एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी टेस्ट क्या होता है | Anti Cardiolipin Antibody Test in Hindi

 
anti cardiolipin antibody, cardiolipin antibody, anti cardio lipin, cardiolipin igm, anti cardiolipin igm

Anti Cardiolipin Antibody Test in Hindi - आज हम जानेंगे की एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी टेस्ट क्या होता है और यह टेस्ट क्यों करवाया जाता है।
 

एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी - Cardiolipin Antibody IgM Serum in Hindi

सबसे पहले हमें यह समझना होगा की एंटीबॉडी क्या होती है। 
 
एंटीबॉडी एक प्रकार का इम्युनोग्लोबुलिन प्रोटीन होते हैं जो हमारे शरीर की बाहरी हमलावरों (बैक्टीरिया, वायरस, या अन्य पैथोजेंस) से रक्षा करते हैं।
 
जब हमारे शरीर की एंटीबॉडी हमारे शरीर के अंगों को ही बाहरी हमलावर समझ कर उस पर हमला करने लगती हैं तो उसे ऑटोइम्यून डिजीज कहते हैं।
 
अब समझते हैं एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी के बारे में, कार्डियोलिपिन एक प्रकार का फोस्फोलिपिड होता है जो हमारे ब्लड के जमने के लिए बहुत ही जरूरी होता है। 
 
जब हमारे ब्लड में एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी आ जाती हैं तो इसका मतलब होता है की हमें एंटी फोस्फोलिपिड सिंड्रोम (APS) है। 
 
APS एक ऑटोइम्यून डिजीज होती है जो हमारे ब्लड क्लॉटिंग में बाधा उत्पन्न करती है। 
 
इसमें या तो ब्लड क्लॉटिंग बहुत होती है या बिल्कुल नहीं हो पाती।
 
इसमें हमारे शरीर में नसों में ही खून जमने लगता है या किसी भी अंग के अंदर खून जम जाता है। 
 
यह महिलाओं में अधिक होता है। यह मिसकैरिज का सबसे बड़ा कारण होता है। 
 
अगर आपको बार-बार मिसकैरिज हो रहा है तो आपको एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। 
 
50 साल से कम उम्र के लोगों में ब्रेन स्ट्रोक का कारण भी यही हो सकता है।
 

एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी क्यों बनती हैं

एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी क्यों बनती है अभी इसके बारे में कोई भी सटीक स्टडी नहीं है। 
 
लेकिन यह एक ऑटो इम्यून बीमारी होती है और कई फैक्टर इसे प्रभावित करते हैं जैसे जेनेटिक कारण, आपके आस-पास का वातावरण, किसी भी इंफेक्शन का लगातार होना ईत्यादि।
 

एंटी फोस्फोलिपिड सिंड्रोम का ईलाज क्या है - Cardiolipin Antibody IgM Positive Treatment in Hindi

वैसे तो यह एक ऑटो इम्यून बीमारी है इसलिए इसका कोई ईलाज नहीं है। 
 
इसमें अधिकतर मरीज को ब्लड को पतला करने की दवाई दी जाती है। 
 
अधिकतर मामलों में मरीज को जीवन भर ब्लड पतला करने की दवाई दी जाती है।
 

एंटी कार्डियोलिपिन टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू - Anti Cardiolipin Antibody IgM Normal Range in Hindi

एंटी कार्डियोलिपिन टेस्ट या तो पॉजीटिव आता है या निगेटिव। 
 
अगर आपका यह टेस्ट पॉजिटिव आता है तो डॉक्टर आपको कुछ समय बाद फिर से टेस्ट करवाने को बोलता है।
 

एंटी कार्डियोलिपिन टेस्ट के साथ और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए

एंटी कार्डियोलिपिन टेस्ट के साथ कुछ टेस्ट करवाए जाते हैं जैसे

1) CBC
 
2) PTINR
 
3) ANA

एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी टेस्ट की कीमत - Anticardiolipin Antibody Test Price in Hindi

एंटी कार्डियोलिपिन एंटीबॉडी टेस्ट की कीमत 2,000 रुपए होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
 
 
 
 
👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर