Prominent Bronchovascular Markings in Hindi :- चेस्ट एक्सरे में जब कभी प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स लिखा दिखाई देता है तो इसका मतलब होता है की आपके फेफड़ों में म्यूकस या फ्लूइड भरा हुआ है या इनमें इन्फ्लेमेशन है।
ब्रांकोवैस्कुलर का मतलब होता है ब्रॉन्की (Bronchi) तक जाने वाली फेफड़ों की नसों से संबंधित, यह एक पेड़ की जड़ की तरह हमारे चेस्ट में फैली हुई दिखाई देती है।
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स किस बीमारी को दर्शाता है - Prominent Bronchovascular Markings Symptoms in Hindi
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स होने के कई कारण होते हैं। कई बार इसका कोई खास मतलब नहीं होता और कई मामलों में यह बीमारियों को दर्शाती है।
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स कुछ खास बीमारियों को दर्शाती है जैसे
1) अस्थमा
2) क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस
3) न्यूमोनिया
4) COPD
5) प्लूरिसी (Pleurisy)
6) हार्ट फेल्योर (Heart Failure)
7) पल्मोनरी हाइपरटेंशन (Pulmonary Hypertension)
8) वेनो ऑक्लूसिव डिजीज (Veno-occlusive disease)
जो लोग लंबे समय से धूम्रपान करने वाले होते हैं उनके भी चेस्ट एक्सरे में प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स दिखाई देती है।
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स चेस्ट एक्सरे में एक सामान्य स्थिति होती है और इसको लेकर अधिक घबराने की जरूरत नहीं है।
अगर आपको प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स के साथ में कुछ समस्या भी हो रही है तो किसी चेस्ट स्पेशलिस्ट से सम्पर्क करें, ये लक्षण होते हैं
1) सांस लेने में दिक्कत
2) लगातार खांसी आना
3) खांसी में खून आ जाना
4) सीने से घरघराहट की आवाज होना
5) सीने में जकड़न बनी रहना
6) वजन कम होते जाना
7) बहुत थकान लगना
8) चेस्ट में लगातार इंफेक्शन होना
अगर आपको प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स के साथ ऊपर लिखे हुए लक्षण दिखाई दे रहें हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर ये लक्षण नहीं हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है।
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स का इलाज - Prominent Bronchovascular Markings Treatment in Hindi
प्रॉमिनेंट ब्रांकोवैस्कुलर मार्किंग्स होने पर डॉक्टर आपकी एंटीबायोटिक, ब्रॉन्कोडायलेटर, कोर्टिकस्टेरॉइड और ऑक्सीजन थेरैपी देता है।
कुछ ही दिनों में आपको आराम मिल जाता है। कुछ अन्य मामलों में लंबा ईलाज चलता हैै।
Tags:
बीमारी