होमोसिस्टीन टेस्ट क्या है और इसका नार्मल लेवल कितना होना चाहिए | Homocysteine Test in Hindi

 
homocysteine test, normal homocysteine levels, homocysteine levels test

Homocysteine Meaning in Hindi - होमोसिस्टीन एक ऐसा ब्लड टेस्ट है जो अधिकतर हार्ट के मरीजों को, महिलाओं को या अंडरवेट लोगों को लिखा जाता है।
 
आईए समझते हैं की क्या होता है होमोसिस्टीन ब्लड टेस्ट (Homocysteine blood test in Hindi) और इस टेस्ट की क्या उपयोगिता है।
 

होमोसिस्टीन क्या है - What is Homocysteine Test in Hindi

होमोसिस्टीन ब्लड टेस्ट से हमारे शरीर में होमोसिस्टीन की मात्रा की जांच की जाती है। 
 
होमोसिस्टीन एक तरह का अमीनो एसिड होता है जो प्रोटीन बनाने के काम में आता है। 
 
विटामिन B6, विटामिन बी12 और फॉलिक एसिड होमोसिस्टीन को तोड़ कर प्रोटीन या हमारे शरीर की जरूरत के अनुसार की चीजे बनाती है।
 
हमारे ब्लड में होमोसिस्टीन की बहुत ही कम मात्रा होती है। 
 
अगर होमोसिस्टीन की मात्रा अधिक हो जाए तो इसका मतलब है की आपको विटामिन की कमी है या हृदय की कोई बीमारी है या अनुवांशिक बीमारी होमोसिस्टीनुरिया है।
 

होमोसिस्टीन की जांच कब करवाई जाती है - Symptoms of Abnormal Homocysteine in Hindi

हमारे शरीर के कुछ लक्षणों को देखकर डॉक्टर होमोसिस्टीन की जांच लिखता है। यह लक्षण हैं

1) चक्कर आना

2) कमजोरी

3) थकान

4) त्वचा का पीला पड़ना या चमक खो देना

5) हाथों और पैरों में झनझनाहट

6) मुंह और जीभ में छाले

7) हृदय की कोई बीमारी होने पर

8) हृदय की धड़कन बढ़ जाना

9) डिप्रेशन होना
 

होमोसिस्टीन अधिक होने के कारण क्या समस्या हो सकती है - High Level of Homocysteine Test in Hindi

अगर आपका होमोसिस्टीन का स्तर बढ़ा हुआ है तो आपको कई गम्भीर समस्या हो सकती है। 
 
इसकी बढ़ी हुई मात्रा भविष्य में होने वाले हार्ट अटैक का संकेत देती है। 
 
इसके साथ ही होमोसिस्टीन की बढ़ी हुई मात्रा शरीर में फॉलिक एसिड, विटामिन B12 और विटामिन B6 की कमी को दर्शाती है।  
 
अगर हमारे शरीर में होमोसिस्टीन की वैल्यू 50 µmol/L से अधिक हो जाती है तो यह हमारे हृदय की धमनियों के डैमेज होने का संकेत होता है। 
 
होमोसिस्टीन के अधिक होने के कारण ब्लड क्लाॅट हो सकता है या कोई नस में ब्लॉकेज हो सकता है जिसके कारण मरीज को हार्ट अटैक हो सकता है।
 
इसके अधिक होने पर निम्न समस्या हो सकती है जैसे 

1) कोरोनरी आर्टरी डिसीज

2) हृदय की धमनियों का कठोर हो जाना

3) हार्ट अटैक

4) स्ट्रोक

5) खून जमना

6) अत्यधिक कमजोर हो जाना 
 
7) ओस्टियोपोरोसिस

8) किडनी की बीमारी

9) हाइपो थायराइडिज्म

10) अल्जाइमर डिजीज

11) डिमेंशिया
 

होमोसिस्टीन की जांच कितने की होती है - Cost of Homocysteine Test in Hindi

होमोसिस्टीन की जांच 1,000 रुपए में होती है। हर लैब और शहर में इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
 

होमोसिस्टीन की जांच करवाने से पहले क्या सावधानियां रखनी चाहिए - Precaution Before Homocysteine Test in Hindi

होमोसिस्टीन की जांच खाली पेट होती है और इसके लिए 8 से 10 घंटे की फास्टिंग बहुत जरूरी है। 
 
इसके अलावा अगर आपका विटामिन B के सप्लीमेंट ले रहें हैं तो टेस्ट के एक दिन पहले ना लें। अल्कोहल का सेवन भी इसके रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है।
 

होमोसिस्टीन की नॉर्मल वैल्यू कितनी होती है - Normal Homocysteine Level in Hindi

होमोसिस्टीन की नॉर्मल वैल्यू 15.1 µmol/L के नीचे होती है। हर लैब में यह मानक अलग अलग होता है। सही जानकारी के लिए अपनी रिपोर्ट में दी गई रेंज को पढ़ें।
 

होमोसिस्टीन अधिक होने पर ईलाज - Treatment of High Homocysteine in Hindi

होमोसिस्टीन का स्तर बढ़ा होने का पहला कारण शरीर में विटामिन B की कमी या कुपोषण होता है। 
 
इसके बढ़े होने पर डॉक्टर विटामिन B के सप्लीमेंट खाने को देता है। इसके अलावा मरीज को अपनी डाइट का ध्यान देना पड़ता है।
 

बीमारी के अलावा और कौन सी चीजें होमोसिस्टीन को प्रभावित कर सकती हैं - Factor Affecting Homocysteine Level in Hindi

अगर कोई भी बीमारी ना हो और फिर भी होमोसिस्टीन का स्तर बढ़ा हुआ हो तो इसका अन्य कारण भी हो सकता है जैसे

1) बहुत अधिक शराब का सेवन करना

2) पुरुष होना (पुरुषों में इसका स्तर सामान्य से अधिक होता है, लेकिन बहुत अधिक नहीं होता है)

3) उम्र का अधिक होना 

4) सिगरेट और तंबाकू का सेवन करना
 
 
नोट-:
अगर आपको बार-बार मिसकैरिज हो रहा है तो आपको होमोसिस्टीन की जांच जरूर करवाना चाहिए 
 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर