Uveitis Meaning in Hindi - आज हम जानेंगे की यूवाइटिस क्या होता है और इसके कारण क्या होते हैं?
यूवाइटिस क्या है - What is Uveitis in Hindi
यूवाइटिस एक तरह का आंख की सूजन होती है जो आंख के बीच की लेयर (uvea) को प्रभावित करती है।
इसमें आंख की बीच की लेयर में इंफ्लेमेशन होता है और सूजन आ जाती है। आंख में Uvea का मुख्य काम रोशनी और दूरी को एडजस्ट करना होता है ताकि हम सही से देख पाएं।
Uvea के तीन हिस्से होते हैं आईरिस (पुतली), सिलियरी बॉडी और कोरॉइड। यूवाइटिस को कोरियोरेटीनाइटिस या आईराईटिस भी कहते हैं।
यूवाइटिस आंख की एक गम्भीर बीमारी होती है और इसका ईलाज ना किए जाने पर यह आपके आंखो की रोशनी भी छीन सकता है।
कुछ मामलों में यह अपने आप ठीक हो जाता हैं लेकिन अधिकतर मामलों में ईलाज की जरूरत पड़ती है।
यूवाइटिस कितने प्रकार का होता है - Types of Uveitis in Hindi
यूवाइटिस आंख के किस हिस्से को प्रभावित करता है उसके अनुसार ही यूवाइटिस के प्रकार का निर्धारण होता है।
एंटीरियर यूवाइटिस, इसमें आंख के अगले हिस्से में सूजन होती है।
इंटरमीडिएट यूवाइटिस, इसमें आंख के बीच वाले हिस्से में सूजन होती है।
पोस्टीरियर यूवाइटिस, इसमें आंख का पिछला हिस्सा प्रभावित होता है और उसमें सूजन आती है।
पैन यूवाइटिस, इसमें पूरी आंख प्रभावित हो जाती है और यह बहुत ही खराब स्थिति होती है।
यूवाइटिस के लक्षण - Symptoms of Uveitis in Hindi
1) आंख में दर्द होना
2) आंख लाल होना
3) देखते समय धब्बे दिखाई देना
4) कम या धुंधला दिखाई देना
5) फ्लोटर्स अधिक दिखाई देना
6) आंखो में पानी आना
7) सरदर्द बना रहना
8) आंखो के सफेद हिस्से में लाल रंग की धारी बनना
यूवाइटिस के कारण - Uveitis Causes in Hindi
यूवाइटिस होने का कोई ठोस कारण नहीं होता है। यह कभी भी और किसी को भी हो जाता है।
वैसे डॉक्टर्स के अनुसार यूवाइटिस यह आंख में चोट, इंफेक्शन या ऑटो इम्यून बीमारी के कारण हो जाता है।
यूवाईटिस की जांच - Diagnosis of Uveitis in Hindi
यूवाईटिस का पता लगाने के लिए डॉक्टर आंख का परिक्षण करता है।
डॉक्टर आंख को लेंस के माध्यम से करीब से देखता है और आंख में हुए परिवर्तन के अनुसार यूवाईटिस का पता लगाता है।
इसके लिए पहले आंख को दवाई के माध्यम से डाईलेट करता है और फिर जांच करता है।
इसके अलावा डॉक्टर आंख की कलर फोटोग्राफी, CT, टोनोमेट्री और OCT इमेजिंग जांच करवाता है।
यूवाईटिस का ईलाज - Treatment of Uveitis in Hindi
यूवाईटिस के ईलाज के लिए डॉक्टर आपको स्टेरॉइड, एंटीबायोटिक या एंटीवायरल और दर्द निवारक ड्रॉप डालने को देता है।
अगर आपको पोस्टीरियर या पैन यूवाईटिस है तो डॉक्टर सर्जरी की सलाह देता है।
👇👇👇
Tags:
बीमारी