Albumin Blood Test in Hindi - एल्ब्यूमिन हमारे शरीर में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला प्रोटीन होता है। एल्बुमिन को हमारा लिवर बनाता है।
एल्बुमिन का मुख्य काम होता है की वो हमारे ब्लड को ब्लड वेसल्स से लीक ना होने दें।
एल्बुमिन हमारे ब्लड को ब्लड स्ट्रीम में ही रखने का काम करता है ताकि ये किसी अन्य जगह ना लीक हो पाए।
इसके आलावा एल्बुमिन हमारे शरीर के लिए आवश्यक हार्मोन, विटामिन और दूसरे एंजाइम्स का ट्रांसपोर्टेशन करता है।
हमारे शरीर के सैल्स की वृद्धि करने और क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए एल्ब्यूमिन बहुत जरूरी है।
एल्बुमिन टेस्ट क्यों करवाया जाता है - Serum Albumin Blood Test in Hindi
जब डॉक्टर को लगता है की मरीज की किडनी या लिवर ढंग से काम नहीं कर रहे तो वो एल्बुमिन टेस्ट लिखता है।
एल्बुमिन टेस्ट किडनी और लिवर के डैमेज को सही तरह से प्रेडिक्ट करता है, अगर आपके लिवर में दिक्कत होगी तो आपको निम्न लक्षण दिखाई देंगे
1) पीलिया
2) थकान
3) वजन का कम होना
4) भूख ना लगना
5) डार्क यूरीन
6) डार्क कलर का स्टूल
वहीं अगर आपकी किडनी में कोई दिक्कत होगी तो आपको निम्न लक्षण होंगे
1) पेट, चेहरे या पैर में सूजन
2) बार बार पेशाब जाना
3) झागदार, हल्की लाल या कॉफी के रंग की पेशाब
4) उल्टी या उल्टी जैसी फीलिंग आना
5) शरीर में खुजली होना
एल्बुमिन का सामान्य स्तर - Normal Range of Albumin in Hindi
हमारे ब्लड में एल्ब्यूमिन का नॉर्मल स्तर 3.5 g/dL से 5.5 g/dL होता है।
इससे कम या ज्यादा होना किसी बीमारी की तरफ इशारा करता है। हर लैब में यह वैल्यू अलग अलग हो सकती है।
एल्बुमिन कम होने का क्या मतलब होता है - Low Albumin Level in Hindi
अगर आपके शरीर में एल्बुमिन का स्तर कम है तो इसका मतलब है की आपको निम्न बीमारियां हो सकती हैं
1) लिवर की बीमारी
2) किडनी की बीमारी
3) कुपोषण
4) बैक्टिरियल या वायरल संक्रमण
5) IBD यानी की Inflammatory Bowel Disease
6) थायरॉइड की समस्या
अगर आपका एल्ब्यूमिन का स्तर बहुत अधिक है तो इसका मतलब है की आपको डिहाइड्रेशन या डायरिया है या आप हाई प्रोटीन डाइट ले रहें हैं।
कुछ दवाईयां जैसे स्टीरॉयड, इंसुलिन और हॉरमोन मेडिसिन आपके एल्ब्यूमिन के स्तर को बढ़ा सकती हैं।
जबकि कंटरसेप्टिव पिल्स यानी गर्भ निरोधक गोलियां एल्ब्यूमिन लेवल को कम कर देती हैं।
एल्बुमिन के साथ और कौन से टेस्ट करवाए जाते हैं
एल्बुमिन टेस्ट लिवर फंक्शन टेस्ट का एक हिस्सा होता है। लिवर फंक्शन टेस्ट में कई सारे टेस्ट होते हैं जो लिवर की सही जानकारी देते हैं।
इसके अलावा किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) भी एल्बुमिन के साथ करवाया जाता है।
एल्बुमिन टेस्ट कितने का होता है - Cost of Albumin Test in Hindi
एल्बुमिन टेस्ट की कीमत लगभग 200 रुपए होती है। लेकिन सामान्यता एल्बुमिन टेस्ट LFT यानी की लिवर फंक्शन टेस्ट के साथ ही होता है।
यूरीन में एल्बुमिन आने का क्या मतलब होता है - Urine Albumin in Hindi
जब हमारे यूरीन में प्रोटीन (Albumin) आने लगता है तो इसे अल्बुमिनुरिया (Albuminuria) कहते हैं।
इसका मतलब है की आपकी किडनी में दिक्कत है और वो प्रोटीन को छान नहीं पा रही।
एक स्वस्थ किड़नी प्रोटीन (Albumin) को यूरीन में नहीं जाने देती।
इसका सीधा सा मतलब है की आपकी किड़नी डैमेज हो रही है या आपको कोई किड़नी की बीमारी होने वाली है।
👇👇👇
👆👆👇
Tags:
ब्लड टेस्ट