Troponin i Blood Test in Hindi - जब भी किसी को हार्ट अटैक की संभावना होती है तो डॉक्टर उसे ट्रॉपोनिन टेस्ट लिखता है। यह टेस्ट हार्ट अटैक या हार्ट डैमेज के बारे में जानकारी देता है।
तो चलिए जानते हैं की क्या होता है ट्रॉपोनिन ब्लड टेस्ट और यह हार्ट अटैक को कैसे इंडिकेट करता है।
ट्रॉपोनिन ब्लड टेस्ट क्या होता है - What is Troponin i Blood Test in Hindi
ट्रिपोनिन (Troponin) एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारे हार्ट की मांशपेशियों में पाया जाता है।
यह हमारे हार्ट को सिकुड़ने में सहायता करता है। जब भी हार्ट में कोई डैमेज होता है या हार्ट अटैक होता है तो यह प्रोटीन ब्लड में आ जाता है।
ब्लड टेस्ट द्वारा इसी प्रोटीन (Troponin Levels) को जांचते है। यह प्रोटीन तभी रिलीज होता है जब हमारे हार्ट को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही होती है या पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे होते हैं।
यह हार्ट अटैक को डायग्नोस करने का एक अच्छा मार्कर है। ट्रॉपोनिन तीन प्रकार के होते हैं ट्रॉपोनिन सी (Troponin-C), ट्रॉपोनिन आई (Troponin-I) और ट्रॉपोनिन टी (Troponin-T)।
ट्रॉपोनिन सी मुख्यता बाकी दोनों से जुड़ा रहता है इसलिए ब्लड टेस्ट में इसकी जांच नहीं करते बाकी ट्रॉपोनिन आई (Troponin-I) या ट्रॉपोनिन टी (Troponin-T) की जांच की जाती है।
ट्रॉपोनिन हमारे ब्लड में हार्ट अटैक या हार्ट डैमेज के 3 से 4 घंटे बाद आ जाता है और इसका पीक टाईम 12 घंटे तक होता है।
यह हमारे ब्लड में हार्ट अटैक के 10 से 12 दिन तक पाया जाता है।
ट्रॉपोनिन टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है - Troponin i Normal Range in Hindi
ट्रॉपोनिन टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू 0 से 0.04 ng/mL होती है। अगर इससे जयादा वैल्यू आ रही है तो इसका मतलब है आपको हार्ट अटैक हुआ है।
हाई सेंसेटिव ट्रॉपोनिन (Hs Troponin) की नॉर्मल वैल्यू 14 ng/L होती है। इससे अधिक वैल्यू आना मतलब हार्ट में डैमेज या हार्ट अटैक
ट्रॉपोनिन टेस्ट के पॉजिटिव होने का मतलब - Meaning of Positive Troponin i Test in Hindi
अगर आपका ट्रॉपिनिन टेस्ट पॉजिटिव आया है या नॉर्मल रेंज ये अधिक आया है तो इसका मतलब है की आपको निम्न चीज़े हो सकती हैं
1) हार्ट फेल्योर
2) आर्टियल फिब्रिलेशन
3) मायोकार्डिटिस
4) हार्ट डैमेज
इसके अलावा कुछ अन्य बीमारियों में भी यह बढ़ जाता है जैसे
1) फेफड़ों में खून का थक्का जमा होने पर
2) क्रोनिक किड़नी डिजीज में
3) COPD में
हाई सेंसेटिव कार्डियक ट्रॉपोनिन (Hs cTn) क्या होता है - High Sensitivity Troponin Test In Hindi
(Hs cTn) एक ऐसा ब्लड टेस्ट होता है जो हमारे ब्लड में ट्रॉपोनिन की कम मात्रा को भी पता लगा लेता है।
यह टेस्ट ट्रॉपोनिन आई (Troponin-I) या ट्रॉपोनिन टी (Troponin-T) से ज्यादा एक्यूरेट होता है।
ट्रॉपोनिन टेस्ट कब करवाया जाता है - Symptoms of Positive Troponin i Test in Hindi
जब डॉक्टर को लगता है की आपको आपको हार्ट अटैक आया है तो वो इसका पता लगाने के लिए ट्रॉपोनिन-I टेस्ट लिखता है। इसके लक्षण हैं
1) सीने में दर्द होना या भारी सा लगना
2) गर्दन, जबड़े, कंधा और हाथ में दर्द होना
3) सांस लेने में दिक्कत होना
4) चक्कर आना
5) घबराहट होना
6) अचानक से पसीना पसीना होना
7) उल्टी या उल्टी जैसा फील होना
8) बहुत ज्यादा थकान होना
9) असमान्य हृदय की धड़कन
ट्रॉपोनिन के साथ में डॉक्टर और कौन से टेस्ट करवाता है - Supportive Test with Troponin i Test in Hindi
ट्रॉपोनिन के साथ में डॉक्टर कुछ और टेस्ट भी करवाता है जो आपके हार्ट की स्तिथि को बताते हैं जैसे
1) ईको टेस्ट या ईसीजी टेस्ट
2) CK MB ब्लड टेस्ट
3) HsCRP ब्लड टेस्ट
4) चेस्ट एक्सरे
ट्रॉपोनिन टेस्ट के बढ़े होने पर क्या करना चाहिए - High Level of Troponin-I Test in Hindi
अगर आपका ट्रॉपोनीन टेस्ट बढ़ा हुआ आता है तो आपको तुरंत किसी हार्ट के डाॅक्टर को सम्पर्क करना चाहिए। यह आपके हार्ट अटैक का सूचक है।
ट्रॉपोनिन टेस्ट की कीमत कितनी होती है - Price of Troponin I Blood Test in Hindi
ट्रॉपोनिन-I या ट्रॉपोनिन-T ब्लड टेस्ट की कीमत लगभग 1,500 रुपए होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत बढ़ या घट सकती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट