आज हम जानेंगे की ADA टेस्ट क्या होता है (ada test in hindi) ADA टेस्ट की नॉर्मल रेंज क्या होती है (ada test normal range in hindi) और ADA टेस्ट का फुल फॉर्म (ada test full form in hindi) क्या होता है।
अगर आपका ADA पॉजिटिव आता है तो इसका क्या मतलब होता है?
ADA टेस्ट क्या होता है - What is ADA Test in Hindi
एडिनोसिन डीमिनेज (Adenosine Deaminase) एक एंजाइम होता है जिसका काम Purine के मेटाबॉलिज्म में सहायता करना होता है।
इसका मुख्य काम हमारे इम्यून सिस्टम को विकसित करना और मेंटेन करना होता है।
ADA लुकोसाइट्स और एंडोलेथियल सेल्स को बनाने में और उनमें भेद करने में भी सहायता करती हैं।
जब हमारे शरीर में ADA का स्तर कम होने लगता है तो यह T और B लिम्फोसाइट्स सैल्स को बनने से रोकने लगता है जिसके कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।
ADA टेस्ट क्यों किया जाता है - Why ADA Test is Performed in Hindi
ADA टेस्ट का मुख्य उद्देश्य हमारे फ्लूइड या ब्लड में ADA का लेवल देखा जाता है। ताकी हम पता लगा सकें की मरीज को ट्यूबरक्यूलोसिस (T.B.) है की नहीं।
ADA टेस्ट के लिए सैंपल कहां से लिया जाता है
ADA टेस्ट के लिए सैंपल मुख्यता प्लूरल फ्लूइड, CSF फ्लूइड, एसाइटिक फ्लूइड, बॉडी के किसी हिस्से का फ्लूइड या ब्लड सैंपल होता है। यह सैंपल सिर्फ डॉक्टर ही निकालता है।
ADA टेस्ट क्या लक्षण देख कर डॉक्टर करवाता है - Symptoms of Positive ADA Test in Hindi
वैसे तो ADA टेस्ट डॉक्टर ट्यूबरक्यूलोसिस (T.B.) की जानकारी के लिए करवाता है। लेकिन इसके अलावा डॉक्टर कुछ लक्षण भी देखता है जैसे
1) निमोनिया
2) लगातार डायरिया होना
3) लगातार बुखार आना और ठंड लगना
4) अचानक से वजन कम होना
5) लंबे समय से खांसी
6) लंबे समय से सीने में दर्द
7) पेट में पानी भर जाना
8) शरीर के किसी हिस्से में फ्लूइड जमा होने की आशंका
ADA टेस्ट की कीमत - Price of ADA Test in Hindi
ADA टेस्ट की कीमत हर शहर में अलग अलग होती है। लेकिन मुख्यता इसकी कीमत 700 रुपए के आस पास होती है।
ADA टेस्ट को कैसे समझें - ADA Test Normal Range in Hindi
यदि ADA की वैल्यू 40 U/L से कम है तो इसका मतलब है की टेस्ट निगेटिव है और मरीज को ट्यूबरक्लोसिस (T.B.) नहीं है और यदि ADA की वैल्यू 40 U/L से अधिक है तो मरीज को ट्यूबरक्लोसिस (T.B.) है।
ADA टेस्ट के साथ और कौन से जांचें करवाई जाती है
ADA टेस्ट के साथ साथ डॉक्टर्स कुछ और जांचें भी लिखते हैं जिससे की वो सही निर्णय पर पहुंच सकें। वो जांचें हैं
1) X-Ray
2) AFB Test
3) Mantoux Test
4) FNAC (अगर जरूरत हुई तो)
5) टीबी गोल्ड टेस्ट
ADA टेस्ट खाली पेट होता है या नहीं - How Should You Prepare For The ADA Test in Hindi
ADA टेस्ट कभी भी करवा सकते हैं। इसका खाली पेट या भरे पेट से कोई मतलब नहीं होता।
👇👇👇
जानिए पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मौतें अब तक किस बीमारी से हुई है
👆👆👆