LDH Test in Hindi - आज हम जानेंगे की LDH टेस्ट क्या होता है और LDH का हमारे शरीर में क्या काम होता है।
LDH को हम लैक्टेट डिहाइड्रोजेनेस टेस्ट (Lactate Dehydrogenase Test) भी कहते हैं।
आईए जानते हैं इस टेस्ट के बारे में की LDH टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू क्या है और LDH बढ़ा होना किस बीमारी को दर्शाता है।
LDH क्या होता है - What is LDH Test in Hindi
LDH (Lactate Dehydrogenase) एक प्रकार का प्रोटीन या एंजाइम होता है जो हमारे शरीर के सभी सैल्स में पाया जाता है जैसे खून, मांशपेशियों, दिमाग, किड़नी, लिवर ईत्यादि में।
LDH का मुख्य काम होता है शुगर को एनर्जी में बदलना, जब भी हमारे शरीर में कोई डैमेज होता है हमारे सैल्स से ये LDH ब्लड में लीक होने लगता है। LDH का स्तर हमारे शरीर में डैमेज को दर्शाता है।
LDH Test क्यों करवाया जाता है - Lactate Dehydrogenase Test in Hindi
1) LDH टेस्ट हमारे शरीर में किसी भी डैमेज को दर्शाता है
2) LDH टेस्ट किड़नी, लिवर, फेफड़ों या हार्ट में किसी डैमेज को दर्शाता है
3) LDH टेस्ट किसी इंफेक्शन की गंभीरता को भी दर्शाता है
4) LDH टेस्ट विशेष प्रकार के कैंसर को भी दर्शाता है
5) एनीमिया यानी की खून की कमी को भी दर्शाता है
6) हार्ट अटैक और पैंक्रीटाइटिस का पता लगाने में सहायता करता है
LDH Test की नॉर्मल रेंज क्या है - LDH Test Normal Range in Hindi
LDH टेस्ट की नॉर्मल रेंज 140 U/L से 280 U/L के बीच होती है। हालांकि बच्चों और टीन एज में इसका स्तर हल्का सा बढ़ा रहता है।
अगर LDH आपसे Cerebrospinal फ्लूइड से निकाला गया है तो इसकी नॉर्मल रेंज अलग होगी
बच्चों के लिए 70 U/L से कम होना चाहिए
वयस्क के लिए 40 U/L से कम होना चाहिए
अगर LDH का स्तर Cerebrospinal फ्लूइड में इससे ज्यादा आता है तो यह ब्रेन में इंफेक्शन या इन्फ्लेमेशन को दर्शाता है।
LDH के कितने प्रकार होते है - Types of LDH Test in Hindi
LDH के कई सारे सबटाइप होते हैं जैसे
LDH-1 यह अधिकतर हमारे हार्ट में और रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है
LDH-2 यह अधिकतर हमारे व्हाइट ब्लड सेल्स में पाया जाता है
LDH-3 यह अधिकतर हमारे फेफड़ों में पाया जाता है
LDH-4 यह अधिकतर हमारे किड़नी, पैंक्रियाज और प्लेसेंटा में पाया जाता है
LDH-5 यह अधिकतर हमारे लिवर और स्केल्टन की मांशपेशियों में पाया जाता है
LDH टेस्ट की कीमत कितनी होती है
LDH टेस्ट की कीमत 500 रुपए तक होती है। हर लैब और शहर में इसकी कीमत अलग-अलग होती है।
ऐसी कौन सी दवाईयां हैं जो LDH टेस्ट को प्रभावित कर सकती है
ऐसी बहुत सी दवाईयां है जो LDH के लेवल को बढ़ा सकती हैं जैसे
एनेस्थेटिक्स
एस्पिरिन
Colchicine
क्लोफीब्रेट
कोकेन
फ्लोराइड्स
Mithramycin
प्रोकैनामाइड
स्टैटिंस
स्टीरॉयड
नोट-:
कई बार LDH का स्तर कसरत करने, अधिक मेहनत करने से भी बढ़ जाता है। अधिक विटामिन-C लेने से LDH का स्तर कम हो जाता है।
👇👇👇
पीरियड्स में दर्द क्यों होता है और इसके पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है
👆👆👆