Addison Disease in Hindi - हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमारे शरीर में कई ग्रंथियां (Glands) होती हैं जो समय समय पर एक निश्चित मात्रा में हार्मोन निकाला करती हैं।
जैसे हाइपोथैलेमस, पिट्यूटरी, थायरॉइड, एड्रेनल ईत्यादि। इन ग्रंथियों से निकले हुए हार्मोन हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं और इनके कम या ज्यादा होने पर हमारा शरीर बीमार हो जाता है।
हमारी किडनी के ऊपर त्रिकोण शेप की एक ग्रन्थि पाई जाती है जिसे हम एड्रेनल ग्लैंड (Adrenal Gland) कहते हैं।
एड्रेनल ग्लैंड कॉर्टिसोल, अल्डोस्टरोन, DHEA, एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड ईत्यादि हार्मोन स्त्रावित करती है।
एड्रेनल ग्रन्थि के ऊपर के हिस्से को कॉर्टेक्स कहते हैं और अंदर के हिस्से को मेडुला।
एड्रेनल ग्लैंड से निकलने वाले हार्मोन हमारे ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं, प्रोटीन और फैट को बर्न करते हैं, स्ट्रेस वाली कंडिशन को नियंत्रित करते हैं, ब्लड प्रेशर को रेग्यूलेट करते हैं, बीमारियों से लड़ने में सहायता करते हैं।
जब किसी कारणवश कॉर्टेक्स डैमेज हो जाती है या सही से काम नहीं कर पाती तो कॉर्टेक्स स्टेरॉइड हार्मोन कॉर्टिसोल और अल्डोस्टरोन ढंग से प्रोड्यूस नहीं कर पाता जिसके कारण हमें एडिसन्स बीमारी हो जाती है।
कॉर्टिसोल हमारे शरीर को स्ट्रेस वाली स्तिथि में सुचारू रूप से चलाने में मदत करता है। वहीं अल्डोस्टरोन शरीर में सोडियम और पोटेशियम को रेग्यूलेट करता है।
एडिसंस डिजीज को एड्रेनल इंसेफिशियंसी डिजीज (Adrenal Insufficiency Disease in hindi) भी कहते हैं। एडिसंस डिजीज 1,00,000 लोगों में से एक को होती है।
इसके बारे में सबसे पहले थॉमस एडीसन ने सन् 1855 में उल्लेख किया था इसीलिए इस बीमारी को एडिसन डिजीज कहते हैं।
एडिसंस डिजीज के लक्षण - Symptoms of Addison Disease in Hindi
1) पेट में दर्द
2) डिप्रेशन
3) डायरिया
4) डिहाइड्रेशन
5) नमकीन फूड्स खाने का बार बार मन करना
6) चक्कर आना
7) भ्रमित होना
8) लो ब्लड प्रेशर
9) लो ब्लड शुगर
10) कमजोर मांशपेशियां
11) उल्टी या उल्टी जैसी फीलिंग आना
12) शरीर के जोड़ों पर त्वचा का रंग काला हो जाना
13) बहुत ज्यादा ठंड लगना
14) बहुत थकान लगना
15) अचानक से शरीर का वजन कम हो जाना
16) अनियमित मासिक होना
17) त्वचा का रंग काला पड़ने लगना
अगर एडिसंस डिजीज का ईलाज ना किया जाय तो यह बीमारी गम्भीर हो जाती है और इसे एडिसोनियन क्राइसिस (Addisonian crisis) कहते हैं और यह स्तिथि मेडिकल इमरजेंसी की होती है।
अगर इसे ट्रीट ना किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है।
एडिसोनियन क्राइसिस के लक्षण - Symptoms Of Addisonian Crisis in Hindi
1) बहुत ज्यादा थकान, भ्रमित और डरा हुआ महसूस करना
2) डिहाइड्रेशन
3) बेहोश हो जाना
4) तेज बुखार
5) शरीर पीला पड़ जाना
6) बार बार उल्टी होना
7) पेट या पीठ में अचानक से भयंकर दर्द
एडिसंस डिजीज किसको हो सकती है - Who is at Risk for Addison Disease in Hindi
एडिसंस डिजीज होने का मुख्य कारण है आपकी एड्रेनल ग्लैंड का डैमेज होना। एड्रेनल ग्लैंड के डैमेज होने का मुख्य कारण ऑटोइम्यून डिजीज (Autoimmune Disease) होती है जिसमे हमारा इम्यून सिस्टम हमारी ही एड्रेनल ग्लैंड पर हमला करके उसे नष्ट करने लगता है।
80% एडिसंस डिजीज इसी कारण होती है। इसके अलावा लंबे समय से चल रहा इंफेक्शन जैसे टीबी, एचआईवी या कोई बैक्टिरियल इंफेक्शन के कारण भी एडिसंस डिजीज हो जाती है।
इसके अलावा कैंसर के कारण भी एडिसंस डिजीज हो जाती है। जो लोग लंबे समय से कोर्टिकोस्टीरॉयड ले रहे होते हैं या जिनकी एड्रेनल सर्जरी हुई होती है उनको भी एडिसंस डिजीज होने की संभावना ज्यादा होती है।
जो लोग एंटीकोएगलैंट्स यानी की खून को पतला करने वाली दवाई लेते हैं उनको भी एडिसंस डिजीज होने की संभावना होती है।
एडिसंस डिजीज की जांच - Diagnosis Of Addison Disease in Hindi
डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर आपको कुछ टेस्ट लिखते हैं जिनकी सहायता से वो पता लगा सकते हैं की आपको एडिसंस डिजीज है या नहीं
1) इलेक्ट्रोलाइट्स
2) कार्टिसोल
3) ACTH
4) ACTH स्टिमुलेटिंग टेस्ट
5) CT स्कैन एड्रेनल ग्लैंड का
इन सारे टेस्ट में ACTH और ACTH स्टिमुलेटिंग टेस्ट अधिक सही जानकारी दे देता है।
एडिसंस डिजीज का ईलाज - Treatment of Addison Disease in Hindi
एडिसंस डिजीज के उपचार के लिए डॉक्टर्स आपको हार्मोन थैरेपी देते हैं।
डॉक्टर्स आपको हाइड्रोकार्टीसोन (Hydrocortisone) की गोली देंगे जो कार्टिसोल (Cortisol) का रिप्लेसमेंट होती है।
वहीं अगर आपके अल्डोस्टरोन हार्मोन (Aldosterone) कम है तो डॉक्टर आपको फ्लूड्रोकार्टिसोन (Fludrocortisone) की गोली देंगे जो अल्डोस्टरोन का रिप्लेसमेंट होता है।
फ्लूड्रोकार्टिसोन लेते वक्त डॉक्टर आपको अधिक नमक के सेवन को बोलेंगे। ज्यादातर मामलों में आपको लाईफ टाइम दवाई लेनी पड़ सकती है।
अगर आप सही समय पर दवाई ले रहें हैं तो आप अपना सामान्य जीवन बिना किसी परेशानी के व्यतीत कर सकते हैं।
👇👇👇
👆👆👆
Tags:
बीमारी