एमाइलेज ब्लड टेस्ट क्या होता है | Amylase Blood Test in Hindi

 
amylase meaning in hindi, amylase test kyu karwaya jata hai

आज हम जानेंगे की एमाइलेज (Amylase) ब्लड टेस्ट क्या है और एमाइलेज का ब्लड में स्तर बढ़ने पर क्या होता है।  
 
एमाइलेज टेस्ट (Amylase Test) हमारे ब्लड में या यूरीन में एमाइलेज प्रोटीन की मात्रा बताता है। 
 
एमाइलेज (Amylase) एक प्रोटीन होता है जो अधिकतर हमारा पैंक्रियाज और लार ग्रन्थि द्वारा बनाया जाता है। 
 
एमाइलेज (Amylase) का काम कार्बोहाइड्रेट का पाचन करना है। यह कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च को शुगर में बदलने का काम करता है।  
 
हमारे ब्लड में इसकी मात्रा कम होती है यदि इसकी मात्रा बढ़ी हुई आ रही है तो यह पैंक्रियाज या लार ग्रंथि में किसी समस्या को दर्शाती है।
 

ब्लड में एमाइलेज (Amylase) बढ़े होने के लक्षण

एमाइलेज (Amylase) मुख्यता पैंक्रियाज और लार ग्रन्थि से निकलता है और इसकी ब्लड में अधिक मात्रा पैंक्रियाज में समस्या को दर्शाता है। 
 
पैंक्रियाज में समस्या होने पर निम्न लक्षण हो सकते हैं

1) पेट में तेज दर्द
 
2) बुखार
 
3) भूख ना लगना
 
4) उल्टी या उल्टी जैसा महसूस होना
 
5) त्वचा का पीला पड़ जाना
 

एमाइलेज (Amylase) ब्लड टेस्ट करवाने से पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए

एमाइलेज (Amylase) ब्लड टेस्ट करवाने से पहले आपको कुछ सावधानियां रखनी पड़ती हैं। 
 
कोशिश करें की एमाइलेज (Amylase Blood Test) खाली पेट करवाएं। 
 
अगर आप नीचे दी गईं दवाईयां ले रहे हैं तो एमाइलेज (Amylase Blood Test) के पहले ना लें बल्कि टेस्ट होने के बाद लें जैसे

1) एस्प्रिन
 
2) गर्भ निरोधक गोलियां
 
3) Asparaginase
 
4) Cholinergic दवाईयां
 
5) Ethacrynic एसिड
 
6) Methyldopa
 
7) कोडीन और मार्फिन
 
8) पेशाब बढ़ाने वाली दवाईयां

एमाइलेज (Amylase) का ब्लड में लेवल बढ़ा होना क्या बताता है

एमाइलेज (Amylase) का ब्लड में बढ़ा हुआ स्तर पैंक्रियाज की बीमारी बताता है जैसे 

1) क्रोनिक पैंक्रिटाईटिस (Chronic Pancreatitis)
 
2) पैंक्रीटिक कैंसर (Pancreatic Cancer)
 
3) लार ग्रंथि में ट्यूमर या कोई संक्रमण
 
4) सिस्टिक फाइब्रोसिस (Cystic Fibrosis)
 
5) रिकवरी फ्रॉम गॉलब्लैडर ऑपरेशन
 
6) अधिक शराब पीने के कारण भी इसका स्तर बढ़ जाता है
 
7) लिवर फेल्योर
 
8) पैंक्रिएटिक डक्ट में कोई रुकावट  

9) पैंक्रिटाईटिस
 
अगर एमाइलेज का स्तर बहुत कम है तो यह किडनी की बीमारी और Preeclampsia (प्रेगनेंसी में हाई ब्लड प्रेशर) को दर्शाता है। 
 

एमाइलेज (Amylase) का ब्लड में नार्मल वैल्यू क्या होती है

एमाइलेज की ब्लड में नॉर्मल वैल्यू 30 U/L से 110 U/L तक होती है। यह वैल्यू हर लैब में अलग-अलग हो सकती है।
 

एमाइलेज (Amylase) ब्लड टेस्ट की कीमत

एमाइलेज (Amylase) ब्लड टेस्ट 500 रुपए के करीब होता है। हर लैब में इसके रेट अलग-अलग हो सकते हैं।
 
नोट: एमाइलेज (Amylase) का स्तर बढ़े होने पर डॉक्टर Lipase ब्लड टेस्ट करवाता है यह टेस्ट एमाइलेज की तुलना में अधिक एक्यूरेट होता है।

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर