सर्दी जुकाम बुखार में कौन सी दवा लेनी चाहिए | Bukhar Sardi Jukam Ki Dawai

bukhar ki dava, bukhar ki dawa, sardi bukhar ki dava

 
Sardi Jukam Ki Dawai - बुखार, सर्दी और जुकाम ऐसी बीमारी है जिससे प्रत्येक इंसान साल में दो बार पीड़ित हो ही जाता है। 
 
सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर इसके लक्षण कम से कम 10 दिन तो रहते ही हैं और साथ में काफी परेशान भी करते हैं। 
 
सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर पर हम अपने काम ढंग से नहीं कर पाते और शारीरिक रूप से काफी परेशान भी हो जाते हैं। 
 
आईए जानते हैं की बुखार, सर्दी और जुकाम को एलोपैथिक दवा से कैसे ठीक करें
 

सर्दी जुकाम के लक्षण - Sardi Jukam Ke Lakshan

1) बुखार आना

2) खांसी आना

3) गले में खराश होना

4) नाक बहना

5) गला बैठना

6) सिर दर्द करना

7) बदन दर्द करना

8) छींके आना

9) सीने में जकड़न होना

10) बलगम आना
 

सर्दी जुकाम में दवाई - Sardi Jukam Ki Dawai

सर्दी जुकाम में दवाई देने से पहले लक्षणों को अच्छी तरह देख लें और उसी अनुसार दवाई दें जैसे 
 
1) जुकाम होने पर 

Levocetirizine Dihydrochloride (5 mg) और Montelukast (10 mg) का कॉम्बिनेशन दें। यह दवाई सिर्फ रात में सोने से पहले एक बार दें इसकी डोज OD यानी की एक बार होती है। 
 
2) जुकाम के साथ बुखार होने पर 

अगर जुकाम के साथ में बुखार भी हो तो पैरासिटामोल 500 Mg सुबह शाम दें और ज्यादा बुखार होने पर सुबह, दोपहर और शाम को 500 mg की पैरासिटामोल दें।
 
3) जुकाम बुखार के साथ सूखी खांसी होने पर 

अगर जुकाम, बुखार के साथ खांसी भी आ रही हो तो कफ सिरप दे जिसमें निम्न कॉम्बिनेशन हो

Dextromethorphan Hydrobromide (सूखी खांसी को कम करता है)

Chlorpheniramine Maleate (एलर्जिक लक्षणों को कम करता है)

Guaiphenesin (बलगम को निकालने में सहायता करता है)

Ammonium Chloride (बलगम को गले या सांस लेने के रास्ते में चिपकने से रोकता है)
 
4) जुकाम बुखार के साथ बलगम वाली खांसी होने पर 
 
अगर खांसी के साथ बलगम भी आ रहा हो और जकड़न हो तो निम्न कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप दें

Terbutaline Sulphate (फेफड़ों की नसों को फैला देता है जिससे इसमें भरा हुआ बलगम या इरिटेंट आसानी से निकल जाते हैं, यह Bronchodilator होता है)

Bromhexime Hydrochloride ( बलगम को पतला करके फेफड़ों से निकालने में सहायता करता है)

Guaiphenesin (बलगम को निकालने में सहायता करता है)

Menthol (गले को आराम पहुंचाता है)
 
यह दोनों कफ सिरप किसी भी मेडिकल स्टोर में बहुत ही आसानी से और बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल जाते हैं। इन कफ सिरप को दिन में तीन बार 5 mL लेना चाहिए।
 
ऊपर लिखी हुई एलोपैथिक दवाई लेने से आपको सर्दी, बुखार और खांसी में आराम मिल जायेगा और आप जल्द ठीक हो जायेंगे।
 

क्या जुकाम में एंटीबायोटिक देनी चाहिए - Jukam Ki Antibiotic Tablet

सर्दी जुकाम वायरस के कारण फैलने वाला रोग है इसलिए इसमें एंटीबायोटिक कोई फायदा नहीं करतीं। 
 
फालतू में एंटीबायोटिक नहीं खानी चाहिए अन्यथा आपका शरीर एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट हो जाएगा और भविष्य में जब कभी आपको एंटीबायोटिक की जरूरत होगी तब आपको कोई भी एंटीबायोटिक असर नहीं करेगी।
 

सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय - Jukam Ka Gharelu Ilaaj

1) सर्दी जुकाम होने पर आप गुनगुना पानी पिएं जल्द आराम मिलेगा

2) शहद और काली मिर्च को दिन में तीन बार चाटे

3) अदरक वाली चाय दिन में 3 से 4 बार लें

4) पानी खूब पिए लेकिन ठंडा पानी बिलकुल ना लें

5) घर में बना हुआ गर्म सूप भी सर्दी जुकाम और बुखार में बहुत फायदा करता है

6) पौष्टिक आहार लें और विटामिन C की टेबलेट लें 



👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर