ASMA Blood Test in Hindi - आज हम जानेंगे की ASMA ब्लड टेस्ट क्या होता है और यह टेस्ट क्यों करवाया जाता है।
हमारे शरीर में कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिसमें हमारा शरीर हमारे शरीर की कोशिकाओं के विरूद्ध ही काम करने लगता है।
इन्हें हम ऑटो इम्यून डिजीज कहते हैं। ऑटो इम्यून डिजीज में हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम हमारे शरीर की कोशिकाओं को बाहरी समझ कर इस पर हमला करके नष्ट करने लगता है।
ASMA का मतलब होता है एंटी स्मूथ मसल्स एंटीबॉडी (Anti Smooth Muscle Antibody) यह एंटीबॉडी हमारे शरीर की स्मूथ मसल्स पर अटैक करती हैं।
स्मूथ मसल्स हमारे शरीर के कई हिस्सों में पाई जाती है जैसे लिवर, पेट, आंत, यूटरस, आंख ईत्यादि।
ASMA टेस्ट मुख्यता हेपेटाइटिस को पता करने के लिए किया जाता है।
ASMA टेस्ट कौन-कौन सी बीमारियों को बताता है
ASMA ब्लड टेस्ट निम्न बीमारियों को पता करने में सहायता करता है।
1) ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस
2) कैंसर
3) रूमैटिक अर्थराइटिस
4) प्राइमरी बिलियरी सिरोसिस
ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस को अगर सही समय पर पता करके ट्रीटमेंट ना शुरू किया जाए तो लिवर फेल हो सकता है।
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के क्या लक्षण है - Symptoms of Positive ASMA in Hindi
जब डॉक्टर को लगता है की आपको ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस हो सकती है तो वह ASMA टेस्ट लिखता है। ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस होने के लक्षण हैं
1) उल्टी
2) भूख ना लगना
3) पेट में दर्द
4) त्वचा का पीला पड़ जाना
5) जोड़ों में दर्द
6) त्वचा में खुजली
7) पेट में सूजन या लिवर का बढ़ जाना
8) डार्क यूरीन
9) थकान
10) जोड़ों में दर्द
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस क्यों होता है और कितने प्रकार का होता है
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस होने का मुख्य कारण तो ज्ञात नहीं है लेकिन कुछ चीजें ऑटो इम्यून हेपेटाइटिस को बढ़ावा देती हैं जैसे
1) लिवर में वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन
2) परिवार का इतिहास
3) कुछ दवाईयां
4) औरतों को होने की संभावना अधिक होती है
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस दो प्रकार का होता है टाईप-1 और टाईप-2
टाईप 1 ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस सबसे कॉमन होता है और किसी भी उम्र में हो जाता है। यह अधिकतर महिलाओं को होता है।
टाईप 2 ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस बच्चों को होता है और अधिकतर छोटी बच्चियों को होता है।
क्या ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस ठीक हो सकता है
ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस ठीक नहीं होता इसे सिर्फ रोका जा सकता है।
इसका ईलाज अधिकतर स्टेराइड्स से किया जाता है और 90% मरीज इस बीमारी को बढ़ने से रोक लेते हैं।
अगर इसका ईलाज ना किया जाए तो 50% मरीजों की मौत 5 साल के अंदर हो जाती है।
ASMA टेस्ट की नॉर्मल रेंज क्या होती है - Anti Smooth Muscle Antibody Positive in Hindi
ASMA टेस्ट या तो पॉजिटिव आता है या निगेटिव। अधिक जानकारी के लिए अपनी रिपोर्ट में दी गई वैल्यू पढ़ें।
ASMA टेस्ट की कीमत - ASMA Test Price in Hindi
ASMA टेस्ट 2,000 में होता है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट