β-hCG टेस्ट क्यों किया जाता है - Beta hcg Test for Pregnancy in Hindi
β-hCG की नॉर्मल वैल्यू - Normal Value of Beta hcg Test in Hindi
गर्भावस्था के दौरान इसकी वैल्यू हर हफ्ते बदला करती है जैसे
- 3 weeks: 6 – 70 IU/L
- 4 weeks: 10 - 750 IU/L
- 5 weeks: 200 - 7,100 IU/L
- 6 weeks: 160 - 32,000 IU/L
- 7 weeks: 3,700 - 160,000 IU/L
- 8 weeks: 32,000 - 150,000 IU/L
- 9 weeks: 64,000 - 150,000 IU/L
- 10 weeks: 47,000 - 190,000 IU/L
- 12 weeks: 28,000 - 210,000 IU/L
- 14 weeks: 14,000 - 63,000 IU/L
- 15 weeks: 12,000 - 71,000 IU/L
- 16 weeks: 9,000 - 56,000 IU/L
- 16 - 29 weeks (second trimester): 1,400 - 53,000 IU/L
- 29 - 41 weeks (third trimester): 940 - 60,000 IU/L
β-hCG की लो वैल्यू का क्या मतलब होता है - Low Level of Beta hcg in Hindi
β-hCG का स्तर अगर गर्भावस्था के दौरान सामान्य से कम है तो इसका मतलब है की
1) मिसकैरिज
2) गर्भ की उम्र का गलत अनुमान
3) एक्टोपिक प्रेग्नेंसी
β-hCG की हाई वैल्यू का क्या मतलब होता है - High Level of Beta hcg Test in Hindi
β-hCG की वैल्यू अगर सामान्य से ज्यादा है तो इसका मतलब है
1) दो या दो से ज्यादा बच्चे
2) गर्भ की उम्र का गलत अनुमान
3) मोलर प्रेगनेंसी
इन संभावनाओं को सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करवाता है।
β-hCG की वैल्यू अगर 5 mIU/mL से कम है तो इसका मतलब है की प्रेग्नेंसी नहीं है।
यही वैल्यू अगर 25 mIU/mL से अधिक है तो यह प्रैगनेंसी को दर्शाता है।
अगर वैल्यू 6 mIU/mL से 24 mIU/mL के बीच में आती है तो आपको फिर से टेस्ट करवाना चाहिए। इसका मतलब है की रिजल्ट सही नहीं है।
एक स्वस्थ पुरुष में यह वैल्यू 2 mIU/mL होती है।
β-hCG टेस्ट की कीमत - Cost of Beta hcg Test in Hindi
β-hCG टेस्ट 600 रुपए में होता है और हर लैब या शहर में इसकी क़ीमत अलग अलग होती है।
यह टेस्ट कभी भी करवाया जा सकता है इसके लिए भूखे पेट या खाली पेट की जरूरत नहीं होती।
👇👇👇
क्या बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाते हैं, जानिए क्या है सही जानकारी
👇👇👇
क्या सच में बायोटिन सप्लीमेंट लेने से बाल वापस आने लगते हैं, जानिए क्या है सच्चाई