मेफ्टाल स्पास टेबलेट किस लिए दी जाती है | Meftal Spas Tablet Uses in Hindi

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi

 

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi - मेफ्टाल स्पास दो दवाईयों का एक कॉम्बिनेशन है जो की पेट में दर्द, पेट में ऐंठन, पीरियड्स का दर्द और पेट में मरोड़ होने पर दी जाती है। 

मेफ्टाल स्पास कुछ खाने के बाद ही खानी चाहिए।

 

मेफ्टाल स्पास में कौन कौन सी दवाईयां होती हैं - Drug Combination in Meftal Spas Tablet in Hindi

मेफ्टाल स्पास में दो मॉलिक्यूल्स होते हैं डिसाइक्लोमीन (Dicyclomine-10 mg) और मेफेनामिक एसिड (Mefenamic Acid-250 mg)
 

डिसाइक्लोमीन - Dicyclomine 

डिसाइक्लोमीन एक एंटीकोलिनर्जिक (Anticholinergic) दवाई है और इसका इस्तेमाल पेट की मांसपेशियों के ऐठन या मरोड़ को कम करने के लिए किया जाता है। 
 
यह हमारे आंतो की स्मूथ मसल्स को रिलैक्स कर देती है और आंतो की चाल को कम कर देती है। 
 
यह हमारे पेट के अंदर एसेटिलकोलिन (Acetylcholine) को ब्लॉक कर देती है।
 

मेफेनेमिक एसिड - Mefenamic Acid

मेफेनेमिक एसिड एक दर्द निवारक दवा है जो NSAID की कैटेगरी में आती है। 
 
यह हमारे शरीर में दर्द, सूजन और बुखार पैदा करने वाले एंजाइम को ब्लॉक कर देती है। 
 
यह दवाई हमारे शरीर में जाकर कॉक्स एंजाइम को ब्लॉक कर देती है जिसके कारण प्रोस्टाग्लैंडीन हार्मोन (Prostaglandins) नहीं बन पाता और मरीज को दर्द का एहसास नहीं होता है।
 

मेफ्टाल स्पास टेबलेट की डोज - Dose of Meftal Spas Tablet in Hindi

मेफ्टाल स्पास दिन में 3 से 4 बार लेना पड़ता है। डॉक्टर इसे दर्द की गंभीरता के अनुसार लिखता है।
 

मेफ्टाल स्पास किस लिए दी जाती है - Meftal Spas Tablet Uses in Hindi

1) पेट में दर्द

2) पेट में ऐंठन या मरोड़

3) पीरियड्स का दर्द

4) आईबीडी (IBD)
 
meftal spas tablet

 
 

मेफ्टाल स्पास का साईड इफैक्ट - Side Effects of Meftal Spas Tablet in Hindi

कुछ मरीजों को मेफ्टाल स्पास का साईड इफैक्ट हो सकता है जैसे

1) मुंह सूखना

2) चक्कर आना

3) नींद आना

4) धुंधला दिखाई देना

5) उल्टी जैसा महसूस होना

6) कमजोरी लगना

7) घबराहट होना
 

क्या मेफ्टाल स्पास किडनी और लिवर के मरीजों में दे सकते हैं - Meftal Spas Tablet For Kidney and Liver Patient in Hindi

मेफ्टाल स्पास को किडनी और लिवर के मरीजों में देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी चाहिए। 
 
किडनी और लिवर के मरीजों को डोज बदलनी पड़ती है।
 

मेफ्टाल स्पास कौन सी कम्पनी बनाती है - Company of Meftal Spas Tablet in Hindi

मेफ्टाल स्पास ब्लू क्रॉस लेबोरेट्रीज बनाती है।
 

मेफ्टाल स्पास कितनी देर में आराम करती है - Interaction Time of Meftal Spas Tablet in Hindi

मेफ्टाल स्पास को अपना असर दिखाने में 2 से 3 घंटे लग जाते है। 
 
अधिकतर मामलों में मरीज को 3 दिन में ही पूरी तरह आराम मिल जाता है।
 
कई मरीजों को 7 दिन भी मेफ्टाल स्पास दिया जाता है। 
 
अगर 7 दिन बाद भी आराम ना मिले तो डॉक्टर दवाई बदलता है या कुछ दवाईयां और जोड़ देता है। 
 
12 साल से कम उम्र के बच्चों को मेफ्टाल स्पास बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं देनी चाहिए।
 

किसको मेफ्टाल स्पास बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं देनी चाहिए - Precaution While Taking Meftal Spas Tablet in Hindi

1) अस्थमा के मरीजों को

2) किडनी के मरीजों को

3) लिवर के मरीजों को

4) ग्लूकोमा के मरीजों को

5) बाईपास सर्जरी कराई हुए मरीजों को

6) गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराती महिलाओं को
 

मेफ्टाल स्पास को कैसे खाना चाहिए - How To Take Meftal Spas Tablet in Hindi

मेफ्टाल स्पास को खाली पेट नहीं खाना चाहिए। कुछ खाने के बाद ही मेफ्टाल स्पास लेना चाहिए। 
 
मेफ्टाल स्पास को चबा कर या पीस कर नहीं खाना चाहिए।
 
 

👇👇👇 

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

फ़ॉलोअर