हीमोफिलिया क्या होता है - What is Hemophilia in Hindi
हीमोफिलिया एक अनुवांशिक बीमारी है जिसमें मरीज का खून जमने नहीं पाता और इसकी वजह से चोट लगने पर लगातार खून बहा करता है।
हमारे खून में कई प्रकार के प्रोटीन होते हैं जो खून के जमने में सहायता करते हैं। हीमोफिलिया में इस प्रकार के खून को जमने में सहायता करने वाले प्रोटीन नहीं पाए जाते।
हीमोफिलिया एक दुर्लभ बीमारी है और हर साल पूरे विश्व में करीब 1,000 बच्चे इस बीमारी के साथ पैदा होते हैं। हीमोफिलिया अधिकतर पुरुषों को ही होता है।
हीमोफिलिया कितने प्रकार का होता है - Types of Hemophilia in Hindi
हीमोफिलिया चार प्रकार का होता है जिसमें हीमोफिलिया A और हीमोफिलिया B सबसे ज्यादा होते हैं।
हीमोफिलिया-A
हीमोफिलिया-A सबसे अधिक होने वाला हीमोफिलिया होता है। इस प्रकार के हीमोफिलिया में हमारे ब्लड में क्लॉटिंग फैक्टर-8 नहीं पाया जाता, जिसकी वजह से ब्लड जम नहीं पाता। इसे "क्लासिक हीमोफिलिया" भी कहते हैं।
हीमोफिलिया-B
इसे "क्रिसमस डिजीज" भी कहते हैं और इस प्रकार के हीमोफिलिया में क्लॉटिंग फैक्टर-9 नहीं पाया जाता।
हीमोफिलिया-C
यह एक दुर्लभ प्रकार का हीमोफिलिया होता है और इसमें क्लॉटिंग फैक्टर-11 नहीं पाया जाता है। जिनको इस प्रकार का हीमोफिलिया होता है उनके दांत निकालने पर खून बंद नहीं होता।
एक्वायर्ड हीमोफिलिया
यह हीमोफिलिया अनुवांशिक नहीं होता और यह एक ऑटो इम्यून डिजीज के कारण होता है। यह कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इसमें क्लॉटिंग फैक्टर-8 नहीं होता।
हीमोफिलिया के लक्षण - Symptoms of Hemophilia in Hindi
हीमोफिलिया का मुख्य लक्षण होता है खून ना जमना, इसके अलावा सभी प्रकार के हीमोफिलिया में लक्षण लगभग समान होते हैं जैसे
1) जोड़ों से खून बहना
2) त्वचा से खून निकलना
3) मसूड़ों से खून निकलना
4) सर्जरी के बाद खून ना रुकना
5) पेशाब या पॉटी से खून निकलना
6) नाक से खून निकलना
7) हल्की सी भी चोट लगने पर खून ना रुकना
हीमोफीलिया की जांच - Diagnosis of Hemophilia in Hindi
हीमोफीलिया का पता लगाने के लिए डॉक्टर पहले मरीज की पारिवारिक जानकारी लेता है की क्या मरीज के परिवार में कभी कभी किसी को हीमोफीलिया रहा है या नहीं।
क्योंकि हीमोफीलिया अनुवांशिक होता है और मां बाप से बच्चे को होता है।
इसके बाद डॉक्टर हीमोफीलिया के क्लॉटिंग फैक्टर्स की जांच करवाता है ये पता करने के लिए की कौन सा क्लॉटिंग फैक्टर नहीं है।
अगर मां या बाप को हीमोफीलिया है तो बच्चे को हीमोफीलिया होने से कैसे रोकें
हीमोफीलिया अनुवांशिक होता है और मां बाप से बच्चों में होता है इसलिए बच्चों को इससे बचाना बहुत मुश्किल होता है।
हां, अगर मां आईवीएफ (IVF) के जरिए गर्भ धारण करती है तो इस स्थिति में डॉक्टर उसी अंडे को स्पर्म से निषेचित करवाता है जिसमें हीमोफीलिया नहीं होता है।
👇👇👇
Tags:
बीमारी