ACE Test Full Form in Hindi - ACE Blood Test जिसे हम एंजियोटेंसिंग कन्वर्टिंग एंजाइम Angiotensin
Converting Enzyme भी कहते हैं।
ACE एक एंजाइम होता है जो एंजियोटेंसिन 1 को
एंजियोटेंसिन 2 में कन्वर्ट करता है।
एंजियोटेंसिन 2 रक्त वाहिकाओं को
संकरा करके ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है।
यह जांच Sarcoidosis नामक बीमारी का
पता लगाने के लिए की जाती है।
Sarcoidosis एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें हमारे शरीर में छोटी छोटी गांठे
बन जाती हैं।
यह गांठे इन्फ्लेमेशन करने वाली कोशिकाओं के जुड़ने
(Granulomas) से बनती हैं।
यह सबसे मुख्यता फेफड़ों, लिवर, त्वचा, हार्ट,
आंखें, स्प्लीन और लिम्फ नोड को प्रभावित करती हैं।
Sarcoidosis कई बार खुद ही ठीक हो जाता है और कई बार यह
ठीक नहीं होता और सालों तक हमारे शरीर में बना रहता है और हमारे अंग को
डैमेज कर देता है।
कौन से लक्षण होने पर ACE Test करवाया जाता है
1) खांसी
2) सांस लेने में दिक्कत
3) बुखार
4) अत्यधिक थकान
5) सीने में दर्द
6) अचानक से वजन कम होना और भूख ना लगना
7) जोड़ों में जकड़न
8) आंखों में समस्या
9) मुंह का सूखना
10) सरदर्द
11) त्वचा में बदलाव आना
ACE Blood Test के साथ और कौन सी जांचें करवानी चाहिए
1) चेस्ट एक्सरे
2) बलगम का कल्चर
3) CT स्कैन
4) शरीर में होने वाली गांठ की बायोप्सी
ACE का ब्लड में अधिक स्तर क्या बताता है
ACE का अधिक होना हमारे शरीर में Sarcoidosis के अलावा अन्य बीमारियों का भी संकेत होता है जैसे
1) सिरोसिस
2) हाइपर थायरॉयडिज्म
3) गौशर डिजीज (Gaucher's Disease)
4) कुष्ठरोग
5) सोरायसिस
6) लिंफोमा
7) टीबी
8) मधुमेह
9) एचआईवी
10) एमिलॉयडोसिस (Amyloidosis)
ACE का ब्लड में कम स्तर क्या बताता है
1) सीओपीडी (COPD)
2) एम्फाइज़िमा (Emphysema)
3) हाइपो थायरॉयडिज्म
4) सिस्टिक फाइब्रोसिस
ACE टेस्ट क्या खाली पेट होता है
ACE Blood Test कभी भी हो सकता है लेकिन टेस्ट करवाने से 12 घण्टे पहले ब्लड प्रेशर की दवाई नहीं खानी चाहिए।
ACE Blood Test की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है
ACE Blood Test की हमारे शरीर में नॉर्मल वैल्यू 8 माइक्रोलीटर से 53 माइक्रोलीटर के बीच में होती है।
अगर हमारे ब्लड में यह स्तर ज्यादा आ रहा है तो मरीज को Sarcoidosis होने की संभावना होती है।
जिनको लंबे समय से Sarcoidosis है उनकी ACE वैल्यू नॉर्मल आने की संभावना ज्यादा होती है।
ACE टेस्ट की कीमत
ACE Blood Test की कीमत 750 रुपए के करीब होती है।
हर लैब और शहर में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है।
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट