GGT Test Meaning in Hindi - GGT टेस्ट का मतलब होता है Gamma Gluthamyl Transferase और यह एक एंजाइम
होता है जो की हमारे पूरे शरीर में पाया जाता है लेकिन इसकी अधिक मात्रा
लिवर में पाई जाती है।
जब हमारे लिवर में कोई समस्या होती है या लिवर डैमेज
होता है तो यह एंजाइम हमारे ब्लड में आ जाता है।
लेकिन GGT से अकेले आप
लिवर की बीमारी का पता नहीं लगा सकते इसीलिए डॉक्टर GGT के साथ ALP या लिवर
फंक्शन टेस्ट के साथ ही GGT टेस्ट करवाता है।
GGT कई बार मांसपेशियों या
हड्डियों में कोई समस्या होने पर भी बढ़ जाता है इसलिए GGT टेस्ट हमेशा LFT
टेस्ट के साथ ही करवाया जाता है।
GGT बढ़े होने का लक्षण - Symptoms of High GGT Test in Hindi
1) पेट के ऊपरी भाग में दर्द होना
2) भूख ना लगना
3) थकान और कमजोरी होना
4) पीलिया होना या त्वचा की कांति खत्म हो जाना
5) उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना
6) शरीर में खुजली होना
7) डार्क रंग की पेशाब होना
8) हल्के या चॉक के रंग का मल होना
9) अपच या कब्ज रहना
GGT बढ़े होने का कारण - Cause of High GGT Test in Hindi
1) हेपेटाइटिस
2) शराब का अत्यधिक सेवन
3) लिवर की अन्य बीमारी
4) बाईल डक्ट में ब्लॉकेज
5) हड्डियों में समस्या
6) किसी दवाई का साइड इफेक्ट्स
GGT टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू - GGT Test Normal Range in Hindi
GGT की नॉर्मल वैल्यू 0 IU/L से 30 IU/L तक होती है। 30 IU/L से ऊपर की वैल्यू लिवर में या बाईल डक्ट में समस्या को दर्शाती है। 1 साल तक के बच्चों का GGT स्तर बढ़ा रहता है।
GGT टेस्ट की कीमत - GGT Test Price in Hindi
GGT टेस्ट की कीमत 250 रुपए के करीब होती है।
अगर आप LFT टेस्ट करवाते हैं तो यह आपके LFT टेस्ट के अंदर ही आ जाता है और आपको 600 रुपए की LFT टेस्ट में लिवर से संबंधित काफी जानकारी मिल जाती है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट