आज हम जानेंगे गैस्ट्रिन टेस्ट (Gastrin test in Hindi) के बारे में की गैस्ट्रिन टेस्ट क्या होता है और क्यों करवाया जाता है।
Gastrin एक पेप्टाइड हार्मोन होता है जिसका मुख्य काम होता है पेट में HCL एसिड को बनाना और पेट की गतिशीलता बनाए रखना जो की भोजन के पचने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है।
हमारा शरीर एक दिन में दो से तीन लीटर HCL एसिड बनाता है। गैस्ट्रिन हार्मोन हमारे पेट के G सैल्स द्वारा बनाया जाता है।
जैसे ही हम कुछ खाते हैं हमारे पेट में G सैल एक्टिवेट हो जाता है और गैस्ट्रिन हार्मोन निकालने लगता है।
Gastrin Blood Test में गैस्ट्रीन की मात्रा चेक की जाती है। गैस्ट्रिन का अधिक होना पेट की बीमारी को दर्शाता है।
गैस्ट्रिन का टेस्ट कब करवाया जाता है
जब आपके डॉक्टर को कुछ पेट संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं तो वो गैस्ट्रिन टेस्ट लिखता है। वो लक्षण हैं
1) पेट दर्द
2) डायरिया
3) पेप्टिक अल्सर
4) ट्यूमर
गैस्ट्रिन टेस्ट के पहले क्या सावधानी रखनी चाहिए
गैस्ट्रिन टेस्ट के लिए 12 घण्टे की फास्टिंग आवश्यक है। यह सुबह खाली पेट होती है आप सिर्फ पानी पी सकते हैं।
अगर आप अल्कोहल का सेवन करते हैं तो टेस्ट के 24 घण्टे पहले तक शराब का सेवन ना करें। यह आपके रिजल्ट को प्रभावित कर सकती है।
गैस्ट्रिन टेस्ट की नॉर्मल रेंज क्या है
गैस्ट्रिन की नॉर्मल रेंज 0 से 180 pg/mL होती है। इससे अधिक होने का मतलब है की आपके एसिड बहुत बन रहा है जो एट्रोफिक गैस्ट्राइटिस, हार्ट बर्न और ट्यूमर कारण हो सकता है।
गैस्ट्रिन टेस्ट की कीमत
गैस्ट्रिन टेस्ट ब्लड से होता है और इसकी कीमत 900 रुपए के करीब होती है। हर शहर और लैब में इसकी कीमत अलग अलग हो सकती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट