Tacrolimus Test in Hindi - टैकरोलिमस टेस्ट मरीज के शरीर में टैकरोलिमस मेडिसिन की मात्रा पता करने के लिए किया जाता है।
टैकरोलिमस दवाई एक इम्यूनो सप्रेसेंट है जो हमारे इम्यून सिस्टम को नियंत्रित करती है।
यह दवाई मुख्यता ऑर्गन ट्रांसप्लांट वाले मरीजों को और सीवियर एटोपिक डर्मिटाइटिस वाले मरीजों को ही लिखी जाती है।
जब किसी मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट या कोई अन्य अंग का ट्रांसप्लांट किया जाता है तो हमारा शरीर का इम्यून सिस्टम नए अंग के विरुद्ध काम करने लगता है।
शरीर का इम्यून सिस्टम ट्रांस्प्लांट किए गए अंग को बाहरी अंग समझ कर उस पर हमला करने लगता है।
बॉडी के इस इम्यून रिस्पॉन्स को रोकने के लिए ही टैकरोलिमस दवाई दी जाती है।
टैकरोलिमस दवाई की शरीर में एक निश्चित मात्रा से अधिक होने पर यह शरीर को नुकसान पहुंचाने लगती है।
इसलिए इसकी मात्रा शरीर में नियमित अंतराल पर टैकरोलिमस टेस्ट द्वारा नापी जाती है।
टैकरोलिमस टेस्ट में डॉक्टर मरीज के शरीर में टैकरोलिमस की वैल्यू चैक करता है की यह वैल्यू टॉक्सिक वैल्यू से ऊपर ना जानें पाए।
टैकरोलिमस की नॉर्मल वैल्यू - Normal Level of Tacrolimus in Hindi
टैकरोलिमस की हमारे ब्लड में नॉर्मल वैल्यू 5 ng/mL से 15 ng/mL के बीच होनी चाहिए।
यह टेस्ट ब्लड से होता है और यह टेस्ट किसी भी समय करा सकते हैं। इसका खाली पेट या भरे पेट से कोई मतलब नहीं होता।
टैकरोलिमस टेस्ट की कीमत - Cost of Tacrolimus Test in Hindi
टैकरोलिमस टेस्ट की कीमत 4,000 के करीब होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट