जिन महिलाओं को ओवरियन कैंसर होने की संभावना होती है उनकी डॉक्टर CA 125 Test लिखता है।
यह टेस्ट ओवरियन कैंसर का एक बायोमार्कर होता है।
तो चालिए जानते हैं की CA 125 टेस्ट क्या होता है और क्या यह टेस्ट कैंसर की सही स्तिथि बताता है।
CA 125 ब्लड टेस्ट - CA 125 Test in Hindi
CA 125 का मतलब होता है कैंसर एंटीजन 125 और यह एक प्रोटीन होता है जो ओवरियन कैंसर सैल्स में पाया जाता है।
CA 125 की खून में अधिक मात्रा कैंसर की संभावना को दर्शाती है।
CA 125 टेस्ट को ओवरियन कैंसर के दौरान और बाद में भी चेक करते हैं।
यद्यपि यह टेस्ट बहुत ही सटीक नहीं होता क्योंकि CA 125 का स्तर महिलाओं में किसी अन्य वजह से भी बढ़ सकता है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट काफी कुछ जानकारी दे देता है।
CA 125 की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है
CA 125 की नॉर्मल वैल्यू 46 U/mL से कम होती है।
अगर यह वैल्यू इससे ज्यादा होती है तो यह कैंसर की संभावना को व्यक्त करता है।
हर लैब में यह वैल्यू ऊपर नीचे हो सकती है।
CA 125 का स्तर किन परिस्थितियों में बढ़ सकता है
कैंसर के अलावा अन्य कारण भी हैं जिनमें CA 125 का स्तर बढ़ जाता है। जैसे
1) एंडोमेट्रियोसीस
2) लिवर की बीमारी
3) मेंस्ट्रुएशन
4) पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज
5) गर्भावस्था
6) यूटरिन फाइब्रोइड्स
CA 125 और किन-किन कैंसर की संभावना को बताता है
CA 125 ओवेरियन कैंसर के अलावा कुछ अन्य कैंसर को भी व्यक्त करता है जैसे
1) Uterine कैंसर
2) फैलोपियन ट्यूब कैंसर
3) पैंक्रियाज कैंसर
4) ब्रेस्ट कैंसर
5) आंतों का कैंसर
6) फेफड़ों का कैंसर
7) पेट का कैंसर
अगर कैंसर की थैरेपी के बाद आपका CA 125 का स्तर कम हो जाता है तो इसका मतलब है की कैंसर की दवाई असर कर रही है।
यदि ईलाज के बाद भी इसका स्तर बढ़ा हुआ है तो इसका मतलब है की कैंसर दुबारा हो सकता है।
अगर इसका स्तर ईलाज के बाद भी वही रहता है तो इसका मतलब है की दवाई असर नहीं कर रही।
जिन महिलाओं का CA 125 का स्तर बढ़ा हुआ आता है उनमें से 80% को कैंसर होने की संभावना होती है।
CA 125 टेस्ट की कीमत कितनी होती है
CA 125 टेस्ट की कीमत 1,000 रुपए होती है। हर लैब में यह कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट