PT INR टेस्ट का पूरा नाम है प्रोथ्रोम्बिन टाईम इंटरनेशनल नॉर्मलाइज्ड रेश्यो (Prothrombin Time International Normalized Ratio) और PT INR टेस्ट हमारे ब्लड को जमने में कितना समय लगता है यह बताता है।
प्रोथ्रोम्बिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो खून को जमने में सहायता करता है और यह प्रोटीन हमारे लिवर में बनाया जाता है।
PT INR टेस्ट की सहायता से हम यह पता करते हैं की क्या हमारे शरीर में ब्लड को जमने में सहायता करने वाले फैक्टर सही से काम कर रहें हैं या नहीं।
अगर यह फैक्टर ढंग से काम नहीं करेंगे तो चोट लगने पर हमारे शरीर का ब्लड बहुत अधिक बह जाएगा जो की बहुत ही खतरनाक साबित होगा।
खून जमने में समस्या होने के लक्षण
1) चोट लगने पर खून का ना रुकना
2) पैरों में दर्द
3) पैरों में सूजन
4) सांस लेने में दिक्कत
5) खांसी
6) सीने में दर्द
7) हृदय गति का असामान्य होना
8) पैरों में लाल रंग की धारियां या उभरी हुई नसें दिखाई देना
9) महिलाओं में अनियमित और अत्यधिक मासिक स्राव होना
10) नाक से खून बहना
11) हल्के से खरोंच में भी खून निकल आना
प्रोथ्रोम्बिन की सहायता से खून कैसे जमता है
प्रोथ्रोम्बिन एक ग्लाइकोप्रोटीन होता है जो हमारे लिवर द्वारा बनाया जाता है और हमारे ब्लड के प्लाजमा में पाया जाता है।
यह खून के जमने के लिए बहुत आवश्यक होता है। हमारे ब्लड में प्रोथ्रोम्बिनेज पाया जाता है जो प्रोथ्रोम्बिन को थ्रोम्बिन में बदल देता है। थ्रोम्बिन फिर फाइब्रिनोजेन को फाइब्रिन में बदल देता है।
फाइब्रिन फिर प्लेटलेट्स के साथ मिलकर रक्त का थक्का बनाता है जिसके कारण खून जम जाता है और चोट लगने वाली जगह से खून बहना बंद हो जाता है।
PT INR टेस्ट में खून जमने का स्टैंडर्ड समय क्या होता है
PT INR टेस्ट में यह देखा जाता है की खून स्टैंडर्ड समय 13.2 सेकंड में जम रहा है या नहीं, यादि ऐसा नहीं होता है तो यह अन्य बीमारियों का लक्षण है।
जैसे लिवर की गम्भीर बीमारी, हीमोफीलिया या विटामिन K की कमी
PT INR की रिपोर्ट क्या दर्शाती है
PT INR की ब्लड रिर्पोट में PT और INR की अलग अलग रीडिंग लिखी जाती है और उनका स्टैंडर्ड समय होता है जैसे
PT - 11 से 13.5 सेकंड्स
INR - 0.8 से 1.1
अगर आप खून को पतला करने की दवाई या क्लोटिंग रोकने की दवाई ले रहें हैं तो INR की रीडिंग 2 से 3 के बीच में आएगी। टेस्ट के पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
PT INR का असामान्य परिणाम क्या दर्शाता है
PT INR में INR का परिणाम यदि 1.1 से अधिक है तो आपको निम्न बीमारियां हो सकती हैं
1) लिवर की बीमारी
2) विटामिन K की कमी
3) हीमोफीलिया या रक्त जमने से संबंधित विकार
4) खून पतला करने वाली दवाइयों का उपयोग
यदि खून तय समय से बहुत जल्दी जम जाता है तो इसका मतलब है की
1) आप विटामिन K का सप्लीमेंट ले रहें हैं
2) ऐसे भोजन खा रहें हैं जिसमें विटामिन K अधिक मात्रा में पाया जाता है
3) गर्भ निरोधक गोलियों का उपयोग
PT INR टेस्ट में INR कैसे कैलकुलेट किया जाता है
PT INR टेस्ट में INR को कैलकुलेट करने के लिए मरीज की PT वैल्यू को स्टैंडर्ड PT वैल्यू से भाग दे दिया जाता है।
PT INR टेस्ट की कीमत
PTINR टेस्ट की कीमत 200 रुपए के करीब होती है, हर शहर और लैब में यह कीमत कम या अधिक हो सकती है।
Tags:
ब्लड टेस्ट