Heart Test for Blockage in Hindi - अभी हाल ही में हमनें एक बेहतरीन सिंगर KK को हार्ट अटैक की वजह से खो दिया।
आजकल हार्ट अटैक बहुत ही कम उम्र में होने लगा है और इसका सबसे बड़ा कारण हमारी जीवन शैली और खान पान की गलत आदतें हैं।
गलत जीवन शैली और खान पान की आदतों के कारण हमारे हार्ट की नसों में धीरे धीरे कोलेस्ट्रॉल जमा हुआ करता है और बाद में यह हमारी हार्ट की कोरोनरी आर्टरी को पूरा ब्लॉक कर देता है
जिसके कारण हार्ट को ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिल पाती और हार्ट डैमेज होने लगता है। जिसे हम हार्ट अटैक कहते हैं।
अगर हम अपने हार्ट की नियमित जांच करवाते रहें तो हम हार्ट की नसों में जमा प्लाक या कोलेस्ट्रॉल को पहले से पता लगा कर इसका उपचार कर सकते हैं।
आईए समझते हैं की किन टेस्ट की सहायता से हम कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज (heart test for blockage in hindi) का पता लगा सकते हैं और हार्ट अटैक से बच सकते हैं।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट CT angiography test in Hindi
वैसे तो हार्ट के लिए कई सारी जांचें होती हैं जैसे ECG, ECO, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, HsCRP, LDH, ट्रोपोनिन टेस्ट, TMT टेस्ट, होल्टर टेस्ट ईत्यादि।
ये सारे टेस्ट हार्ट की सटीक स्थिति बता देते हैं लेकिन अगर आपको हार्ट में ब्लॉकेज का पता करना है तो इसके लिए गोल्ड स्टैंडर्ड टेस्ट है सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट (CT angiography)
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट हमारे हार्ट की नसों में ब्लॉकेज को बताता है।
इस टेस्ट को Coronary Calcium Scan, Calcium Scan Test या कार्डियक CT फॉर कैल्शियम स्कोरिंग भी कहते हैं।
हमारे शरीर में कैल्शियम मुख्यता हड्डियों और दांतों में पाया जाता है।
लेकिन जब यह कैल्शियम हमारे हार्ट की नसों में जमा होने लगता है तो यह एक संकेत होता है की
हमारे हार्ट में कोलेस्ट्रॉल या प्लाक जमा हो रहा है जो समय के साथ साथ कठोर होता जाता है और खून बहने के मार्ग को बाधित कर देता है।
इसके कारण हार्ट की नसें संकरी या बंद हो जाती हैं जो हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बनती है।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट हमारे हार्ट में हो रहे इस बदलाव की सटीक जानकारी देता है और साथ में यह भी बताता है की नसें किस जगह ब्लॉक हो रहीं हैं।
यह एक CT स्कैन टेस्ट होता है जो हार्ट में जमा हो रहे कैल्शियम के बारे में पूरी जानकारी देता है।
यहां एक बात समझने वाली है की कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है लेकिन जब यह हार्ट की नसों में जमा होने लगता है तो यह हार्ट अटैक का कारण बनता है।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट कब करवाना चाहिए CT angiography test in Hindi
अगर आपका LDL ज्यादा है
अगर आपको बीपी की समस्या है
अगर आपकी मधुमेह है
अगर आप धूम्रपान करते है
अगर आप मोटे हैं
अगर आपके परिवार में किसी को हार्ट संबंधी समस्या है
अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते या फिजिकली एक्टिव नहीं हैं
आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा है
तो आपको सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट टेस्ट पांच साल में एक बार जरूर करवा लेना चाहिए।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट का रिज़ल्ट क्या बताता है CT angiography test result in Hindi
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट का परिणाम हमेशा 0 से 400 के बीच होता है। परिणाम 0 आने का मतलब है की आपका हार्ट में कोई ब्लॉकेज नहीं है।
जैसे जैसे आपका CAC टेस्ट स्कोर बढ़ता जाता है आपके नसों में ब्लॉकेज होने की संभावना उतनी ज्यादा होती है।
अगर आपका स्कोर 0 आता है तो इसकी मतलब है की आपकी नसों में कोई प्लाक नहीं जमा है।
अगर आपका स्कोर 1 से 10 के बीच में आता है तो इसका मतलब है की आपके हार्ट की नसों में बहुत ही कम मात्रा में प्लाक जमा जमा है।
अगर आपका स्कोर 11 से 100 के बीच में आता है तो इसका मतलब है की आपकी नसों में प्लाक जमा हो रहा है और आपकी हार्ट की नसों को संकरा कर रहा है।
अगर आपका स्कोर 101 से 300 के बीच आता है तो इसका मतलब है की आने वाले 2 से 3 सालों के अंदर आपको हार्ट अटैक हो सकता है।
अगर आपका स्कोर 300 से 400 आता है तो इसका मतलब है की आपकी नसें ब्लॉक हो चुकी हैं और कभी भी आपको हार्ट अटैक आ सकता है।
हार्ट की नसों में कॉलेस्ट्रॉल को जमा होने से कैसे रोकें
हार्ट के ब्लॉकेज को रोकने के लिए आपको स्वस्थ जीवन शैली अपनानी होगी
नियमित रूप से एक्सरसाइज या योगा करें
जंक फूड या अधिक फैट वाले फूड से दूरी बना लें
तनाव बिल्कुल ना लें
शारीरिक श्रम जरूर करें
अगर हार्ट संबंधी कोई समस्या है तो उसकी दवाई नियमित लें
अगर आपको थाइराइड है तो उसकी दवाई जरूर लें, थाइराइड के कारण हार्ट की नसों में कोलेस्ट्रॉल तेजी से जमा होने लगता है।
हर 6 महीने में लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, LDH टेस्ट, HsCRP टेस्ट, और ECG जरूर करवाएं। साल में एक बार ECO टेस्ट भी करवाएं।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट के साथ और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट के साथ आपको लिपिड प्रोफाइल, LDH, और HsCRP टेस्ट करवाना
चाहिए।
यह सारे टेस्ट आपके हार्ट की एक सही पिक्चर दिखाते हैं।
यह सारे
टेस्ट आपको हार्ट अटैक से होने वाली असमय मौत से भी बचाते हैं।
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट की कीमत कितनी होती है
सीटी एंजियोग्राफी टेस्ट एक CT स्कैन टेस्ट होता है और इसकी कीमत लगभग 3,500 से 4,000 के बीच होती है। हर शहर में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
👇👇👇
👇👇👇
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट