जब हमें पेट से संबंधित कोई समस्या होती है तो हम डॉक्टर हमें लाइपेज टेस्ट (Lipase Test) लिखता है।
चलिए समझते हैं की लाइपेज टेस्ट (Lipase Test) क्या होता है और लाइपेज टेस्ट क्यों करवाया जाता है।
लाइपेज (Lipase) एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारा पैंक्रियाज निकालता है।
लाइपेज (Lipase) का काम होता है फैट का मेटाबॉलिज़्म और फैट को अवशोषित करना और जब कभी हमारे पैंक्रियाज में कोई दिक्कत होती है तो Lipase का स्तर हमारे ब्लड में बढ़ जाता है।
डॉक्टर इसी बढ़े हुए स्तर को देखकर बीमारी को समझते हैं।
लाइपेज (Lipase) बढ़े होने का क्या मतलब होता है
लाइपेज (Lipase) मुख्यता पैंक्रिटाइटिस होने पर ही बढ़ता है लेकिन यह कुछ अन्य बीमारियों को भी दर्शाता है
1) सेलियाक डिजीज Celiac Disease
2) पैंक्रीटिक कैंसर
3) ब्लॉकेज ऑफ द बॉवेल (Bowel)
4) सिस्टिक फाइब्रोसिस
5) IBD
6) किडनी फेल्योर
7) शराब का अधिक सेवन
8) दर्द और गर्भ निरोधक गोलियां खाने से भी बढ़ जाता है
लाइपेज (Lipase) के बढ़े होने पर और कौन सा टेस्ट करवाना चाहिए
लाइपेज की मात्रा अधिक होने पर डॉक्टर अल्ट्रासाउंड या CT स्कैन करवाने को बोलता है ताकि बीमारी की सही जानकारी मिल सके।
लाइपेज (Lipase) बढ़े होने के लक्षण
लाइपेज मुख्यता पैंक्रिटाइटिस होने पर बढ़ता है। इसके लक्षण होते हैं
1) पेट में तेज दर्द
2) बुखार
3) भूख ना लगना
4) उल्टी या उल्टी जैसी फीलिंग आना
5) वजन कम होना
6) फैटी स्टूल
क्या लाइपेज टेस्ट (Lipase) खाली पेट करवाना चाहिए
लाइपेज टेस्ट (Lipase) के लिए 8 से 10 घंटे की फास्टिंग ज़रूरी है।
कोशिश करें जब भी लाइपेज टेस्ट करवाएं तो सुबह खाली पेट ही करवाएं।
अगर आप गर्भ निरोधक गोलियां ले रहीं हैं तो टेस्ट के पहले ना लें। इसके अलावा कोडीन, मार्फिन और मूत्रवर्धक दवाएं भी सोने के पहले ना लें।
लाइपेज (Lipase) की नॉर्मल रेंज क्या होती है
लाइपेज (Lipase) की नॉर्मल वैल्यू 13 U/L से 60 U/L के बीच में होती है। इससे अधिक या कम होना बीमारी का लक्षण है।
अगर लाइपेज (Lipase) की वैल्यू ज्यादा है तो इसका मतलब है की मरीज को गॉल ब्लैडर स्टोन, आंतों में रुकावट, सेलियक डिजीज, अल्सर, पैंक्रियटाईटिस, पैंक्रीटिक कैंसर या कॉलेस्टाइटिस हो सकता है।
वहीं अगर लाइपेज की वैल्यू नॉर्मल रेंज से कम आती है तो यह सिसटिक फाइब्रोसिस और क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस का लक्षण है।
लाइपेज (Lipase) टेस्ट कितने का होता है
लाइपेज (Lipase) टेस्ट की कीमत 500 रुपए होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग-अलग हो सकती है।
Tags:
ब्लड टेस्ट