Conjunctivitis Meaning in Hindi - कंजक्टिवाइटिस का मतलब होता है हमारी आंख की कंजक्टिवा में इंफ्लेमेशन होना।
कंजक्टिवा हमारी आंख के सफेद भाग के ऊपर और पलक के अंदर एक बहुत ही पतली परत होती है। कंजक्टिवाइटिस को पिंक आई भी कहते हैं।
कंजक्टिवाइटिस में आंख बहुत लाल हो जाती है और यह बहुत ही संक्रामक होता है और छूने से फैलती है।
कंजक्टिवाइटिस बहुत ही कम मामलों में यह गम्भीर रूप में आती है।
कंजक्टिवाइटिस होने का कारण - Reason for Conjunctivitis in Hindi
1) वायरल या बैक्टिरियल इन्फेक्शन
2) केमिकल एलर्जी
3) आंखों में किसी बाहरी कण का घुस जाना
4) धूल और धुएं के कारण
5) स्वीमिंग पूल में नहाने के कारण
6) कॉन्टेक्ट लेंस के सही इस्तेमाल ना करने के कारण
7) बहुत ही कम मामलों में Gonorrhea इंफेक्शन के करण
8) छोटे बच्चों में आंसू की ग्रंथि में ब्लॉकेज के कारण
कंजक्टिवाइटिस के लक्षण - Symptoms of Conjunctivitis in Hindi
1) आंखो का लाल अथवा गुलाबी हो जाना
2) सुबह उठने पर आंखों में सफेद कीचड़ सा जम जाना
3) आंखों में खुजली होना
4) अधिक आंसू बहना
5) आंखें गड़ने जैसा महसूस होना, किरकिरा सा लगना
6) रोशनी की तरफ देखने का मन ना करना
7) धुंधला दिखाई देना
8) आंखों में दर्द
कंजक्टिवाइटिस का ईलाज - Treatment of Conjunctivitis in Hindi
कंजक्टिवाइटिस अधिकतर मामलों में वायरल इंफेक्शन के कारण होती है इसलिए इसमें किसी एंटीबायोटिक ड्रॉप्स डालने का कोई फायदा नहीं होता है। यह अपने आप 2 हफ्तों में ठीक हो जाती है।
अगर कंजक्टिवाइटिस किसी एलर्जी के कारण हुआ है तो डॉक्टर आपको एंटी एलर्जिक दवाएं या ड्रॉप देगा।
मरीज को अपनी आंखों को साफ हाथ और साफ पानी के दिन में कई बार धोना चाहिए।
अगर आंख धोने में समस्या हो रही हो तो साफ गीले कपड़े से आंखो को कई बार अच्छी तरह पोंछे।
आंखों में गर्म पानी की पट्टी रखने से भी काफी आराम मिलेगा।
आंखों में दिन में तीन बार लुब्रीकेंट ड्रॉप डालें इससे भी बहुत आराम मिलता है।
कई बार डॉक्टर स्टेरोइड्स ड्रॉप्स भी लिखते हैं जो लक्षणों में आराम पहुंचाते हैं।
कंजक्टिवाइटिस में क्या सावधानी बरतें - Precaution in Conjunctivitis in Hindi
1) अपनी आंखों को बार बार ना छुएं
2) हाथों को दिन में कई बार अच्छे से साफ करें
3) आंखो को साफ कपड़े से और हाथ धोकर ही साफ करें
4) अपना कोई भी समान किसी से साझा ना करें अन्यथा सामने वाले को भी कंजक्टिवाइटिस हो जाएगा
5) तकिए का कवर बदलते रहें या उन्हें अच्छी तरह धोएं
6) इंफेक्शन के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग ना करें
7) किसी भी अन्य असुविधा होने पर आंख के डॉक्टर से संपर्क करें
👇👇👇
Tags:
बीमारी