Torch Panel Test in Pregnancy in Hindi - गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर एक पैनल या स्क्रीन टेस्ट लिखती हैं जिसे हम टॉर्च टेस्ट या टॉर्च पैनल या टॉर्च स्क्रीन कहते हैं।
यह टेस्ट गर्भवती महिलाओं में होने वाले इंफेक्शन का पता करता है।
यह इंफेक्शन मां से बच्चों में हो जाता है और उनके अंगों को प्रभावित करता है।
अगर पहले से ये इंफेक्शन पता लग जाएं तो हम गर्भ में पल रहे बच्चों को इन इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।
आईए जानते हैं टॉर्च टेस्ट के बारे में
क्या है टॉर्च स्क्रीन टेस्ट - Torch Panel Test Kya Hota Hai
टॉर्च टेस्ट पांच इनफेक्शंस का समूह होता है
T - टोक्सोप्लाज़मोसिज़ (Toxoplasmosis)
O - Other (It includes HIV, Hepatitis, Varicella, Parvovirus)
R - Rubella (Measeles/रूबेला)
C - साइटोमेगलो वायरस (Cytomegalo Virus)
H - हर्पीज सिंप्लेक्स (Herpes Simplex)
टॉर्च टेस्ट इन इनफेक्शंस की दो एंटीबॉडी का पता लगाता है IgG और IgM इस तरह से ये टोटल 10 टेस्ट (Torch 10 Test in Hindi) हो जाते हैं। इसलिए टॉर्च टेस्ट को टॉर्च 10 स्क्रीन भी कहते हैं।
IgG किसी पुराने इंफेक्शन को बताता है जबकि IgM नए इंफेक्शन को दर्शाता है।
टोक्सोप्लाज़मोसिज़ (Toxoplasmosis)
Toxoplasmosis पैरासाइट से फैलने वाली बीमारी होती है। इसके परजीवी बिल्ली के मल मूत्र, कच्चे अंडे और अधपका मांस में पाए जाते हैं।
अगर मां इससे संक्रमित है तो बच्चे को निम्न बीमारियां हो सकती है
1) आंखों से कम दिखाई देना
2) असंतुलित दिमाग
3) बहरापन
4) झटके या दौरे आना (Seizures)
Other (दूसरे टेस्ट)
इसमें कई सारी बीमारियां आ जाती हैं जैसे
1) हेपेटाइटिस बी और सी (Hepatitis B & C)
2) एचआईवी (HIV)
3) छोटी चेचक (Varicella)
4) पार्वो वायरस (Parvovirus)
5) खसरा (Measels)
6) कण्ठमाला का रोग (Mumps)
7) सिफलिस (Syphilis)
8) एपस्टीन बार वायरस (Epstein Barr Virus)
रुबेला (Rubella)
रुबेला को जर्मन मीजल्स भी कहते हैं। रुबैला वायरस के कारण होने वाला इंफेक्शन है और यह एक इंसान से दूसरे इंसान में खांसने या छींकने से भी फैलता है, इसके कारण गर्भ के अंदर पल रहे बच्चे को कुछ डिफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे
1) हार्ट की दिक्कत
2) आंखों की समस्या
3) बच्चों का कम विकास होना
साइटोमेगालोवायरस (Cytomegalovirus)
साइटोमेगालोवायरस को CMV भी कहते हैं और ये हर्पिज वायरस परिवार से संबंधित होता है। इसके कारण बच्चों में निम्न डिफेक्ट्स हो सकते हैं
1) बहरापन
2) कम विकास
3) मंदबुद्धि
4) एपिलेप्सी
हर्पिज सिंपलैक्स (Herpes Simplex Virus 1 & 2)
हर्पिज सिंपलैक्स वायरस गर्भ में पल रहे बच्चे को गम्भीर नुकसान पहुंचाता है जैसे
1) दिमाग को डैमेज कर देता है
2) सांस लेने की समस्या होना
3) झटके या दौरे आना
टॉर्च स्क्रीन पर का रिजल्ट क्या बताता है - Result of Torch Infection in Hindi
टॉर्च स्क्रीन टेस्ट का रिजल्ट या तो पॉजिटिव आता है या निगेटिव।
पॉजीटिव टेस्ट रिजल्ट बताता है की मां को IgG और IgM दोनों एंटीबॉडी बनी हैं और महिला को पहले इन्फेक्शन हो चुका है या अभी ये इंफेक्शन है या फिर आपने वैक्सीनेशन करवाया है।
डॉक्टरी इसे अपने हिसाब से समझ कर आगे की दवाई या ईलाज शुरू करता है।
अगर ये टेस्ट निगेटिव आता है तो इसका मतलब है की आप और आपका बच्चा इन सारे इनफेक्शन्स से सुरक्षित है।
सामान्यता IgG पॉजिटिव आने का मतलब है महिला को पहले ये इंफेक्शन था और अब इम्यूनिटी बन चुकी है या वैक्सीनेशन हो चुका है।
IgM पॉजिटिव आने का मतलब है की महिला को अभी इंफेक्शन है।
डॉक्टर को कुछ संदेह होता है तो वह यह टेस्ट कुछ समय बाद फिर से करवाता है और फिर नई और पुरानी रिपोर्टों की वैल्यू को देखता है।
टॉर्च के साथ और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए
डॉक्टर टॉर्च स्क्रीन टेस्ट के साथ डाउन सिंड्रोम, डायबिटीज़, थाइराइड और किड़नी फंक्शन टेस्ट भी लिखता है।
टॉर्च टेस्ट की कीमत कितनी होती है - Torch Panel Test Price in Hindi
टॉर्च टेस्ट की कीमत 2500 रुपए के करीब होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट