CA 19.9 Blood Test in Hindi - कैंसर एंटीजन CA 19.9 एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारे ब्लड में पाया जाता है।
ब्लड में इसकी मात्रा बहुत कम या ना के बराबर होती है और जब पैंक्रियाज का कैंसर होता है तो इसका स्तर खून में बढ़ जाता है।
यह पैंक्रियाज कैंसर का संकेत देता है। यह एंटीजन CA 19.9 कैंसर के अलावा कई अन्य बीमारियों को भी दर्शाता है जैसे लिवर सिरोसिस या गॉल ब्लैडर स्टोन।
यह टेस्ट कैंसर के उपचार को मॉनिटर करने के लिए भी किया जाता है।
CA 19.9 ब्लड टेस्ट का सामान्य स्तर क्या होता है - Normal Range of CA 19.9 Test in Hindi
CA 19.9 का हमारे ब्लड में सामान्य स्तर 0 से 37 U/mL होता है।
कैंसर के मरीजों में CA 19.9 टेस्ट दवाई का रिस्पॉन्स देखने में उपयोग किया जाता है जैसे
अगर इसका स्तर बढ़ रहा है तो इसका मतलब है की कैंसर बढ़ रहा है।
अगर इसका स्तर घट रहा है तो इसका मतलब है की कैंसर की दवाई काम कर रही है।
अगर इसका स्तर एक जगह रुका है तो इसका मतलब है की दवाइयों का कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा।
CA 19.9 के बढ़े होने का मतलब - High Level of CA 19.9 Test in Hindi
CA 19.9 का
बढ़ा होना पैंक्रियाज कैंसर या ट्यूमर की संभावना को दर्शाता है।
यह
पैंक्रियाज कैंसर का मुख्य टेस्ट होता है लेकिन इसके अलावा यह कुछ अन्य
कैंसर को भी दर्शाता है जैसे बाइल डक्ट कैंसर, गुदा कैंसर, पेट का कैंसर,
ओवरी का कैंसर, ब्लाडर का कैंसर ईत्यादि।
इन सब के अलावा CA 19.9 का बढ़ा
होना कुछ अन्य शारीरिक दिक्कतों को बताता है जैसे
1) गॉल ब्लैडर स्टोन
2) पित्त की थैली में रुकावट
3) लिवर की बीमारी
4) पैंक्रियाज का इंफेक्शन
5) सिस्टिक फाइब्रोसिस
CA 19.9 किन लक्षणों के होने पर कराया जाता है - Symptoms of High CA 19.9 Test in Hindi
1) पेट का दर्द जो पीठ तक जाता हो
2) भूख ना लगना
3) वजन कम होना
4) त्वचा का पीला या सफेद पड़ना
5) सफेद या हल्के रंग का मल होना
6) डार्क रंग की पेशाब होना
7) त्वचा में खुजली होना
8) डायबिटीज होना या पुरानी डायबिटीज का नियंत्रित ना होना
9) थकान महसूस होना
10) ब्लड क्लॉट होना
CA 19.9 Blood Test की कीमत कितनी होती है - Cost of CA 19.9 Test in Hindi
CA 19-9 Blood Test की कीमत 2000 रुपए के करीब होती है। हर शहर और लैब में यह कीमत अलग अलग होती है।
पैंक्रियाज कैंसर क्यों होता है
पैंक्रियाज
कैंसर होने का कारण तो अभी तक पता नहीं है लेकिन यह माना जाता है की हमारे
जीन में कुछ परिवर्तन होने पर यह होता है।
इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी
हैं जो पैंक्रियाज के कैंसर को बढ़ावा देते हैं जैसे
1) सिगरेट, शराब और धूम्रपान
2) डायबिटीज
3) पैंक्रियाटाईटिस
4) परिवार में किसी को होने पर
5) मोटापा
6) 60 से अधिक आयु
पैंक्रियाज कैंसर होने से कैसे रोके
1) धूम्रपान, शराब और सिगरेट का सेवन बिल्कुल बंद कर दें
2) अपना वजन नियंत्रित रखें
3) रोजाना योगा करें या रोज कम से कम 3 किलोमीटर पैदल चलें
4) जंक फूड, फास्ट फूड और मांस आदि का सेवन कम करें
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट