Hydronephrosis Meaning in Hindi - हाइड्रोनेफ्रोसिस एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें मरीज की किडनी में फ्लूइड (पेशाब) भर जाता है और किडनी फूल जाती है।
हाइड्रोनेफ्रोसिस में एक किडनी या दोनों किडनी प्रभावित होती हैं।
हाइड्रोनेफ्रोसिस किडनी में सामान्यता कोई समस्या नहीं करती लेकिन अगर यह समस्या लंबे समय तक रह जाए तो जरूर किडनी को डैमेज कर सकती है।
हाइड्रोनेफ्रोसिस का मुख्य कारण पेशाब के रास्ते में रुकावट होता है जो अधिकतर मामलों में किडनी स्टोन के कारण होता है।
यूनिलेटरल हाइड्रोनेफ्रोसिस - Unilateral Hydronephrosis in Hindi
जब हाइड्रोनेफ्रोसिस के कारण मरीज की सिर्फ एक किडनी प्राभावित होती है तो उसे यूनिलेटरल हाइड्रोनेफ्रोसिस कहते हैं।
बाईलेटरल हाइड्रोनेफ्रोसिस - Bilateral Hydronephrosis
जब
हाइड्रोनेफ्रोसिस के कारण मरीज की दोनों किडनी प्रभावित होती है और दोनों
किडनी में फ्लूइड भर जाता है तो इसे बाईलेटरल हाइड्रोनेफ्रोसिस कहते हैं।
हाइड्रोनेफ्रोसिस का कारण - Reason of Hydronephrosis in Hindi
1) किडनी स्टोन
2) बढ़ी हुई प्रॉस्टेट ग्लैंड
3) गर्भावस्था
4) किसी चोट या इंफेक्शन के कारण यूरेटर का संकरा होना या बंद हो जाना
5) कैंसर के कारण, जैसे किडनी कैंसर, ब्लाडर कैंसर, प्रॉस्टेट कैंसर या ओवेरियन कैंसर
हाइड्रोनेफ्रोसिस के लक्षण - Symptoms of Hydronephrosis in Hindi
1) पीठ में सामान्य दर्द या भीषण दर्द
2) पेशाब ना होना
3) पेशाब के वक्त जलन होना
4) रुक रुक कर पेशाब होना
5) पेशाब के साथ खून निकलना
6) पेशाब की धार कम होना
7) उल्टी या उल्टी जैसा लगना
हाइड्रोनेफ्रोसिस की जांच - Diagnosis of Hydronephrosis in Hindi
हाइड्रोनेफ्रोसिस का पता लगाने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड करवाता है।
अल्ट्रासाउंड सबसे आसान तरीका है हाइड्रोनेफ्रोसिस को पता करने का, इसके अलावा डॉक्टर किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) और यूरीन टेस्ट भी करवाता है।
हाइड्रोनेफ्रोसिस का ईलाज - Treatment of Hydronephrosis in Hindi
हाइड्रोनेफ्रोसिस का ईलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। अगर हाइड्रोनेफ्रोसिस स्टोन के कारण है तो डॉक्टर रास्ते में फंसे हुए स्टोन को निकालता है या मूत्र मार्ग को चौड़ा करने की दवाई देता है जिससे ब्लॉकेज खुल जाए।
अगर किसी अन्य कारण से हाइड्रोनेफ्रोसिस है तो डॉक्टर उस कारण को पता करके उसका ईलाज करता है।
बच्चों में हाइड्रोनेफ्रोसिस - Pediatric Hydronephrosis in Hindi
बच्चों को हाइड्रोनेफ्रोसिस बहुत प्रभावित करता है। पैदा होने वाले 100 बच्चों में 1 बच्चा हाइड्रोनेफ्रोसिस से पीड़ित होता है।
इसका मुख्य कारण किडनी या मूत्र मार्ग का सही से विकसित नहीं होना है।
बच्चों में डॉक्टर अच्छी तरह स्थिति को देख कर दवाई या फिर सर्जरी की सलाह देता है।
वैसे यह देखा गया है की अधिकतर बच्चों में हाइड्रोनेफ्रोसिस पैदा होने के कुछ दिनों बाद ठीक हो जाता है और जिनमें ठीक नहीं होता उनका उपचार शुरू कर दिया जाता है।
👇👇👇
Tags:
बीमारी