SGPT Test in Hindi - SGPT का फुल फॉर्म होता है Serum Glutamic Pyruvic Transaminase और इसको
ALT भी कहते हैं।
ALT का मतलब होता है Alanine Transaminase और यह एंजाइम
मुख्यता हमारे लिवर में पाया जाता है।
इसके अलावा SGPT की कुछ मात्रा किडनी, हार्ट, कंकाल पेशी, पैंक्रियास, स्प्लीन और फेफड़ो में पाई जाती है।
जब हमारा लिवर या लिवर की कोशिकाएं
क्षतिग्रस्त हो जाती हैं या हमें कोई बीमारी होती है तो यह एंजाइम हमारे ब्लड में आ जाता है।
SGPT ब्लड
टेस्ट में हम इसी ALT एंजाइम की मात्रा को नापते हैं।
SGPT एंजाइम का हमारे शरीर में मुख्य काम है एमिनो एसिड्स (Amino Acid) का उपापचय (Metabolism) करना,
SGPT एंजाइम हमारी कोशिका के अंदर ही रहता है लेकिन जब लिवर
डैमेज होता है या शरीर में कोई बीमारी या इंफेक्शन होता है तो यह एंजाइम
कोशिका से बाहर निकल आता है और हमारे ब्लड में इसकी मात्रा बढ़ जाती है।
SGPT बढ़े होने के लक्षण - Symptoms of High SGPT Test in Hindi
1) पेट में दर्द
2) भूख ना लगना
3) कमजोरी और थकान
4) उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना
5) पीलिया होना
6) पेट या पैर में सूजन
7) डार्क रंग की पेशाब
8) शरीर में खुजली होना
9) मल का हल्के रंग या चॉक जैसे रंग का होना
SGPT बढ़े होने का कारण - Reason For High SGPT Test in Hindi
1) लिवर में इंफेक्शन
2) फैटी लिवर
3) पीलिया
4) हेपटाइटिस
5) मोटापा
6) डायबिटीज
7) दवाईयों का उपयोग
8) शराब का सेवन
9) गॉल ब्लैडर में पथरी या इंफेक्शन
10) किडनी या हार्ट में कोई समस्या
11) शरीर में आयरन की बहुत अधिक मात्रा
12) लिवर कैंसर या सिरोसिस
13) शरीर में विटामिन ए की बहुत अधिक मात्रा
14) सेप्सिस
15) किसी दवाई की ओवरडोज के कारण
16) लू लगने के कारण
17) मांशपेशियो में कोई चोट लगने के कारण
SGPT बीमारी के अलावा और किन कारणों से बढ़ सकता है
SGPT का असामान्य स्तर होने के कई अन्य कारण भी होते हैं जैसे
1) अधिक कसरत करने के कारण भी SGPT का स्तर बढ़ जाता है, खासकर जिन लोगों ने जल्द में जिम जाना, कसरत करना या शारीरिक मेहनत वाला काम शुरू किया है उनका SGPT का स्तर कुछ दिन तक बढ़ा हुआ ही रहता है।
2) कुछ दवाइयों जैसे स्टैटिन, एस्पिरिन, नींद की दवाई ईत्यादि और फूड सप्लीमेंट के कारण भी SGPT का स्तर बढ़ जाता है।
3) बुढ़ापे के साथ साथ SGPT का स्तर भी कम हो जाता है।
4) BMI अधिक होने पर भी SGPT का स्तर बढ़ जाता है।
5) मेक्सिकन अमेरिकन लोगों का SGPT अधिकतर बढ़ा हुआ ही रहता है।
SGPT टेस्ट की नॉर्मल वैल्यू - SGPT Test Normal Value in Hindi
एक स्वस्थ इन्सान के शरीर में SGPT की नॉर्मल वैल्यू 7 U/L से 55 U/L होती है।
इससे अधिक वैल्यू होने पर यह लिवर की बीमारी को दर्शाता है।
क्या SGPT टेस्ट खाली पेट होता है
नहीं, SGPT टेस्ट आप कभी भी करवा सकते हैं और इसके लिए फास्टिंग की कोई जरूरत नहीं होती है।
SGPT कम होने का कारण - Low Level of SGPT Test in Hindi
SGPT
कम होना कोई समस्या नहीं होता है यह सामान्य समझा जाता है।
लेकिन कई
बार SGPT का ब्लड में सामान्य से कम मात्रा होना विटामिन B6 की कमी या
किडनी की गम्भीर समस्या को दर्शाता है।
SGPT टेस्ट की वैल्यू नॉर्मल कैसे करें - How To Lower SGPT Test in Hindi
आप अपनी जीवनशैली और खानपान में परिवर्तन करके SGPT के स्तर को सामान्य कर सकते हैं जैसे
नमक का सेवन कम करें
विटामिन डी युक्त भोजन करें
शराब और सिगरेट बिल्कुल ना छुएं
नियमित योग करने की आदत डालें
तनाव ना लें
यदि मांस खाते हों तो मांस का सेवन बंद कर दें
प्रोसेस्ड और जंक फूड मत खाएं
वसा युक्त भोजन त्याग दें
SGPT टेस्ट की कीमत क्या होती है - Cost of SGPT Test in Hindi
SGPT टेस्ट बहुत ही सस्ता होता है और अधिकतर शहरों में 150 रुपए में यह टेस्ट आसानी से हो जाता है।
वैसे अच्छा ये रहेगा की आप LFT टेस्ट करवाएं क्योंकि SGPT टेस्ट LFT टेस्ट के अंदर ही आ जाता है।
वैसे अच्छा ये रहेगा की आप LFT टेस्ट करवाएं क्योंकि SGPT टेस्ट LFT टेस्ट के अंदर ही आ जाता है।
👇👇👇
Tags:
ब्लड टेस्ट