EGFR Blood Test in Hindi - किडनी के मरीजों की जांच में eGFR ब्लड टेस्ट करवाया जाता है। आईए समझते हैं की eGFR टेस्ट क्या होता है।
eGFR का मतलब होता है इस्टीमेटेड ग्लोमरुली फिल्ट्रेशन रेट (Estimated Glomeruli Filtration Rate)
किडनी हमारे शरीर के अपशिष्ठ पदार्थ को बाहर निकालने का काम करती है। यह हमारे शरीर की गंदगी को ब्लड से लेती है और यूरीन के रास्ते बाहर निकाल देती है।
हमारी किडनी में छोटे छोटे फिल्टर्स होते हैं जिन्हें हम ग्लोमरूली (Glomeruli) कहते हैं।
यही सारी गंदगी को साफ करने का काम करते हैं। जब ये फिल्टर्स सही से काम नहीं कर पाते तो किडनी में समस्या आने लगती है।
eGFR टेस्ट किडनी की सही जानकारी लेने के लिए डॉक्टर्स करवाते हैं। यह टेस्ट किडनी फंक्शन टेस्ट का एक पार्ट होता है।
eGFR टेस्ट कब करवाया जाता है - Symptoms for EGFR Test in Hindi
जब डॉक्टर को लगता है की मरीज की किडनी सही से काम नहीं कर रही है तो वह eGFR टेस्ट लिखता है। किडनी में दिक्कत होने पर निम्न लक्षण आते हैं
1) शरीर में सूजन
2) पेशाब में झाग
3) पेशाब करने में दिक्कत
4) पीठ की तरफ दर्द
5) शरीर में खुजली होना
6) पेशाब में खून आ जाना
7) बार बार मूत्रमार्ग में इंफेक्शन हो जाना
डाइबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर में भी डॉक्टर eGFR टेस्ट करवाते हैं।
eGFR टेस्ट करवाने से पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए - Precaution before EGFR Test in Hindi
eGFR टेस्ट कभी भी किया जा सकता है इसका खाली पेट या भरे पेट से कोई संबंध नहीं होता।
हां कुछ एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाएं इसके रिज़ल्ट को प्रभावित करती हैं। टेस्ट के पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
eGFR की नॉर्मल रेंज क्या है - EGFR Test Normal Range in Hindi
eGFR टेस्ट की वैल्यू अगर 90 या 90 से अधिक है तो आपकी किडनी नॉर्मल है
eGFR टेस्ट की वैल्यू अगर 60 से 89 के बीच है तो आपकी किडनी में दिक्कत शुरू हो चुकी है
eGFR टेस्ट की वैल्यू अगर 15 से 59 के बीच है तो आपको किडनी की बीमारी हो चुकी है
eGFR टेस्ट की वैल्यू अगर 15 से कम है तो आपकी किडनी खराब हो चुकी है।
उम्र के हिसाब से eGFR रेट अलग अलग होता है। इसकी सही जानकारी के लिए अपनी eGFR की रिपोर्ट में दी गई रेफरेंस रेंज पढ़े।
eGFR टेस्ट की कीमत कितनी होती है - Cost of EGFR Test in Hindi
eGFR टेस्ट की कीमत करीब 200 रुपए होती है। आपको यह टेस्ट किडनी फंक्शन टेस्ट के अंदर भी मिल जायेगा।
कोशिश करें की पूरा किडनी फंक्शन टेस्ट ही करवाएं। किडनी फंक्शन टेस्ट की कीमत करीब 600 रुपए होती है।
कौन कौन से फैक्टर eGFR रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं - Factor Affecting EGFR Test in Hindi
eGFR ब्लड टेस्ट के परिणाम को कई चीजें प्रभावित कर सकती हैं जैसे
1) उम्र
2) गर्भावस्था
3) किडनी की गम्भीर बीमारी
4) बॉडी बिल्डर या अधिक मासपेशियों वाले व्यक्ती
5) शाकाहारी भोजन
6) मोटापा
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट