Bilirubin Test in Hindi - आज हम जानेंगे की बिलिरुबिन टेस्ट क्या होता है और बिलिरुबिन टेस्ट का इस्तेमाल किस बीमारी का पता लगाने में किया जाता है।
क्या होता है बिलिरुबिन - What is Bilirubin Test in Hindi
बिलिरुबिन टेस्ट हमारे ब्लड में बिलिरुबिन की मात्रा नापने के लिऐ किया जाता है।
बिलिरुबिन पीलिया, एनीमिया और लिवर की बीमारी में बढ़ जाता है।
बिलिरुबिन तब बनता है जब हमारा रेड ब्लड सेल्स टूटता है।
इस पीले रंग के बिलिरुबिन को हमारा लिवर ब्लड से अलग करके मल के रास्ते से निकाल देता है।
इसका हमारे ब्लड में अधिक मात्रा में होना बताता है की या तो आपके रेड ब्लड सेल्स तेजी से टूट रहे हैं या आपका लिवर सही से काम नहीं कर पा रहा है और वो बिलिरूबिन को शरीर से बाहर नहीं निकाल पा रहा है।
बिलिरुबिन टेस्ट क्यों करवाया जाता है - Purpose of Bilirubin Test in Hindi
बिलिरुबिन टेस्ट निम्न बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है।
1) पीलिया
2) बाइल डक्ट में ब्लॉकेज (गॉलब्लैडर या लिवर में ब्लॉकेज)
3) हेपेटाइटिस
4) एनीमिया (खून की कमी)
5) गॉल ब्लैडर स्टोन
6) सिरोसिस
बिलुरुबिन बढ़े होने के लक्षण - Symptoms of High Bilirubin in Hindi
1) शरीर का पीला पड़ना (खासतौर पर आंख और नाखून)
2) डार्क यूरीन
3) उल्टी या उल्टी की फीलिंग आना
4) पेट में दर्द और सूजन
5) थकान
6) मिट्टी के रंग का मल
7) बुखार
8) चक्कर आना
डायरेक्ट बिलिरुबिन और इनडायरेक्ट बिलिरुबिन क्या होता है - Difference Between Direct and Indirect Bilirubin in Hindi
बिलिरुबिन टेस्ट को हम टोटल बिलिरुबिन भी कहते हैं। यह दो प्रकार का होता है डायरेक्ट और इनडायरेक्ट
इनडायरेक्ट बिलिरुबिन रेड ब्लड सेल्स के टूटने से बनता है जबकि डायरेक्ट बिलिरुबिन तब बनता है
जब हमारा लिवर रेड ब्लड सेल्स को केमिकली बदल कर आंतों में भेजता है तब जो बिलिरुबिन बनता है उसे डायरेक्ट बिलिरुबिन कहते हैं।
बिलिरुबिन की नॉर्मल वैल्यू कितनी होती है - Bilirubin Normal Range in Hindi
बिलिरूबीन या टोटल बिलिरुबिन की नॉर्मल वैल्यू 0.3 mg/dL से 1.0 mg/dL के बीच होती है।
अगर यह 1.2 mg/dL से अधिक हो जाती है तो इसे बढ़ा हुआ मानते हैं।
आपकी रिपोर्ट में इसकी रेंज और वैल्यू लिखी होती है।
आप रिपोर्ट देखकर टोटल बिलिरुबिन, डायरेक्ट बिलिरुबिन और इनडायरेक्ट बिलिरुबिन की नॉर्मल वैल्यू पता लगा सकते हैं।
बिलिरुबिन टेस्ट की कीमत - Price of Bilirubin Test in Hindi
बिलिरूबीन टेस्ट की कीमत 200 रुपए के करीब होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग होती है।
बिलिरुबिन टेस्ट के साथ और कौन सी जांच करवानी चाहिए
बिलिरुबिन टेस्ट हमेशा लिवर फंक्शन टेस्ट के अंदर ही आता है। इसके साथ आपको CBC टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट