HLA B27 Test in Hindi - आज हम जानेंगे की HLA B27 टेस्ट क्या होता है और यह टेस्ट किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है।
HLA B27 क्या होता है - What is HLA B27 Test in Hindi
HLA B27 का पूरा नाम होता है ह्यूमन लुकोसाइट एंटीजन B27 (Human Leukocyte Antigen) और यह एक प्रकार का प्रोटिन होता है जो हमारे व्हाइट ब्लड सैल्स (WBC) के सरफेस पर पाया जाता है।
HLA हमारे इम्यून सिस्टम का एक हिस्सा होते हैं और हमारे शरीर को इंफेक्शन या बाहरी हमले से बचाते हैं।
लेकिन HLA B27 एक खास तरह का एंटीजन होता है जो हमारे शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करके उनको ही नष्ट करने लगता है।
यह एक ऑटो इम्यून बीमारी का कारण बनता है। स्पॉन्डलाइटिस और एंटीरियर यूवीआईटिस के 90% मरीजों में यह एंटीजन पाया जाता है।
HLA B27 किस बीमारी के बारे में बताता है - Disease Caused by Positive hla b27 Test in hindi
HLA B27 ऑटो इम्यून डिजीज को दर्शाता है जैसे
1) Ankylosing Spondylitis, रीढ़ की हड्डी में इन्फ्लेमेशन
2) Reactive Arthritis, जोड़ों, आंख और मूत्र मार्ग में इन्फ्लेमेशन
3) Juvenile Rheumatoid Arthritis, बच्चों में होने वाली अर्थराइटिस
4) Uveitis, आंख में इन्फ्लेमेशन
5) Sacroilliities, Sacroiliitis जोड़ में होने वाला इन्फ्लेमेशन
कौन से लक्षण होने पर HLA B27 टेस्ट करवाया जाता है - Symptoms For hla b27 Test in Hindi
जब डॉक्टर आपमे कुछ खास लक्षण देखता है तब वो HLA B27 करवाने को बोलता है, यह लक्षण हैं
1) जोड़ों में दर्द
2) गर्दन, सीने, रीढ़ की हड्डी और जोड़ों में जकड़न
3) आंख में बार बार होने वाला इन्फ्लेमेशन
4) किड़नी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के पहले भी यह टेस्ट लिखा जाता है
HLA B27 टेस्ट की नॉर्मल रेंज - Normal Range of HLA B27 Test in Hindi
HLA B27 टेस्ट या तो पॉजिटिव आता है या निगेटिव, अगर HLA B27 टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब है की आपको ऑटो इम्यून बीमारी है।
इसके साथ में डॉक्टर आपको कुछ और टेस्ट भी लिखता है और आपका ईलाज शुरू करता है।
HLA B27 टेस्ट के साथ और कौन सी जांचें करवानी चाहिए - Supportive Test With hla b27 Test in Hindi
डॉक्टर HLA B27 के साथ कुछ जांचें और करवाता है ताकी आपकी बीमारी को सही से समझ सके जैसे
1) CRP टेस्ट
2) ESR टेस्ट
4) X Ray
5) CBC
HLA B27 टेस्ट खाली पेट होता है क्या
HLA B27 टेस्ट के लिए किसी खास तैयारी की जरूरत नहीं होती।
यह टेस्ट कभी भी करवा सकते हैं इसके लिए खाली पेट या भरे पेट से कोई मतलब नहीं होता।
HLA B27 टेस्ट की कीमत - HLA B27 Test Price in Hindi
HLA B27 टेस्ट की कीमत 3,000 रुपए होती है। हर लैब और हर शहर में इसकी कीमत अलग अलग होती है।
क्या HLA B27 के कारण होने वाली बीमारियां अनुवांशिक होती हैं
HLA B27 एंटीजन पाए जाने का मतलब है आपके बच्चों में भी इससे संबंधित बीमारियां होने की संभावना 10% से 20% तक है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट