Cefixime Tablet Uses in Hindi - सेफिक्सिम (Cefixime) भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एंटीबायोटिक है।
सेफिक्सिम (Cefixime) तीसरी जेनरेशन की सेफलोसपोरिन (Cephalosporin) ग्रुप की एंटीबायोटिक है।
यह ग्राम पॉजिटिव तथा ग्राम निगेटिव दोनों तरह के बैक्टीरिया पर बहुत अच्छी तरह काम करती है।
सेफिक्सिम (Cefixime) लगभग सभी प्रकार के बैक्टिरियल इन्फेक्शन में बहुत प्रभावी है।
सेफिक्सिम किन बीमारियों में दी जाती है - Cefixime Tablet Uses in Hindi
सेफिक्सिम (Cefixime) सभी बैक्टिरियल इंफेक्शन में काम करती है।
लेकिन कुछ प्रकार के इंफेक्शन में यह सबसे अधिक दी जाती है जेसे
1) मूत्रमार्ग में संक्रमण (UTI)
2) कान बहना या कान में इंफेक्शन (Otitis Media)
3) गले का इन्फेक्शन (Tonsillitis, Pharyngitis)
4) फेफड़ों का इन्फेक्शन (Bronchitis)
5) निमोनिया
6) टायफायड
7) गोनोरिया (Gonorrhea)
8) त्वचा में होने वाला कोई भी बैक्टिरियल इन्फेक्शन
9) साइनसाईटिस (Sinusitis)
10) अन्य प्रकार के बैक्टिरियल इंफेक्शन
सेफिक्सिम किस तरह काम करती है - Mode of Action of Cefixime Tablet in Hindi
सेफिक्सिम (Cefixime) बैक्टीरिया के सेल वॉल में होने वाले प्रोटीन के संश्लेषण को रोक देती है जिसके कारण बैक्टीरिया का सेल वॉल नष्ट हो जाता है और बैक्टीरिया खत्म हो जाता है।
सिफिक्जिम (Cefixime) का 50% ही हमारे शरीर में अवशोषित होता है।
खाने के साथ लेने या खाली पेट लेने से इसके प्रभाव में कोई अंतर नहीं पड़ता।
इसकी अवशोषित मात्रा का 50% 24 घण्टे के अंदर पेशाब के रास्ते निकल जाता है।
सिफिक्सीम की डोज - Dosage of Cefixime Tablet in Hindi
सिफिक्सीम (Cefixime) व्यस्कों में 200 mg सुबह शाम दी जाती है।
6 महीने से 12 साल तक के बच्चों में सिफिक्सीम वजन के अनुसार दी जाती है।
इसकी डोज 8 mg प्रति किलोग्राम प्रति दिन होती है। इसको हम 4 mg प्रति किलोग्राम दिन में दो बार भी दे सकते हैं।
गर्भवती महिलाओं में भी सिफिक्सीम पूरी तरह सुरक्षित है।
सिफिक्सीम के साईड इफैक्ट्स - Side Effects of Cefixime Tablet in Hindi
सिफिक्सीम (Cefixime) अधिकतर मामलों में कोई साईड इफैक्ट्स नहीं करती है। कुछ मरीजों में डायरिया हो सकता है।
इसके अलावा कुछ अन्य गम्भीर साईड इफैक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे
1) पेट में दर्द
2) काला मल होना
3) मसूड़ों से खून आना
4) पेशाब में खून आना
5) चक्कर आना
6) खांसी आना
7) उल्टी होना या उल्टी जैसा महसूस होना
8) सिर दर्द और बुखार होना
9) मांशपेशियों में दर्द
10) हृदय की धड़कन तेज हो जाना
11) सीने में जलन
Cefixime का अन्य दवाओं के साथ इंटरेक्शन - Interaction of Cefixime Tablet in Hindi
Cefixime बहुत ही सुरक्षित दवाई है और इसकी अधिकतर मामलों में किसी अन्य दवाओं के साथ कोई गम्भीर परिणाम देने वाले इंटरेक्शन नहीं होते हैं।
लेकिन Cefixime को शराब और तंबाकू के साथ ना लें अन्यथा इसके साईड इफैक्ट्स हो सकते हैं।
कुछ दवाओं के साथ इसके इंटरएक्शन होते हैं जैसे Cholera Vaccine, Desogestrel, Dienogest, Drospirenone,
Estradiol, Ethinyl, Estradiol, Ethynodiol, Gestodene, Levonorgestrel,
Mestranol, Nomegestrol, Norethindrone, Norgestimate, Norgrel, Warfarin
किडनी के मरीजों में डोज
अगर मरीज का क्रिएटिनिन क्लियरेंस 60 से ऊपर है तो कोई डोज बदलने की जरूरत नहीं है।
अगर मरीज का क्रिएटिनिन क्लियरेंस 21 से 60 के बीच में है तो 260 mg/Day डोज दी जानी चाहिए
अगर मरीज का क्रिएटिनिन क्लियरेंस 20 से कम है तो 200 mg/Day डोज दी जानी चाहिए।
👇👇👇
Tags:
दवाई