ANCA Blood Test in Hindi - आज हम जानेंगे की ANCA टेस्ट क्या होता है और किस बीमारी का पता लगाने में यह टेस्ट सहायता करता है।
ANCA क्या है - ANCA Test in Hindi
ANCA ब्लड टेस्ट में हमारे शरीर में ANCA एंटीबॉडी की जांच की जाती है। इसका मतलब होता है एंटीन्यूट्रोफिल साइटोप्लास्मिक एंटीबॉडीज (Antineutrophil Cytoplasmic Antibodies)
यह एक प्रकार की एंटीबॉडीज होती हैं जो हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम के विरूद्ध ही काम करने लगती हैं।
ANCA हमारे शरीर में न्यूट्रोफिल के विरूद्ध काम करके उसे नष्ट करने लगती हैं। यह मुख्यता IBD और वैस्कुलाइटिस (Vasculitis) को पता करने में सहायता करती है।
ANCA एंटीबॉडीज पाए जाने का मतलब है की आपको ऑटो इम्यून डिजीज है।
ANCA टेस्ट किन बीमारियों को बताता है
ANCA टेस्ट निम्न बीमारियों को बताता है
1) अल्सरेटिव कोलाइटिस
2) क्रॉन डिजीज (Crohn's Disease)
3) IBD
4) वैस्कुलाइटिस (Vasculitis)
ANCA टेस्ट रिज़ल्ट
ANCA टेस्ट अगर पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब है की आपको ऑटो इम्यून डिजीज है।
लगभग 80% लोग जिनका ANCA टेस्ट पॉजीटिव आता है उनको अल्सरेटिव कोलाइटिस होती है।
क्या ANCA टेस्ट खाली पेट किया जाता है
ANCA टेस्ट कभी भी किया जा सकता है। इसके लिए कोई खास तैयारी या खाली पेट होने की आवश्यकता नहीं होती।
किन लक्षणों के होने पर डॉक्टर ANCA टेस्ट करवाता है - Symptoms of Positive ANCA Test in Hindi
1) बुखार
2) थकान
3) वजन कम होना
4) जोड़ों और मांशपेशियों में दर्द
5) सुनने और देखने की क्षमता कम होना
6) पेट में लगातार दर्द
7) बार बार लेटरीन जाना
8) पेशाब में झाग या खून आना
ANCA के साथ और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए
ANCA के साथ डॉक्टर कुछ जांचें और करवाता है ताकि वह बीमारी को अच्छी तरह समझ सके
1) एंडोस्कोपी
2) कोलोनोस्कोपी
3) अल्ट्रासाउंड
4) स्टूल टेस्ट
ANCA एंटीबॉडीज कितने प्रकार की होती हैं
ANCA एंटीबॉडीज दो प्रकार की होती हैं pANCA और cANCA ब्लड टेस्ट में इन्ही दो एंटीबॉडीज के बारे में पता किया जाता है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट