सीलिएक रोग क्या है और सीलिएक रोग कैसे होता है | Celiac Disease in Hindi

celiac disease, celiac disease in hindi

 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें मरीज को ग्लूटन से एलर्जी हो जाती है। 

ग्लूटन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो गेहूं, जौ और राई में पाया जाता है। 

यह एक ऑटोइम्यून बीमारी होती है और इसमें मरीज का इम्यून सिस्टम ही मरीज के शरीर के विरूद्ध काम करने लगता है। 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) के कारण हमारी छोटी आंत धीरे-धीरे करके डैमेज होने लगती है।  

जिसके कारण मरीज को भोजन से पोषक तत्व नहीं मिल पाते और मरीज को कुपोषण हो जाता है इसके अलावा अन्य शारीरिक दिक्कतें भी होती हैं। 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) हमारी छोटी आंत में पाई जाने वाली Villi को डैमेज कर देती है जिसके कारण भोजन के पोषक तत्व अवशोषित नहीं हो पाते।

 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) के लक्षण

जब भी मरीज ग्लूटन या ग्लूटन से संबंधित कोई चीज खाता है तो मरीज का शरीर इसके विरूद्ध प्रतिक्रिया देने लगता है और इसके लक्षण हैं

1) डायरिया

2) वजन कम होना

3) पेट फूलना और गैस बनना

4) पेट में दर्द होना

5) थकान लगना

6) उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना

7) कब्ज रहना
 
8) एनीमिया हो जाना

9) हड्डियों का कमजोर हो जाना

10) मुंह में छाले पड़ना

11) सरदर्द होना

12) त्वचा में खुजली होना और दाने निकल आना

13) शरीर में सुई सा चुभना 

14) शरीर का बैलेंस बनाने में दिक्कत होना

15) स्पलीन का ढंग से काम ना करना
 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) की जांच

सीलिएक रोग (Celiac Disease) की जांच बहुत ही आसानी से हो जाती है। 
 
सिर्फ एक ब्लड टेस्ट के माध्यम से आप इस बीमारी का पता लगा सकते हैं। 


यह टेस्ट लगभग 1500 रुपए का होता है और आपके किसी भी पास की लैब में यह टेस्ट हो जायेगा।
 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) का ईलाज

सीलिएक रोग (Celiac Disease) का ईलाज नहीं है, इसके होने पर मरीज को जीवन भर ग्लूटन फ्री भोजन ही लेना होता है। 
 
 
जिस भी भोज्य पदार्थ में ग्लूटन पाया जाता हो उसको नहीं खाना चाहिए।
 
इसके लक्षण अधिक होने पर मरीज को स्टीरॉयड दिए जाते हैं जो लक्षणों को कम कर देते हैं।
 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) किसको होने की संभावना अधिक होती है

1) अगर घर में किसी को है

2) गोरे लोगों को

3) टाईप-1 डाइबिटीज होने पर

4) एडिशन डिजीज होने पर

5) आर्थराइटिस होने पर

6) महिला होने पर

7) डाउन सिंड्रोम होने पर

8) ऐसे बच्चों को सीलिएक रोग होने की संभावना अधिक होती है जिनको 4 महीने के पहले ही ग्लूटेन युक्त भोजन दिया जाने लगता है
 

किस प्रकार के भोजन में ग्लूटन पाया जाता है

गेहूं, आटा, मैदा, जौ, राई, दलिया, नूडल्स, पास्ता, बीयर, केक, सॉस, ब्रेड, अनाज इत्यादि।
 

ग्लूटन फ्री भोजन कौन कौन से हैं

फल, सब्जियां, दूध, दूध से बने पदार्थ, बीन्स, नट्स, चावल, कॉर्न, सोया, आलू, चिया, मछली, मांस, अंडा ईत्यादि।
 

सीलिएक रोग (Celiac Disease) का ईलाज ना करवाने पर क्या दिक्कत हो सकती है

कुपोषण

कमजोर हड्डियां

बांझपन या बार बार गर्भपात होना

कैंसर

नर्वस सिस्टम संबंधी रोग

लैक्टोज़ के प्रति संवेदनशीलता
 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर