बीटा एचसीजी टेस्ट क्या होता है और इसकी प्रेगनेंसी में क्या उपयोगिता है | Beta HCG Blood Test in Hindi

b hcg test, beta hcg test price, beta hcg test results, beta hcg test normal range, beta hcg test in hindi, beta hcg test cost, beta hcg test near me, beta hcg test report, beta hcg test, can a beta hcg test be wrong

Beta HCG Test in Hindi - β-hCG प्रेग्नेंसी को कन्फर्म करने का टेस्ट होता है। β-hCG को ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (Human chorionic gonadotropin) हार्मोन कहते हैं। 
 
यह हार्मोन भ्रूण की कोशिकाओं से बनता है इसीलिए गर्भावस्था के दौरान इसका स्तर बढ़ जाता है। 
 
β-hCG हार्मोन गर्भ धारण के 11 दिन बाद महिला के खून में आ जाता है और इस हार्मोन का स्तर हर 48 से 72 घंटे में दुगुना हो जाता है और 11 वें हफ्ते तक ये अपने अधिकतम स्तर पर होता है।
 
फिर उसके बाद इस हार्मोन का स्तर कम होने लगता है और एक जगह जाकर स्थिर हो जाता है। 
 
पूरी गर्भावस्था के दौरान फिर यह उसी स्तर पर रहता है। यह टेस्ट यूरीन और ब्लड दोनों से किया जाता है। 
 
यूरीन टेस्ट सिर्फ पॉजिटिव और निगेटिव रिजल्ट बताता है जबकि ब्लड टेस्ट इस हार्मोन की वैल्यू बताता है।
 

β-hCG टेस्ट क्यों किया जाता है - Beta hcg Test for Pregnancy in Hindi

1) गर्भ धारण हुआ या नहीं इसको सुनिश्चित करने में

2) भ्रूण की उम्र का अंदाजा लगाने में

3) कुछ कैंसर का पता लगाने में

4) डाउन सिंड्रोम, असामान्य गर्भ और मिसकैरेज का पता लगाने में
 
यह टेस्ट ओवरी का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और गर्भाशय का कैंसर पता लगाने में भी मददगार साबित होता है।
 
पुरुषों में अगर यह हार्मोन बढ़ा हुआ है तो यह अंडकोष के कैंसर को बताता है।
 

β-hCG की नॉर्मल वैल्यू - Normal Value of Beta hcg Test in Hindi

गर्भावस्था के दौरान इसकी वैल्यू हर हफ्ते बदला करती है जैसे

 
    • 3 weeks: 6 – 70 IU/L
    • 4 weeks: 10 - 750 IU/L
    • 5 weeks: 200 - 7,100 IU/L
    • 6 weeks: 160 - 32,000 IU/L
    • 7 weeks: 3,700 - 160,000 IU/L
    • 8 weeks: 32,000 - 150,000 IU/L
    • 9 weeks: 64,000 - 150,000 IU/L
    • 10 weeks: 47,000 - 190,000 IU/L
    • 12 weeks: 28,000 - 210,000 IU/L
    • 14 weeks: 14,000 - 63,000 IU/L
    • 15 weeks: 12,000 - 71,000 IU/L
    • 16 weeks: 9,000 - 56,000 IU/L
    • 16 - 29 weeks (second trimester): 1,400 - 53,000 IU/L
    • 29 - 41 weeks (third trimester): 940 - 60,000 IU/L

 

β-hCG की लो वैल्यू का क्या मतलब होता है - Low Level of Beta hcg in Hindi

β-hCG का स्तर अगर गर्भावस्था के दौरान सामान्य से कम है तो इसका मतलब है की 

1) मिसकैरिज

2) गर्भ की उम्र का गलत अनुमान

3) एक्टोपिक प्रेग्नेंसी

β-hCG की हाई वैल्यू का क्या मतलब होता है - High Level of Beta hcg Test in Hindi

β-hCG की वैल्यू अगर सामान्य से ज्यादा है तो इसका मतलब है

1) दो या दो से ज्यादा बच्चे

2) गर्भ की उम्र का गलत अनुमान

3) मोलर प्रेगनेंसी

इन संभावनाओं को सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करवाता है।

β-hCG की वैल्यू अगर 5 mIU/mL से कम है तो इसका मतलब है की प्रेग्नेंसी नहीं है। 

यही वैल्यू अगर 25 mIU/mL से अधिक है तो यह प्रैगनेंसी को दर्शाता है।

अगर वैल्यू 6 mIU/mL से 24 mIU/mL के बीच में आती है तो आपको फिर से टेस्ट करवाना चाहिए। इसका मतलब है की रिजल्ट सही नहीं है।

एक स्वस्थ पुरुष में यह वैल्यू 2 mIU/mL होती है।

β-hCG टेस्ट की कीमत - Cost of Beta hcg Test in Hindi

β-hCG टेस्ट 600 रुपए में होता है और हर लैब या शहर में इसकी क़ीमत अलग अलग होती है।

यह टेस्ट कभी भी करवाया जा सकता है इसके लिए भूखे पेट या खाली पेट की जरूरत नहीं होती।

 

 

👇👇👇

क्या बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाते हैं, जानिए क्या है सही जानकारी

 

👇👇👇

क्या सच में बायोटिन सप्लीमेंट लेने से बाल वापस आने लगते हैं, जानिए क्या है सच्चाई

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर