कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और हर साल पूरे विश्व में लाखों लोग कैंसर के कारण मर जाते हैं।
भारत में हर साल करीब करीब 15 लाख कैंसर के नए मामले सामने आते हैं।
पूरे विश्व में कैंसर के अधिकतर मामले पुरुषों में सामने आते हैं लेकिन भारत में यह आंकड़ा उल्टा है।
भारत में महिलाओं को कैंसर अधिक होता है।
हालांकि भारत में कैंसर से मरने वाले ज्यादातर पुरूष ही होते हैं और इसका कारण है की महिलाओं को जो कैंसर होता है उनमें मृत्यु दर इतनी अधिक नहीं होती और अधिकतर मामलों में महिलाओं का कैंसर दवाईयों से ठीक किया या रोका जा सकता है।
आइए अब जानते हैं की कौन कौन से कैंसर महिलाओं में और कौन से कैंसर पुरुषों में ज्यादा होते हैं।
पुरूषों में होने वाले प्रमुख कैंसर
पुरूषों में सबसे अधिक कैंसर फेफड़ों और उनसे संबंधित अंगों का होता है
1) फेफड़ों का कैंसर (23.6%)
2) बड़ी आंत और गुदा का कैंसर (21.5%)
3) लिवर और उससे संबंधित कैंसर (17.3%)
4) आहार नली का कैंसर (8.2%)
5) प्रॉस्टेट कैंसर (7%)
6) हेड और नेक कैंसर Nasopharynx (6.6%)
7) ब्लड कैंसर Non-Hodgkin's Lymphoma (6.4%)
8) जीभ का कैंसर (4.8%)
9) मुंह का कैंसर (4.5%)
10) गले का कैंसर (3.7%)
11) पेट का कैंसर (3.6%)
वैसे अन्य प्रकार के भी कैंसर होते हैं लेकिन यहां हमनें वही कैंसर लिए हैं जो अधिकतर होते हैं।
महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर
महिलाओं में सबसे अधिक स्तन कैंसर होता है।
1) स्तन कैंसर (47.8%)
2) सर्वाइकल कैंसर (16.2%)
3) बड़ी आंत और गुदा का कैंसर (10.4%)
4) फेफड़े और फेफड़ों से संबंधित कैंसर (7.1%)
5) बच्चेदानी का कैंसर (4%)
6) ओवरी या अंडाशय का कैंसर (4%)
7) लिवर और उससे संबंधित कैंसर (3.5%)
8) थाइराइड कैंसर (2.6%)
9) टाइप ऑफ ब्लड कैंसर (2.4%)
10) पेट का कैंसर (2%)
यहाँ पर हमने उन्हीं कैंसर का उल्लेख किया है जो अधिकतर होते हैं
👇👇👇
किन ब्लड टेस्ट की सहायता से हम हार्ट अटैक को पहले से पता कर सकते हैं।
👇👇👇
लौकी का जूस पीने से नुकसान क्या होता है
👇👇👇
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के 11 सबसे आसान प्राकृतिक तरीके कौन से हैं
Tags:
बीमारी