जब भी डॉक्टर को मरीज में कैंसर के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह CEA टेस्ट (CEA test in hindi) करवाता है।
इसके अलावा CEA टेस्ट का उपयोग ये पता करने की क्या कैंसर का ईलाज ठीक चल रहा है
या ईलाज हो जानें के बाद कैंसर वापस तो नहीं आ गया पता करने के लिए किया जाता है। आईए जानते हैं विस्तार से CEA के बारे में
CEA टेस्ट क्या होता है What Is CEA Blood Test
CEA का मतलब होता है Carcino Embryonic Antigen और यह एक प्रोटीन होता है जो नॉर्मल सैल्स द्वारा बनाया जाता है।
यह हमारे पैदा होने तक बनता है और पैदा होने के बाद ये बनना बंद हो जाता है।
इसीलिए यह हमारे ब्लड में बहुत ही कम मात्रा में पाया जाता है। अगर ये हमारे शरीर में अधिक है
तो इसका मतलब है की आपके शरीर में कैंसर डेवलप हो रहा है या हो चुका है।
CEA का बढ़ा होना कौन से कैंसर को दर्शाता है
CEA लेवल का बढ़ा होना मुख्यता कोलोरेक्टल (गुदा द्वार का कैंसर) कैंसर को दर्शाता है लेकिन यह कई अन्य कैंसर का भी मार्कर होता है जैसे
1) ब्रेस्ट कैंसर
2) फेफड़ों का कैंसर
3) पैंक्रियाज कैंसर
4) पेट का कैंसर
5) लिवर कैंसर
6) ओवेरियन कैंसर
इन कैंसर के अलावा CEA कुछ अन्य बीमारियों को भी दर्शाता है जैसे
1) पेप्टिक अल्सर
2) अल्सरेटिव कोलाइटिस
3) रेक्टल पॉलिप्स
4) एंफीसेमा (फेफड़ों की एक बीमारी)
5) ब्रेस्ट डिजीज
6) पैंक्रीयटाइटिस
7) कॉलेसिसटाइटिस
CEA की नॉर्मल रेंज क्या होती है CEA Blood Test Levels
CEA की नॉर्मल रेंज हमारे ब्लड में 3 ng/mL होती है। अगर CEA की वैल्यू 3 से ज्यादा आ रही है
तो इसका मतलब है की आपके शरीर में कैंसर या अन्य बीमारियों की शुरूआत हो चुकी है।
जो लोग रेगुलर सिगरेट पीते हैं उनका CEA का स्तर 5 ng/mL तक होता है।
यदि किसी का CEA 20 ng/mL से ज्यादा है तो यह कैंसर ही है।
हालांकि यह टेस्ट कैंसर की शुरुआती चरण को पकड़ने में विफल हो जाता है।
CEA ब्लड टेस्ट की कीमत Cost of CEA blood test
CEA ब्लड टेस्ट की कीमत 1500 रुपए तक होती है। हर शहर और लैब में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
CEA के साथ और कौन सा टेस्ट करवाना चाहिए
CEA के साथ CT स्कैन जरूर करवाना चाहिए ताकि बीमारी की सही स्थिति पता लग सके।
साथ ही कई बार डॉक्टर कोलोनोस्कोपी भी लिखते हैं।
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट