थायराइड एंटीबॉडी टेस्ट क्या होता है | Anti TPO Test in Hindi

 
anti tpo test, anti tpo antibodies, thyroid antibody test, anti tpo antibody test, anti tpo

Anti TPO Test in Hindi - आज हम जानेंगे की एंटी टीपीओ टेस्ट क्या होता है और यह टेस्ट थाइराइड के मरीजों का क्यों करवाया जाता है।
 
एंटी टीपीओ टेस्ट (Anti TPO Test) को हम एंटी टीपीओ एंटीबॉडी टेस्ट (Anti TPO Antibody Test) भी कहते हैं।
 

क्या होता है TPO - What is Anti TPO Test in Hindi

TPO एक एंजाइम होता है जिसका पूरा नाम होता है Thyroid Peroxidase और यह एंजाइम थाइराइड ग्रन्थि में पाया जाता है। 
 
TPO थायराइड हार्मोन T3 और T4 को बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
 
TPO आयोडीन का इस्तेमाल करके T3 और T4 हार्मोन बनाता है।

जब हमारा इम्यून सिस्टम हमारे ही शरीर के विरूद्ध काम करने लगता है तो इसे हम ऑटोइम्यून डिजीज बोलते हैं। 
 
इस बीमारी में हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम थायराइड ग्रन्थि को निशाना बनाने लगता है और इसके विरूद्ध एंटीबॉडी बना कर TPO को आयोडीन का इस्तेमाल करने से रोकने लगता है। 
 
जिसके कारण T3 और T4 हार्मोन (Thyroid Hormone) नहीं बन पाते।
 
Anti TPO Antibodies थाइराइड ग्रन्थि को डैमेज करने लगती हैं। इसके कारण थायराइड ग्रन्थि में गांठ बन जाती है या ये सूज जाती है।
 
थायराइड के मरीज को डॉक्टर TPO Antibody टेस्ट जरूर लिखता है ताकि वो पता कर सके की थायराइड की बीमारी ऑटोइम्यून तो नहीं है।
 
हमारे TPO Antibody ब्लड टेस्ट में TPO Antibody का पाया जाना ऑटो इम्यून डिसऑर्डर होता है जिसे हम हाशिमोतो डिजीज (Hypo Thyroidism) या ग्रेव्स डिजीज (Hyper Thyroidism) कहते हैं।
 

थायराइड एंटीबॉडीज होने के लक्षण - Symptoms of Positive Anti TPO Test in Hindi

थाइराइड एंटीबॉडीज होने पर या तो हाशिमोटो के लक्षण आते हैं या ग्रेव्स डिजीज के, आईए समझते हैं इनके लक्षण

हाशिमोतो के लक्षण

1) वजन बढ़ना

2) थकान

3) बालों का झड़ना

4) ठंड अधिक लगना

5) अनियमित पीरियड्स

6) कब्ज

7) डिप्रेशन

8) जोड़ों में दर्द
 

ग्रेव्स डिजीज के लक्षण

1) वजन कम होना

2) हाथ का कांपना

3) बहुत अधिक गर्मी लगना

4) एंक्साइटी

5) धड़कन बढ़ जाना

6) थायराइड ग्लैंड का बढ़ जाना

7) बाहर निकली हुई आंखे
 

Anti TPO टेस्ट की कीमत - Anti TPO Test Price in Hindi

Anti TPO टेस्ट की कीमत 1100 रुपए की होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
 

Anti TPO टेस्ट के पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए

TPO एंटीबॉडी टेस्ट के लिए फास्टिंग की जरूरत नहीं होती। यह टेस्ट कभी भी करवा सकते हैं। 
 
अगर आप बायोटिन सप्लीमेंट ले रहें हो तो टेस्ट के एक दिन पहले बायोटिन ना लें। 
 
बायोटिन TPO Antibody टेस्ट के परिणाम को प्रभावित कर सकता है।
 

Anti TPO की नॉर्मल वैल्यू - Anti TPO Test Normal Range in Hindi

Anti TPO टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू 9 IU/mL होती है। 
 
अगर इससे अधिक वैल्यू आ रही है तो इसका मतलब है की आपके ब्लड में TPO Antibody हैं।
 
 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर