RA Factor Test in Hindi - रूमेटॉयड अर्थराइटिस को पता करने के लिए जिस टेस्ट को किया जाता है उसे हम RA फैक्टर टेस्ट कहते हैं।
आज हम जानेंगे की RA फैक्टर टेस्ट क्या होता है और इस टेस्ट की उपयोगिता क्या है।
RA फैक्टर टेस्ट - RA Factor Test in hindi
RA फैक्टर टेस्ट का फुल फॉर्म होता है रूमेटाइड अर्थराइटिस फैक्टर टेस्ट (Rheumatoid Arthritis Factor Test) और यह टेस्ट हमारे शरीर में रूमेटाइड फैक्टर को जांचने के लिए किया जाता है।
रूमेटाइड फैक्टर एक प्रोटीन होता है जो हमारा शरीर तब बनाता है जब हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम हमारे ही शरीर के विरूद्ध काम करने लगता है।
यह एक ऑटोइम्यून बीमारी होती है।
रूमेटाइड फैक्टर का हमारे ब्लड में अधिक पाया जाना रूमेटाइड अर्थराइटिस या स्जोगर्न सिंड्रोम (Sjogren's Syndrome) को दर्शाता है।
RA फैक्टर के साथ और कौन से टेस्ट करवाए जाते हैं
RA फैक्टर टेस्ट की एक्यूरेसी 85% तक होती है।
लेकिन कई बार ऐसे लोग जिनका रूमेटाइड फैक्टर पॉजिटिव होता है उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है।
इसलिए डॉक्टर RA फैक्टर टेस्ट के साथ कुछ टेस्ट और करवाते हैं ताकि बीमारी का सही अंदाजा लगा सकें।
RA फैक्टर टेस्ट के साथ किए जाने वाले टेस्ट निम्न हैं
4) ESR
RA फैक्टर टेस्ट पॉजिटिव आना क्या बताता है
आपका RA फैक्टर टेस्ट पॉजिटिव आया है तो इसका मतलब है की आपके रूमेटाइड अर्थराइटिस है।
इसके अलावा यह टेस्ट अन्य बीमारियों को भी दर्शाता है जैसे
1) कैंसर (ल्यूकेमिया या मल्टीपल माइलोमा)
2) लंबे समय से चल रहा इंफेक्शन (TB या mononucleosis)
3) इन्फ्लेमेटरी लंग डिजीज (Sarcoidosis)
4) Sjogren's Disease
5) मिक्सड कनेक्टिव टिश्यू डिजीज
क्या लक्षण होने पर RA फैक्टर टेस्ट करवाया जाता है
1) जोड़ों में दर्द
2) सुबह के समय जोड़ों में अकड़न
3) जोड़ों में सूजन
4) लगातार थकान
5) हल्का हल्का बुखार रहना
RA फैक्टर जांच की कीमत
RA फैक्टर टेस्ट की कीमत करीब 300 रुपए होती है। हर शहर या हर लैब में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
RA फैक्टर टेस्ट कभी भी करवाया जा सकता है और इसके लिए कोई खाली पेट या भरे पेट से मतलब नहीं होता।
नोट:-
यहां
एक बात जानना बहुत जरूरी है की RA फैक्टर टेस्ट रूमेटाइड अर्थराइटिस को
बताता है ना की ओस्टियोअर्थराइटिस को, कई बार लोग दोनों को एक ही समझ लेते
हैं।
RA फैक्टर एक ऑटोइम्यून बीमारी है जबकि ओस्टियोअर्थराइटिस उम्र बढ़ने
के साथ होने वाली बीमारी है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट