IL 6 Test क्यों करवाते हैं और Covid-19 में इस टेस्ट की क्या इंपोर्टेंस है । il 6 test in hindi

il-6 test means, il 6 test in hindi, il 6 test in covid, what is a il 6 test, il 6 test kya hai, what is a interleukin 6 test

 

Covid के दौर में Interleukin 6 test लगभग सभी मरीजों को (il 6 test in hindi) लिखा गया था। 

IL-6 टेस्ट की वैल्यू जिन भी मरीजों की अधिक आई थी उनको ऑक्सीजन की कमी का अधिक सामना करना पड़ा था। 

तो चलिए आज जानते हैं की IL-6 Test क्या होता है और IL-6 Test पॉजिटिव आने का क्या मतलब होता है।

 

IL-6 टेस्ट क्या है What is IL-6 Test in Hindi


IL-6 जिसे हम Interleukin-6 भी कहते हैं एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारी कोशिकाओं द्वारा बनाया जाता है।

Interleukin-6 हमारे शरीर में इन्फ्लेमेशन की स्तिथि को दर्शाता है। जब भी हमारे शरीर में कोई इन्फ्लेमेशन, इन्फेक्शन, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, कैंसर या हार्ट की कोई दिक्कत होती है तो Interleukin-6 का स्तर बढ़ जाता है।

यह हमारे इम्यून सिस्टम के एक्टिव होने का एक महत्वपूर्ण मार्कर होता है। वैसे तो Interleukin-6 एक प्रो इन्फ्लेमेटरी मार्कर है लेकिन इसका एंटी इन्फ्लेमेटरी इफेक्ट्स भी होता है।

 

Interleukin-6 की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है IL6 Test Normal Range In Hindi


Interleukin-6 की नॉर्मल वैल्यू 1.8 pg/mL से कम होती है।

 

IL-6 टेस्ट किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है


IL-6 टेस्ट डॉक्टर कुछ खास बीमारियों को जानने के लिए करते हैं जैसे

1) मरीज को सेप्सिस या सेप्टीसीमिया है की नहीं

2) ऑटो इम्यून डिजीज जैसे की रूमेटाइड अर्थराइटिस, इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज, Ankylosing स्पॉन्डिलाइटिस, Lupus, ईत्यादि का पता लगाने में

3) खास तरह के कैंसर का पता लगाने में

4) हृदय की बीमारी में

5) स्ट्रोक और डायबिटीज़ में

6) इंफेक्शन का पता लगाने में

 

Interleukin-6 टेस्ट का Covid में क्या रोल है


Covid के मामले में Interleukin-6 एक बहुत इंपोर्टेंट मार्कर की तरह इस्तेमाल होता है। 

अगर Covid मरीज में IL-6 की वैल्यू 80 pg/mL हो जाए तो इसका मतलब है की मरीज को रेस्पिरेटरी फेल्योर हो जाएगा और उसकी डेथ हो जाएगी। 

जितना अधिक IL-6 का स्तर होगा मरीज के मृत्यु की सम्भावना भी उतनी ही अधिक होगी।

Covid के मरीजों में जिनकी IL-6 की वैल्यू अधिक होती है उनको हाइपोक्सिया यानी की ऑक्सीजन की कमी होने की सम्भावना उतनी ही ज्यादा होती है।

 

IL-6 टेस्ट की कीमत कितनी होती है  IL 6 Blood Test Price In Hindi


IL-6 टेस्ट की कीमत 1500 रुपए के करीब होती है। हर शहर में यह कीमत अलग अलग होती है। 


👇👇👇

गोल्डन ब्लड क्या है और ये ब्लड ग्रुप इतना दुर्लभ क्यों है

👆👆👆

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर