VDRL Test in Hindi - आज हम जानेंगे की वीडीआरएल टेस्ट क्या होता है और वीडीआरएल पॉजिटिव का क्या मतलब है।
VDRL टेस्ट सिफिलिस (Syphilis) नामक यौन संक्रमित रोग (STD) का पता लगाने के लिए किया जाता है।
जो ट्रेपोनेमा पल्लीडम (Treponema Pallidum) नामक बैक्टीरिया के कारण फैलता है।
VDRL टेस्ट का पूरा नाम Venereal Disease Research Laboratory है।
वीडीआरएल टेस्ट में हम ट्रेपोनेमा पल्लीडम बैक्टीरिया के विरुद्ध हमारे शरीर द्वारा बनाई गई एंटीबॉडी की जांच करते हैं।
अगर ये एंटीबॉडी हमारे शरीर में है तो हमारा शरीर सिफिलिस (Syphilis) नामक यौन संक्रमित बीमारी से संक्रमित हो चुका है।
वीडीआरएल पॉजिटिव का क्या मतलब है - VDRL Test Positive Means in Hindi
अगर आपकी VDRL रिर्पोट नेगेटिव है तो इसका मतलब है की आपको सिफिलिस नही है।
लेकिन अगर आपकी रिर्पोट पॉजिटिव आती है तो इसका मतलब है की आप सिफिलिस से संक्रमित हो चुके हैं और इसकी एंटीबॉडी आपके शरीर में बन चुकी है।
इस रिर्पोट को कंफर्म करने के लिए डॉक्टर एक और टेस्ट लिखता है जिसे हम ट्रेपोनेमल (Treponemal) टेस्ट कहते हैं।
यह टेस्ट कन्फर्म बता देता है की आपके शरीर में बनी एंटीबॉडी सिफिलिस के कारण ही बनी हैं या नहीं।
ये टेस्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर आपका ईलाज शुरु कर देता है। सिफिलिस आसानी से दवाईयों से ठीक हो जाता है।
वीडीआरएल पॉजिटिव होने के लक्षण क्या हैं - Symptoms of Positive VDRL Test in Hindi
सिफिलिस असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होता है।
यह ज्यादातर उनको होता है जो कई लोगों से संबंध बनाते हैं। यह मां से उसके गर्भस्थ शिशु को भी हो सकता है।
इसलिए डॉक्टर प्रेग्नेंसी में VDRL टेस्ट जरुर करवाते हैं ताकि अगर ये पॉजिटिव आए तो इसका ईलाज किया जा सके।
इसके लक्षण धीरे-धीरे और संबंध बनाने के कई दिनों बाद नजर आते हैं।
सिफिलिस के लक्षण मुख्यता चार स्टेज में नजर आते हैं लेकिन हम यहां मुख्य रुप से नजर आने वाले लक्षणों की बात करेंगे।
1) यौन अंगों में लाल रंग के चकत्ते जिनमें शुरू में दर्द नहीं होता
2) खुजली, घाव और बाद में दर्द शुरू हो जाता है
3) सर दर्द, गले में दर्द, कब्ज और भूख ना लगना
4) बुखार, पूरे शरीर पर दाने और घाव का हो जाना (यह तीसरी स्टेज में होता है)
अगर आप समय पर सिफिलिस का ईलाज नहीं करवाएंगे तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
इसके कारण लकवा, आंख की रोशनी चली जाना, कैंसर, मिर्गी, नपुंसकता और रीढ़ की हड्डी में इन्फेक्शन इत्यादि रोग कर सकता है।
इसका ईलाज बहुत ही आसान और सस्ता होता है।
वीडीआरएल टेस्ट की कीमत - VDRL Test Price in Hindi
VDRL टेस्ट बहुत ही सस्ता होता है। यह टेस्ट आप अपने पास की किसी भी लैब से मात्र 200 रुपए में करवा सकते हैं।
यह टेस्ट खून के माध्यम से होता है और यह टेस्ट आप किसी भी समय करवा सकते हैं।
इस टेस्ट के लिए फास्टिंग की कोई जरूरत नहीं होती।
क्या सिफलिस का इलाज हो सकता है - VDRL Positive Treatment in Hindi
हां, अगर शुरुआती चरण में सिफलिस का ईलाज शुरू कर दिया जाए तो यह बहुत ही जल्द ठीक हो जाता है।
अगर बाद में सिफलिस का ईलाज शुरू किया जाए तो इसके ईलाज में समय लगता है और इसके कारण हुए डैमेज को कंट्रोल करने में दिक्कत आती है।
इसलिए जैसे ही पता लगे या जैसे ही सिफलिस के लक्षण दिखाई देना शुरू हों तुरंत आपको अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
सिफलिस के ईलाज में एंटीबायोटिक दी जाती है जो इसे पूरी तरह ठीक कर देती है।
सिफलिस के ईलाज में गोलियां इतना असर नहीं दिखा पातीं इसलिए इंजेक्शन या आईवी के माध्यम से एंटीबॉयोटिक दी जाती है।
सिफलिस में पेनिसिलिन के इंजेक्शन या आईवी दिए जाते हैं।
शुरुआती स्टेज में 1 इंजेक्शन लगता है जबकि बाद के स्टेज में 3 इंजेक्शन लगाए जाते हैं जो की हर हफ्ते में एक इंजेक्शन लगता है।
अगर सिफलिस के कारण मरीज का नर्वस सिस्टम प्रभावित हुआ है तो आईवी के माध्यम से पेनिसिलिन दी जाती है।
डोज का निर्धारण डॉक्टर लक्षणों और अपने विवेक के अनुसार करता है।
👇👇👇
👆👆👆