प्रसव के दौरान होने वाली मौत को लेकर महिलाएं बहुत चिंतित रहती हैं और प्रसव के पूर्व गूगल पर इसके आंकड़े खोजा करती हैं।
प्रसव के दौरान होने वाली मौत का आंकड़ा दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है और यह एक बहुत ही अच्छा संकेत है।
भारत में प्रसव के दौरान एक लाख में 97 महिलाओं की मौत होती है पहले यह आंकड़ा बहुत ज्यादा था।
हालांकि यह आंकड़ा प्रसव होने से लेकर 42 दिन के भीतर होने वाली मृत्यु का है।
अगर हम बच्चे पैदा करने के दौरान होने वाली मृत्यु की बात करें तो इसके कई कारण होते हैं। आईए समझते हैं की प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु का मुख्य कारण क्या होता है
प्रसव के दौरान होने वाली मौत का कारण
प्रसव के दौरान होने वाली मौत अधिकतर उन महिलाओं की होती है जिनकी उम्र 25 साल से कम होती है। इससे अधिक उम्र का होने पर प्रसव के दौरान मौत का आंकड़ा बहुत ही कम है।
आप आंकड़ों में देख सकते हैं की प्रसव के दौरान होने वाली मौत का सबसे बड़ा कारण क्या है
1) ब्लड प्रेशर का अनियमित हो जाना या हार्ट में दिक्कत हो जाना (Cardiomyopathy) - 30%
2) संक्रमण होने के कारण (Sepsis) - 20%
3) प्रसव के बाद लगातार खून बहना - 20%
4) खून की नसों का ब्लॉक हो जाना (Embolism) - 10%
5) एनेस्थीसिया की गलत डोज के कारण - 1%
6) गलत ऑपरेशन या ऑपरेशन के दौरान की जाने वाली लापरवाही - 19%
कुल होने वाली मौत में प्रसव के दौरान होने वाली मौत का प्रतिशत सिर्फ 22% है और प्रसव के बाद 42 दिन के भीतर होने वाली मौत का आंकड़ा 78% है।
आपको आंकड़ों से समझ में आ ही गया होगा की प्रसव के बाद महिलाओं की मौत अधिक होती है और उनका मुख्य कारण खून का ना रुकना और संक्रमण है।
प्रसव के दौरान होने वाली मौत को कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही काम करें।
गर्भावस्था के दौरान अच्छी डाइट लें और डॉक्टर की सलाह अनुसार शारीरिक श्रम जरूर करें।
कुछ लोग ब्लड जांच करवाने से घबराते हैं की डॉक्टर ने फालतू के टेस्ट लिख दिए लेकिन बच्चे होने के दौरान यही सब टेस्ट बच्चे को सुरक्षित होने में सहायता करते हैं।
अगर महिला में कोई दिक्कत है तो वह टेस्ट के जरिए पहले से पता चल जाते हैं और डॉक्टर उसी के हिसाब से आपकी डिलीवरी करवाता है।
घर पर प्रसव होने पर संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है इसलिए कोशिश करें की पास के किसी सरकारी अस्पताल या किसी अच्छे निजी अस्पताल में ही प्रसव करवाएं।
ऐसा करने से आप प्रसव के दौरान होने वाली किसी भी गड़बड़ी से बच सकती हैं और अपने बच्चे को भी बचा सकती हैं।
👇👇👇
Tags:
स्वास्थ्य