मलेरिया के लक्षण क्या हैं और मलेरिया के लिए कौन सा टेस्ट करवाया जाता है | PS for MP Test in Hindi

malaria test, diagnosis of malaria, malaria antigen test

 

MP Test in Hindi - मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है और यह प्लास्मोडियम (Plasmodium) नामक परजीवी (Parasites) के कारण फैलती है। 

मलेरिया मादा एनोफिलिस (Anopheles) मच्छर के काटने से फैलता है। 

मादा एनोफिलिस मच्छर प्लास्मोडियम नामक परजीवी के वाहक होते हैं और जब यह मच्छर किसी इन्सान को काटता है तो यह परजीवी मनुष्य के ब्लड में आ जाता है। 

जहां यह हमारे लिवर में जाकर बैठ जाता है और कई दिनों तक लिवर में पड़ा रहकर खुद को मजबूत बना लेता है। 

इसके बाद यह लिवर से निकलकर हमारे ब्लड में आ जाता है और रेड ब्लड सेल्स को संक्रमित कर देता है। 

RBC को संक्रमित करने के 72 घण्टे के अंदर यह परजीवी RBC के अंदर अपनी जनसंख्या को बढ़ाने लगता है जिससे की RBC फट कर खत्म हो जाती हैं। 

इस तरह यह हमारे शरीर की RBC को नष्ट करने लगता है। 

मलेरिया के परजीवी चार प्रकार के होते हैं जिनमें से P.falciparum सबसे खतरनाक माना जाता है और सबसे अधिक मृत्यु इसी परजीवी के कारण होती है।

अगर मरीज को मलेरिया का संक्रमण है और किसी मच्छर ने मरीज को काटने के बाद आपको भी काट दिया तो आपको भी मलेरिया हो जाएगा। 
 
मलेरिया मां से उसके गर्भ में पल रहे शिशु को भी संक्रमित कर सकता है। 
 
मलेरिया ब्लड ट्रांसफ्यूजन से, ऑर्गन ट्रांसप्लांट से या किसी संक्रमित मरीज की सुई से भी हो सकता है। 
 
मलेरिया इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी संक्रमित करता है। पूरे विश्व में अब तक सबसे अधिक मौतें मलेरिया के कारण ही हुई हैं। 
 
पूरे विश्व में अब तक सैकड़ों मिलियन लोग मलेरिया के कारण मारे जा चुके हैं। पूरे विश्व में हर साल लगभग 4 लाख लोग मलेरिया के कारण मरते हैं। 
 

मलेरिया के लक्षण क्या हैं - Symptoms of Positive MP Test in Hindi

मलेरिया के लक्षण इन्सान को संक्रमित होने के 10 दिन बाद से लेकर 1 महीने के अंदर तक दिखाई देने लगते हैं। 
 
कई बार तो मलेरिया के लक्षण संक्रमित होने के साल भर बाद दिखाई देना शुरु करते हैं। मलेरिया के लक्षण हैं

1) तेज बुखार

2) ठंड लगना

3) कंपकपी लगना

4) पसीना आना

5) सर दर्द और मांशपेशियों में दर्द होना

6) थकान लगना

7) सीने में दर्द होना और खांसी आना

8) डायरिया होना और साथ में उल्टी होना

9) पेट में दर्द होना

10) मल में खून आना

11) एनीमिया हो जाना

12) कोमा में चले जाना

13) झटके आना या दौरे पड़ना
 

मलेरिया की जांच - Name of MP Test in Hindi

मलेरिया की जांच दो तरीके से की जाती है एक स्लाईड के द्वारा और एक किट के द्वारा
 
जो टेस्ट स्लाईड के द्वारा किया जाता है उसे MP Peripheral Smear टेस्ट कहते हैं (PS for MP Test) और यह टेस्ट अपेक्षाकृत सस्ता होता है। 
 
इस टेस्ट में ब्लड को कांच की स्लाईड में लेकर माइक्रोस्कोप से देखा जाता है। 
 
मलेरिया के परजीवी दिखाई देने पर यह माना जाता है की मरीज मलेरिया से संक्रमित है।
 
मलेरिया का दूसरा टेस्ट किट से किया जाता है और यह बहुत ही आसान होता है। 
 
इसमें मरीज के ब्लड की दो बूंद किट में डाली जाती है और फिर रिजल्ट देखा जाता है। यह टेस्ट 10 मिनट्स के अंदर हो जाता है।
 

मलेरिया का ईलाज ना करवाने पर क्या दिक्कतें हो सकती हैं - Complications Due to Positive MP Test in Hindi

मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है और इसका ईलाज बहुत जरुरी है। इसका ईलाज ना करवाने पर निम्न दिक्कतें हो सकती हैं

1) दिमाग में सूजन

2) फेफड़ों में पानी भर जाना

3) किडनी, स्प्लीन और लिवर का फेल हो जाना

4) एनीमिया हो जाना

5) ब्लड शुगर बहुत कम हो जाना

मलेरिया का ईलाज - Treatment of Positive MP Test in Hindi

सबसे अच्छी बात ये है की मलेरिया का ईलाज बहुत ही आसानी से उपलब्ध है। 
 
अगर किसी को मलेरिया के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखवा कर मलेरिया की जांच करवाएं और मलेरिया पॉजिटिव आने पर इसका ईलाज शुरू करें। 
 
मलेरिया के ईलाज में एंटीमेलेरियल दवाईयां चलती हैं जो बहुत ही प्रभावी होती हैं जैसे

1) आर्टमेथर और आर्टेसुनेट (Artemether & Artesunate)

2) Atovaquone

3) Choloroquine

4) Mefloquine

5) Quinine

मलेरिया टेस्ट की कीमत - Price of MP Test in Hindi

मलेरिया Peripheral Smear की कीमत 200 रुपए होती है जबकि मलेरिया किट से टेस्ट की कीमत 400 रुपए होती है। हर लैब और शहर में यह कीमत अलग अलग हो सकती है।
 
 

👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर