ANA Test in Hindi - आज हम जानेंगे ANA टेस्ट के बारे में की ANA टेस्ट क्या होता है और ANA टेस्ट क्यों करवाया जाता है।
जब हमारे शरीर में कोई स्पेसिफिक ऑटोइम्यून बीमारी होती है तो डॉक्टर हमें ANA टेस्ट लिखता है।
ANA का मतलब है एंटी न्यूक्लियर एंटीबॉडी (Antinuclear Antibody) और इसमें हमारा इम्यून सिस्टम हमारे ही शरीर के विरूद्ध काम करने लगता है।
एंटीबॉडी हमारा शरीर बाहर के आक्रमणकारी जैसे बैक्टीरिया, वायरस ईत्यादि के विरूद्ध शरीर को बचाने के लिए बनाता है।
लेकिन ऑटो इम्यून बीमारी में यह एंटीबॉडी हमारे शरीर पर ही हमला कर देती है और इसको नष्ट करने लगती है।
ANA हमारे शरीर की कोशिकाओं के नाभिक पर हमला करके उसको ही डैमेज करने लगती हैं।
ANA ब्लड टेस्ट मुख्यता रूमेटॉयड अर्थराइटिस, ल्युपस और स्क्लेरोडर्मा का पता लगाने के लिए किया जाता है।
कौन से लक्षण होने पर ANA टेस्ट होता है - Symptoms of Positive ANA Test in Hindi
ANA एक ऑटोइम्यून बीमारी है और इसके लक्षण देर में दिखाई देते हैं। इसके लक्षण हैं
1) जोड़ों में दर्द, सूजन
2) मांशपेशियों में दर्द
3) गाल और नाक पर लाल रंग के चकत्ते होना
4) कमजोरी और थकान
5) रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
6) हाथ या पैरों का सुन्न हो जाना
7) बाल झड़ना
8) पेट में दर्द
9) लिम्फ नोड्स में सूजन
10) आँखों और मुँह का सूखना
11) मुँह में छाले होना
ANA टेस्ट रिजल्ट - ANA Test Positive Means in Hindi
ANA टेस्ट का रिजल्ट या तो पॉजिटिव आता है या निगेटिव, अगर ये निगेटिव है तो इसका मतलब है की आपको ऑटोइम्यून डिजीज नहीं है।
लेकिन पॉजिटिव ANA टेस्ट का मतलब है की आपको ऑटोइम्यून बीमारी है। कई बार आपको कोई लक्षण भी नहीं होते और आपका ANA टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है।
इसका मतलब है की आपको ऑटोइम्यून बीमारी है और आगे चलकर वो दिक्कत पैदा कर सकती है।
20% लोगों का ANA टेस्ट पॉजिटिव आता है ऐसा उनके साथ होता है जो 65 साल के ऊपर हों, टीबी की बीमारी हो या हो चुकी हो, ब्लड प्रेशर और दौरे की दवा ले रहें हों।
ANA टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर आपको ANA पैनल या ANA प्रोफाइल टेस्ट लिखता है। इससे हमें कौन सी बीमारी है वो निर्धारण करने में सहायता मिलती है।
एएनए टेस्ट पॉजिटिव आने पर क्या ट्रीटमेंट होता है - Treatment of Positive ANA Test in Hindi
ANA टेस्ट पॉजिटिव आने का मतलब है की आप को ऑटोइम्यून बीमारी है और ये बीमारी कभी ठीक नहीं होती।
ऑटोइम्यून बीमारी को बस उसी जगह रोका जा सकता है और मरीज को लाक्षणिक राहत के लिए दवाई दी जाती है।
अधिकतर मामलों में डॉक्टर पेन किलर और इम्यूनों सप्रेसेंट देता है।
एएनए टेस्ट पॉजिटिव होने पर क्या होता है - Disease Caused by Positive ANA Profile Test in Hindi
1) रूमेटॉयड आर्थराइटिस
2) ल्युपस (Lupus)
3) स्क्लेरोडर्मा (Scleroderma)
4) स्जोजर्न सिंड्रोम (Sjogren's Syndrome)
5) एडिशन डिजीज (Addison Disease)
6) ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस
एएनए टेस्ट कितने का होता है - ANA Test Price in Hindi
ANA टेस्ट ब्लड से होता है और इसकी कीमत 1,000 रुपए होती है। यह टेस्ट आप किसी भी वक्त करवा सकते हैं।
Tags:
ब्लड टेस्ट