Procalcitonin Test in Hindi - जब भी हमारे शरीर में इन्फेक्शन होता है या डॉक्टर को सेप्सिस की आशंका होती है तो वो मरीज की प्रोकैल्सिटोनिन की जांच करवाता है।
तो चलिए समझते हैं की प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट क्या होता है और प्रोकाल्सिटोनीन टेस्ट की रिपोर्ट क्या बताती है।
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट क्या है - What is PCT Blood Test In Hindi
प्रोकैल्सिटोनिन, अमीनो एसिड की एक छोटी चेन होती हैं जो हमारा शरीर तब उत्सर्जित करता है जब हमारे शरीर में बैक्टिरियल इन्फेक्शन होता या कोई इंजुरी होती है।
यह सामान्यता सेप्सिस की स्तिथि को दर्शाता है। प्रोकाल्सिटोनीन का लेवल वायरल इंफेक्शन में नॉर्मल रहता है।
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट क्या बताता है - Procalcitonin Meaning in Hindi
1) प्रोकाल्सिटोनीन टेस्ट सेप्सिस और दूसरे तरह के बैक्टिरियल इंफेक्शन को बताता है।
2) यह किड़नी इंफेक्शन का पता लगाने में सहायता करता है।
3) सेप्सिस की गंभीरता को बताता है
4) यह बैक्टिरियल और वायरल इंफेक्शन में अंतर बताता है।
5) जलने या ट्रॉमा की स्तिथि में भी यह बढ़ जाता है
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट कब करवाया जाता है - Symptoms of PCT Blood Test High in Hindi
मरीज के लक्षण देखते हुए डॉक्टर प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट लिखता है। ये लक्षण हैं
1) बुखार और ठंडक
2) पसीना आना
3) दिग्भ्रमित होना
4) बहुत दर्द होना
5) हार्ट बीट का बढ़ जाना
6) सांस ना ले पाना
7) ब्लड प्रेशर का कम हो जाना
प्रोकाल्सिटोनीन टेस्ट अधिकतर ऐसे मरीजों का होता है जो अस्पताल में भर्ती होते हैं।
अगर सेप्सिस का तुरंत इलाज ना किया जाए तो मरीज के कई अंग बेकार हो सकते हैं और मरीज मर सकता है।
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट की नॉर्मल रेंज - PCT Blood Test Normal Range in Hindi
0 से 0.05 माइक्रोग्राम प्रति लीटर नॉर्मल होता है।
0.5 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से कम वैल्यू हल्के सेप्सिस को दर्शाता है।
0.5 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से 2 माइक्रोग्राम प्रति लीटर वैल्यू सेप्सिस को दर्शाता है।
2 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से 10 माइक्रोग्राम प्रति लीटर वैल्यू मॉडरेट सेप्सिस को दर्शाता है।
10 माइक्रोग्राम प्रति लीटर से अधिक वैल्यू सीवियर सेप्सिस को दर्शाता है।
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट के साथ और कौन कौन से टेस्ट करवाए जाते हैं
1) CBC
2) CRP
3) ब्लड कल्चर
4) ब्लड गैस (ABG)
5) LDH
6) CSF फ्लूइड परिक्षण
क्या प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट खाली पेट होता है
नहीं, प्रोकाल्सिटोनीन टेस्ट कभी भी करवाया जा सकता है। इसका खाली पेट या भरे पेट से कोई मतलब नहीं होता।
प्रोकैल्सिटोनिन टेस्ट की कीमत - Procalcitonin Test Price in Hindi
प्रोकाल्सिटोनीन टेस्ट की कीमत करीब 2800 रुपए होती है। हर शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
👇👇👇
👆👆👆
Tags:
ब्लड टेस्ट