Balgam Me Khoon Aana - बलगम में खून आना यह सुनकर ही हालत खराब हो जाती है। बलगम में खून आने के कई कारण हो सकते हैं।
जैसे लंबे समय के खांसी आना, टीबी होना, फेफड़े का कैंसर होना, फेफड़ों में संक्रमण होना, ब्रोंकाइटिस होना या ज्यादा जोर लगा कर खांसने से भी कई बार ब्लड निकल आता है।
खांसी से एक या दो बार ब्लड निकलना एक सामान्य बात हो सकती है लेकिन बार-बार खून आना किसी गम्भीर रोग का लक्षण हो सकता है।
बलगम में खून आने का कारण - Balgam Me Khoon Aana Karan
बलगम में खून आने को हिमोप्टाइसिस कहते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे
काफी समय से खांसी आना
अगर आपको काफी समय से खांसी आ रही है तो लगातार खांसने के कारण आपके गले के टिश्यू फट सकते हैं जिनके कारण खून आ सकता है। यह खून काफी थोड़ा सा होता है।
ब्रोंकाइटिस
ब्रोंकाइटिस में हमारे सांस की नली में सूजन आ जाती है और कफ वाली खांसी आया करती है।
ब्रोंकाइटिस यदि काफी समय से हो तो संक्रमण के कारण खांसी से खून आने लगता है।
सीओपीडी
COPD मतलब क्रोनिक ऑब्स्ट्रेक्टीव पल्मोनरी डिजीज।
इसमें हमारी सांस नली इन्फ्लेमेशन के कारण संकरी हो जाती है और मरीज को लगातार खांसी बनी रहती है। इसके कारण भी खांसते वक्त खून आ सकता है।
निमोनिया
निमोनिया होने पर हमारे फेफड़ों में बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो जाता है और इसके कारण मरीज को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, बुखार और सीने में दर्द होता है। इसमें में बलगम में खून आ जाता है।
फेफड़ों का कैंसर
जो लोग धुम्रपान करते हैं, शराब और तंबाकू का सेवन करते हैं उनको फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
उन मरीजों को लगातार खांसी आया करती है और साथ में सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द भी होता है।
इसमें आपको खांसते वक्त खून आ जाता है और यह खून लगातार आया करता है।
टीबी
टीबी की बीमारी होने पर हमें लगातार बलगम वाली खांसी आया करती है और साथ में खून भी आता है। इसकी खांसी लंबे समय तक आया करती है।
हार्ट फेल्योर
अगर आपका हार्ट ढंग से काम नहीं कर पा रहा तो भी आपको खांसते वक्त खून आ सकता है।
यह खून पिंक कलर का होता है। इसका मतलब है की आपका हार्ट अब ढंग से काम नही कर पा रहा। यह हार्ट फेल्योर का लक्षण है।
बलगम में खून आने पर कौन कौन सी जांचे करवानी चाहिए - Balgam Me Khoon Aana Ki Jaanch
1) चेस्ट का X- Ray
2) CBC
3) ब्रोंकोस्कोपी
4) स्प्यूटम कल्चर
बलगम या खांसी में खून आने पर क्या करें - Balgam Me Khoon Aana Ka Ilaaj
बलगम या खांसी में खून आने पर इसे नजरंदाज बिल्कुल ना करें और ना ही खुद से ईलाज करने लगें।
किसी भी डॉक्टर को ना दिखाएं, सिर्फ चेस्ट फिजिशियन को ही दिखाएं।
बलगम में खून आने के साथ यदि आपका वजन लगातार गिर रहा हो, आपको लगातार बुखार आ रहा हो और साथ में खाने का मन ना कर रहा हो तो यह एक खराब स्थिति है।
आपको तुरंत किसी चेस्ट फिजिशियन से सम्पर्क करना चाहिए।
👇👇👇
Tags:
बीमारी