पेशाब के रास्ते हमारा शरीर विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और हमारे शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखता है। पेशाब करते वक्त हम देखते हैं की हमारे पेशाब का रंग (Urine color indication) हर बार हल्का सा अलग होता है।
यह आपको बताता है की आप हाइड्रेटेड हैं या डेहाइड्रेटेड, यदि आपके पेशाब का रंग सामान्य रंग से अलग है तो यह किसी बीमारी के कारण हो सकता है। आईए आज आपको बताते हैं की पेशाब का रंग आपको किस बीमारी के बारे में बताता है।
साफ और पारदर्शी पेशाब Clear Pee
अगर आपकी पेशाब का रंग बिलकुल साफ है और पारदर्शी है तो यह एक स्वस्थ शरीर की निशानी है। इसका मतलब है की आपकी बॉडी पूरी तरह हाइड्रेटेड है और आप जरूरत से अधिक पानी पी रहें हैं। यह कोई खराब बात नहीं है।
हल्के पीले रंग का पेशाब Bright Yellow Urine
यदि आपके पेशाब का रंग हल्के पीले रंग का है तो यह भी आपके स्वस्थ होने की निशानी है। पेशाब का प्राकृतिक रंग हल्का पीला ही होता है।
गाढ़ा पीले रंग का पेशाब Dark Yellow Urine
यदि आपको पीला या गाढ़ा पीले रंग का पेशाब आ रहा हो तो इसका मतलब है की आप डिहाइड्रेटेड हैं और आपको अधिक मात्रा में पानी की जरूरत है। गाढ़ा पीला रंग किसी दवा के सेवन से भी हो सकता है। गाढ़ा पीला पेशाब होने का एक और कारण आपके लीवर की समस्या भी हो सकती है।
सफेद या दूधिया रंग का पेशाब Cloudy Pee
अगर आपका पेशाब सफेद या दूधिया रंग का आ रहा है तो यह आपके यूरीन इंफेक्शन को दिखाता है। आपको अगर किडनी की पथरी हो तो भी इस रंग का पेशाब आता है।
लाल या गुलाबी रंग का पेशाब Pink Urine
आपके पेशाब का रंग यदि लाल या इससे मिलता जुलता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहीए। यह रंग किडनी की खराबी, UTI, प्रोस्टेट कैंसर, ट्यूमर, मलेरिया, डेंगू या किडनी के स्टोन के कारण भी हो सकता है।
नारंगी रंग का पेशाब Orange Pee
नारंगी रंग का पेशाब बताता है की आपका शरीर लंबे समय से डेहाइड्रेट है। यह रंग बताता है की आपके लीवर में कोई समस्या है। आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेशाब में झाग आना Fizzy Urine
पेशाब में झाग आने का मतलब है की आपको किडनी संबंधित बीमारी है और आपका शरीर प्रोटिन को यूरीन के रास्ते बाहर निकाल रहा है। आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेशाब में बदबू आना Bad Urine Smell Reason
पेशाब में बदबू आना आपके भोजन की वजह से हो सकता है या पानी के कम सेवन के कारण भी पेशाब में बदबू आ सकती है। लेकिन कई बार पेशाब में अधिक बदबू का कारण यूरीन इंफेक्शन और डाइबिटीज हो सकती है।
डार्क ब्राउन यूरीन Dark Brown Urine
डार्क ब्राउन यूरीन का रंग होने का मुख्य कारण आपके किडनी में सूजन या लीवर संबंधित रोग हो सकता है। इस स्थिति में डॉक्टर से सम्पर्क करके जांच करवाएं।
कई बार चुकंदर, दवाईयां, जामुन, बीन्स या इसी तरह के भोजन को लेने के कारण पेशाब का रंग हरा या नीला हो जाता है। इसमें घबराने की कोई बात नही है।
👇👇👇
बिना सोये इंसान कितने दिन तक जिन्दा रह सकता है, आइये जानते हैं
👆👆👆