हेपेटाइटिस ए कैसे होता है और कितने दिनों में ठीक होता है | Hepatitis A in Hindi

 
hepatitis a, hepatitis a symptoms

What is Hepatitis A in Hindi - हेपेटाइटिस A लिवर में होने वाली एक संक्रामक बीमारी है जो हिपेटोवायरस-A (HAV) के कारण फैलती है। 
 
हेपेटाइटिस A से हर साल पूरे विश्व में 15 लाख लोग संक्रमित होते हैं। यह एक तरह का वायरल हेपेटाइटिस होता है। 
 
हेपेटाइटिस A मल से फैलती है, जब किसी हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज का मल दूषित खाने या पानी की वजह से हमारे शरीर में पहुंच जाता है तो हमें हेपेटाइटिस A हो जाता है। 
 
हेपेटाइटिस A इतना खतरनाक नहीं होता लेकिन इसके लक्षण कई महीनों तक मरीज को परेशान कर सकते हैं। 
 
अधिकतर मामलों में हेपेटाइटिस A अपने आप ठीक हो जाता है और इसके ईलाज की जरूरत नहीं पड़ती है।
 

हेपेटाइटिस A के लक्षण - Hepatitis A Symptoms in Hindi

1) पीलिया

2) पेट में दर्द

3) भूख ना लगना

4) गाढ़े रंग की पेशाब

5) उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना

6) शरीर में खुजली होना

7) जोड़ों में दर्द

8) चॉक के रंग का स्टूल होना

9) बुखार और थकान

10) डायरिया होना

हेपेटाइटिस A कई बार बिना लक्षणों के भी होता है और आपको ऊपर दिए गए कोई भी लक्षण महसूस नहीं होते हैं। 
 
कई बार ये लक्षण अपने आप चले जाते हैं और फिर आ जाते हैं। इन्फेक्शन होने के 2 हफ्ते से लेकर 6 हफ्ते के बाद ही हेपेटाइटिस A के लक्षण दिखाई देना शुरु होते हैं। 
 
यह लक्षण 2 महीने तक के लिए रहते हैं और फिर चले जाते हैं उसके बाद अगर ईलाज ना हो तो वापस 6 महीने बाद लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं।
 

हेपेटाइटिस A होने का कारण - Reason For Hepatitis A in Hindi

हेपेटाइटिस A होने का मुख्य कारण हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज का मल हमारे खाने या पानी में मिल जाए तो होता है। इसके अलावा कुछ अन्य कारण हैं जैसे 

1) हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज के साथ सेक्स करना

2) हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज के बॉडी फ्लूइड को छूना

3) गंदा पानी पीने से

4) दूषित शेलफीश खाने से

5) हेपेटाइटिस A से संक्रमित बर्फ खाना, जैसे रोड के किनारे बर्फ से संबंधित चीजें खाना जो साफ ना हो

6) हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज द्वारा बनाए गए दूषित भोजन को खाना

7) हेपेटाइटिस A से संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल की गई सुई, रेजर, नेल कटर या तौलिया इस्तेमाल करना

8) पुरुषों का पुरुषों के साथ सेक्स से भी हेपेटाइटिस A फैलता है

इन सबके अलावा बहुत अधिक शराब के सेवन से भी हेपेटाइटिस A होता है लेकिन इसके मामले बहुत कम होते हैं।
 

हेपेटाइटिस A से कैसे बचें - Prevention From Hepatitis A in Hindi

1) कुछ भी खाने से पहले हाथ अच्छे से धुले

2) स्ट्रीट फूड खाने से परहेज करें, किसी साफ सुथरे होटल या रेस्टोरेंट में ही कुछ खाएं 

3) दूषित खाना या पानी ना पिएं

4) जो लोग सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं उनके साथ कुछ भी ना खाएं

5) हेपेटाइटिस A की वैक्सीन जरूर लगवाएं
 

हेपेटाइटिस A की जांच - HAV Test in Hindi

हेपेटाइटिस A की जांच खून से होती है और इसके लिए HAV IgM और HAV IgG करवाया जाता है। 

HAV IgM पॉजिटिव

HAV IgM पॉजिटिव आने का मतलब है की आपको हेपेटाइटिस A का संक्रमण है और पिछले 6 महीने के अंदर ही आपको हेपेटाइटिस A का संक्रमण हुआ है। 

HAV IgG पॉजिटिव

HAV IgG पॉजिटिव आना यह दर्शाता है की आपके शरीर में यह इन्फेक्शन कई सालों से है और आपके शरीर ने इसके विरूद्ध इम्युनिटी बना ली है। 
 
अगर आपका हेपेटाइटिस A का टेस्ट पॉजिटिव आता है लेकिन IgM पॉजिटिव नही आता है तो इसका मतलब है की आपको इन्फेक्शन हुआ था जो ठीक हो गया है या आपके वैक्सीन लगी है।
 

हेपटाइटिस A की जॉच की कीमत - HAV Test Cost in Hindi

हेपटाइटिस A की जांच करीब 1800 रुपए में होती है। प्रत्येक शहर में और लैब में इसकी कीमत थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है।
 

हेपटाइटिस A का ईलाज - Hepatitis A Treatment in Hindi

हेपटाइटिस A अधिकतर मामलों में खुद की ठीक हो जाता है। डॉक्टर इसके लक्षणों के आधार पर मरीज को दवाई देते हैं। 
 
इसके अलावा कुछ अन्य बातें भी ध्यान में रखनी होती हैं जैसे

1) खूब आराम करें
 
2) लिक्विड डाइट अधिक लें
 
3) पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लें
 
4) शराब का सेवन ना करें
 

हेपेटाइटिस A की वैक्सीन - Vaccine of Hepatitis A in Hindi

हेपेटाइटिस A की वैक्सीन आपको 95% तक और लगभग 25 सालों तक हेपेटाइटिस A से बचाएगी। 
 
हेपेटाइटिस A की दो डोज लगती है अगर एक वैक्सीन आज लगी है तो दूसरी 6 महीने बाद लगेगी। 
 
हेपेटाइटिस A की वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपए के करीब होती है।

हेपेटाइटिस ए में क्या खाना चाहिए - What to Eat in Hepatitis A in Hindi

हेपेटाइटिस ए होने पर आप सभी चीजें खा सकते हैं। 
 
लिक्विड डाइट अधिक लें जैसे घर पर बना हुआ सूप, दलिया, सफाई से निकाला हुआ जूस, नारियल पानी, दाल का पानी, सब्जियों का सूप ईत्यादि। 
 
पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें। किसी भी प्रकार के जंक और प्रोसेस्ड फूड से बचें। चाय, काफी, कोल्ड ड्रिंक्स, बर्गर, नूडल्स और पिज्जा ईत्यादि मत खाएं। 
 
बाहर की तली भूनी या अधिक मैदा और फैट वाली कोई भी चीज मत खाएं।


👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर