Serum Ferritin Test in Hindi - आज हम जानेंगे की फेरिटिन टेस्ट क्या होता है और फेरिटिन टेस्ट से कौन सी बीमारी पता लगती है।
क्या होता है फेरिटीन - Serum Ferritin Test in Hindi
फेरिटिन टेस्ट से हमारे ब्लड में फेरिटिन की मात्रा जाँची जाती है।
हमारे रेड ब्लड सेल्स को स्वस्थ रखने के लिए आयरन की जरूरत होती है।
हमारे शरीर का आयरन एक प्रोटीन में स्टोर होता है जिसे हम फेरिटिन कहते हैं।
फेरिटिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो हमारी शरीर की कोशिकाओं में आयरन को स्टोर करता है।
फेरीटिन टेस्ट से हम अपने शरीर की आयरन स्टोर करने की क्षमता का पता लगाते हैं।
बिना आयरन के रेड ब्लड सेल्स ऑक्सिजन का परिवहन नहीं कर सकतीं।
रेड ब्लड सेल्स का मुख्य काम ऑक्सीजन को फेफड़ों से लेकर पूरे शरीर में पहुंचाना होता है।
अगर हमारे शरीर में आयरन की मात्रा कम या अधिक होगी तो यह बीमारी का लक्षण होता है।
एक तरह से फेरिटिन टेस्ट हमारे शरीर में आयरन की मात्रा को ही बताता है।
शरीर में आयरन की अधिकता के लक्षण - Symptoms of High Level of Ferritin Test in Hindi
1) जोड़ों में दर्द
2) पेट में दर्द
3) ऊर्जा ना होना
4) वजन कम होना
शरीर में आयरन की कमी के लक्षण - Symptoms of Low Level of Ferritin Test in Hindi
1) पीली और कांतिरहित त्वचा
2) थकान
3) कमजोरी
4) चक्कर आना
5) सांस फूलना
6) हृदय की तेज धड़कन
7) पैरों का तेज हिलना या लगातार पैर हिलाने की आदत
फेरिटिन की नॉर्मल वैल्यू क्या होती है - Normal Levels of Ferritin Test in Hindi
फेरिटिन की नॉर्मल वैल्यू माहिलाओं और पुरूषों दोनों में अलग अलग होती है।
पुरूषों में फेरिटिन की नॉर्मल वैल्यू 12 ng/mL से लेकर 300 ng/mL के बीच होती है।
महिलाओं में फेरिटिन की नॉर्मल वैल्यू 12 ng/mL से लेकर 150 ng/mL के बीच होती है।
फेरिटिन टेस्ट का रिजल्ट कौन सी बीमारी बताता है
फेरिटिन कम होना एनीमिया (खून की कमी) का लक्षण है।
जबकि फेरिटिन की अधिकता का मतलब है की आपको निम्न बीमारी है।
1) हायपरथाइरॉयडिज्म
2) लिवर की बीमारी
3) कैंसर
4) इंफ्लेमेटरी डिजीज
5) हेमोक्रोमेटोसीस
6) शराब का अधिक सेवन
7) ऑटो इम्यून डिजीज
फेरिटिन के साथ और कौन कौन से टेस्ट करवाने चाहिए
फेरिटिन टेस्ट हर 20 में से एक आदमी का एब्नॉर्मल आता है।
इसलिए फेरिटिन कम या जायदा होने को किसी बीमारी का लक्षण नहीं मान सकते।
इसलिए डॉक्टर्स फेरिटिन टेस्ट के साथ साथ कुछ अन्य टेस्ट जरूर करवाते हैं जैसे
1) टोटल आयरन बॉन्डिंग कैपेसिटी (TIBC)
2) CBC
3) सीरम आयरन लेवल
4) ट्रांस फेरिटिन
फेरीटिन टेस्ट की कीमत - Price of Ferritin Blood Test
फेरीटिन टेस्ट 500 रुपए का होता है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
क्या फेरिटिन टेस्ट खाली पेट होता है
हां, फेरिटिन टेस्ट के लिए 8 से 10 घण्टे की फास्टिंग जरूरी है।
👇👇👇
जानिए क्यों होती है बवासीर और कैसे बचें इससे
👇👇👇
किन वजहों से बढ़ता है यूरिक एसिड और क्या हैं इसके लक्षण
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट