टाइफाइड के लक्षण - टायफाइड बुखार बैक्टीरिया के कारण होने वाला एक इन्फेक्शन है। टायफाइड बुखार साल्मोनेला टायफी (Salmonella Typhi) नामक बैक्टीरिया के कारण होता है।
टाइफाइड फीवर एक संक्रामक बुखार है और संक्रमित
व्यक्ति के मल से फैलता है।
अगर किसी ने संक्रमित मल से दूषित खाना या पानी
पी लिया तो उसको टायफाइड फीवर हो जाएगा।
टायफाइड फीवर शरीर के कई सारे
अंगों को प्रभावित करता है और ईलाज ना करने पर मरीज के लिए घातक हो सकता
है।
पूरे विश्व में हर साल 2 करोड़ लोग टायफॉयड फीवर से प्रभावित होते हैं जिसमें से हर साल 2 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
टाइफाइड के लक्षण - Typhoid Ke Lakshan
1) तेज बुखार
2) सर दर्द
3) शरीर में दर्द
4) अत्यधिक थकान
5) खांसी
6) कब्ज या डायरिया
7) भूख ना लगना
8) पेट में दर्द
9) उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना
टायफाइड फीवर होने का कारण
टाइफाइफ
फीवर होने का मुख्य कारण संक्रमित और दूषित खाना या पानी होता है।
जब हम
बिना हाथ धोए या संक्रमित खाना खा लेते हैं तो S.Typhi नामक बैक्टीरिया
हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है और हमें संक्रमित कर देता है।
टायफाइड के
लक्षण हमें टायफाइड होने के एक या दो हफ्ते बाद आने शुरू होते हैं।
टायफाइड फीवर विकसित देशों में कम होता है लेकिन विकासशील देशों में अधिक
होता है।
एशिया और अफ्रीका में टायफाइड फीवर बहुत होता है। इन देशों में
लोग साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते इसलिए इन देशों में टायफाइड अधिक फैलता
है।
टायफाइड फीवर का ईलाज - Typhoid Ka Ilaaj
टायफाइड
फीवर का ईलाज बहुत आसान है इसमें डॉक्टर आपकी कल्चर रिपोर्ट देखने के बाद
एंटीबायोटिक्स शुरू कर देता है।
Levoflaxin, Cefixime, Cefpodoxime, Azithromycin टायफाइड
फीवर में यह एंटीबायोटिक्स अच्छा काम करती हैं।
10-14 दिन के ईलाज के बाद मरीज सही हो जाता
है। टायफाइड के 5% मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत पड़ती है।
अगर सही समय पर ईलाज ना किया जाए तो यह मरीज के लिए घातक हो सकता है।
टायफाइड की जांच
1) CBC
2) विडाल टेस्ट या टायफायड टेस्ट
3) Stool Test
4) यूरीन टेस्ट
टायफाइड बुखार से कैसे बचें
1) खाना हमेशा अच्छे से हाथ धोकर ही खाएं
2) स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें
3) फल या सब्जी को अच्छी तरह धो कर ही इस्तेमाल करें
4) खुली चीजे कभी ना खाएं
5) अपने आस पास सफाई रखें और खुले में मल-मूत्र ना करें
6) पानी उबाल कर ही पियें
7) पेय पदार्थों में बर्फ से बचें
टायफाइड का ईलाज ना करने पर क्या दिक्कत हो सकती है
टायफाइड
ईलाज कराने पर आसानी से ठीक हो जाता है लेकिन टायफायड का अगर ईलाज ना
करवाया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।
इससे कई प्रकार की जटिल
दिक्कतें हो सकती हैं जैसे
1) हार्ट की मांसपेशियों और वाल्व में सूजन
2) निमोनिया
3) किडनी में इंफेक्शन
4) मूत्र मार्ग में इंफेक्शन
5) रीढ़ की हड्डी में संक्रमण
6) दिमाग में संक्रमण और सूज जाना
👇👇👇
Tags:
बीमारी