Aceclofenac Tablet Uses in Hindi - एसिक्लोफेनाक एक दर्द निवारक नॉन स्टेरीडॉल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) होती है।
एसिक्लोफेनाक का इस्तेमाल दर्द और इंफ्लेमेशन को कम करने के लिए किया जाता है।
एसिक्लोफेनक साइक्लो ऑक्सीजेनेस (Cox) एंजाइम को ब्लॉक कर देती है जिसकी वजह से प्रोस्टाग्लैंडिंस (Prostaglandins) कम बन पाता है और हमें दर्द और इन्फ्लेमेशन नहीं महसूस होता है।
प्रोस्टाग्लैंडिंस एक इन्फ्लेमेटरी मीडिएटर होता है जो दर्द, सूजन, फीवर और इंफ्लेमेशन करता है।
एसिक्लोफेनक एक एंटी इन्फ्लेमेटरी (जलन या सूजन कम करने वाली), एनाल्जेसिक (दर्द कम करने वाली), एंटीपायरेटिक (बुखार कम करने वाली) दवाई होती है।
एसिक्लोफेनाक की डोज - Dose of Aceclofenac Tablet in Hindi
एसिक्लोफेनाक एक दिन में 200 mg से अधिक नहीं लेनी चाहिए।
आप इसे 100 mg के दो डोज में ले सकते हैं। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को एसिक्लोफेनाक नहीं देनी चाहिए।
एसिक्लोफेनाक किस बीमारी में दी जाती है - Aceclofenac Tablet Uses in Hindi
एसिक्लोफेनाक एक दर्द निवारक दवा है और इसे शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर दिया जाता है।
एसिक्लोफेनाक कैसे ली जानी चाहिए - How to Take Aceclofenac Tablet in Hindi
एसिक्लोफेनाक आप कभी भी दर्द होने पर ले सकते हैं।
लेकिन एसिक्लोफेनाक कभी भी खाली पेट ना लें, कुछ खाने के बाद ही एसिक्लोफेनाक लें।
खाली पेट खाने से पेट में दर्द, अपच, जलन और अल्सर भी हो सकते हैं।
एसलोफेनक के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Aceclofenac Tablet in Hindi
1) सामान्य साईड इफैक्ट्स
एसिडिटी, पेट में दर्द, सीने में जलन, उल्टी जैसा महसूस करना, डायरिया होना, चक्कर आना
2) असामान्य साईड इफेक्ट्स
सांस
लेने में दिक्कत, हार्ट बीट बढ़ जाना, गम्भीर एलर्जी, सूजन, काला मल,
घबराहट होना ऐसे लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर को संपर्क करें।
एसिक्लोफेनाक किसको नहीं लेनी चाहिए - Who Should not Take Aceclofenac Tablet in Hindi
1) किडनी के मरीजों को
2) गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को
3) मरीज जिनको क्रोहंस डिजीज हो
4) जिनको ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो
5) जिनको अल्सर की समस्या हो
6) लिवर के मरीजों को
7) हार्ट के मरीजों को
8) अस्थमा के मरीजों को
एसलोफेनक की फार्माकोलॉजी - Pharmacology of Aceclofenac Tablet in Hindi
एसलोफेनक बहुत तेजी से और पूरी तरह से हमारे पेट में अवशोषित हो जाती है और यह इसी फॉर्म में ही शरीर में पहुंचती है।
डेढ़ से 3 घण्टे में यह दवाई हमारे ब्लड में अपनी उच्चतम संद्राता पर पहुंच जाती है।
एसलोफेनक का 80% भाग पेशाब के
रास्ते निकल जाता है और 20% भाग मल के रास्ते निकलता है।
एसिक्लोफेनाक का अन्य दवाइयों के साथ इंटरैक्शन - Interaction With Other Drugs of Acelofenac in Hindi
एसिक्लोफेनाक को कुछ दवाइयों के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यदि इस्तेमाल करना पड़े तो डॉक्टर की सलाह से ही इस्तेमाल करें जैसे
Pain killers (aspirin, ibuprofen, naproxen, celecoxib, etoricoxib),
Anti-depressants (citalopram, escitalopram, fluoxetine, fluvoxamine, paroxetine, sertraline, lithium),
Cardiac glycoside (digoxin),
Anti-hypertensives (enalapril, lisinopril, losartan, candesartan, hydralazine, methyldopa, clonidine, moxonidine, propranolol),
Antibiotics (ciprofloxacin, ofloxacin, levofloxacin moxifloxacin),
Diuretics (furosemide, amiloride hydrochloride),
Blood thinners (warfarin, heparin, clopidogrel),
Anti-rheumatoid (methotrexate),
Steroids (mifepristone),
Glucocorticoids (hydrocortisone, prednisolone),
Immunosuppressants (ciclosporin, tacrolimus),
Anti-HIV (zidovudine),
Anti-diabetic (glibenclamide, gliclazide, tolbutamide).
👇👇👇